Shivganga Newsletter Sep'21

Page 1

Newsletter Sep' 21

शुभ दीपावली

चलो जलायें दीप वहाँ, जहाँ अभी भी अंधेरा है ।


इस माह शिवगं गा आश्रम धरमपु री में चार-दिवसीय दो किशोरी सशक्तिकरण वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें कु ल 101 किशोरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त

किशोरी सशक्तिकरण वर्ग

किया। पू र्व में प्राथमिक वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर चु की बालिकाओं के

लिए छः-

जिला चिकित्सालय, महिला पु लिस थाना और कृ षि विज्ञान कें द्र के

'एक्सपोज़र

दिवसीय प्रगत वर्ग का आयोजन हुआ, जिसमें 80 किशोरियाँ पु लिस स्टे शन,

विजिट' में सम्मिलित हुईं । वर्गा र्थियों ने झाबु आ जिला डीएसपी श्री आशीष पटे ल, जिला चिकित्सालय में डॉ जे .पी. ठाकु र, व कृ षि विज्ञान कें द्र में कृ षि वै ज्ञानिक श्री आई. एस. तोमर से विभिन्न विषयों पर जानकारी ली।

इस प्रकार के वर्ग में शामिल होना कई किशोरियों के लिए प्रथम अनु भव होता है । ग्राम-प्रवास व इन वर्गों के माध्यम झाबु आ वनां चल में एक मजबू त महिला ने तृ त्व का विकास हो रहा है ।


शिवगं गा द्वारा यु वाओं को झाबु आं चल की विशे षताओं से परिचय कराने हे तु

झाबुआ दर्शन यात्रा सं गड़ा यात्रा

"झाबु आं चल दर्श न" कार्य क्रम की शु रुवात की गई है । झाबु आ और आलीराजपु र के यु वा अलग-अलग गाँ वों का भ्रमण करते है , हलमा से बने तालाबों का दर्श न

कर, नर्म दा दर्श न कर जल सं वर्ध न करने की प्रे रणा लते है । यु वा गाँ वों में रुककर, सु बह सं गड़ा (प्रभातफे री) निकालते तथा दिनभर घर-घर जाकर, ग्रामवासियों से सम्पर्क कर रात्रि सं गत में आने का 'नोतरा' दे ते है । 50 किलोमीटर के का होता है ।

सितम्बर माह में

भीतर साइकिल से यह कार्य क्रम दो दिन से ले कर सात दिन तक 54 गाँ वों के

105 यु वाओं ने

इस कार्य क्रम के

माध्यम से

मथवाड़, रानी काजल, खाम्बा, भिताड़ा, और बोरवाला गाँ वों का भ्रमण किया।


इं दौर चै प्टर के माध्यम से शिवगं गा द्वारा ब्रिलियं ट कन्वें शन सें टर , इं दौर में 'झाबु आ - कोरोना की सं घर्ष गाथा और आगे की राह' कार्य क्रम आयोजित किया गया। कार्य क्रम के माध्यम से इं दौरवासियों ने एक ऐसे अभियान का साक्षात्कार झाबुआ किया जिसमें झाबु आ के 920 गाँ वों में 1,20,000 परिवारों में 40,000 मे डिकल कोरोना की सं घर्ष किट सही समय पर पहुँ चाये गए और झाबु आ एक बड़ी त्रासदी से बच गया। गाथा कार्य क्रम में शिवगं गा के सं स्थापक व राष्ट्रीय अनु सू चित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री हर्ष चौहान, इं दौर की पू र्व महापौर श्री मालिनी गौड़ व अन्य गणमान्यों ने शिवगं गा के 2020-21 के वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया। श्री राजाराम जी ने इं दौरवासियों के प्रति कोरोना अभियान में आर्थिक सहयोग के लिए आभार प्रकट किया साथ ही यह आह्वान किया हम साथ मिलकर इस अभियान की तरह बड़े सामाजिक बदलाव ला सकते है ।


शिवगं गा ने 18 वर्ष पू र्व वनां चल सशक्तिकरण वर्ग की शु रुआत की। यह वर्ग निरं तर चलता रहा और अब तक झाबु आ-आलीराजपु र के

900 से भी अधिक

गाँ वों से लगभग 15 हजार यु वाओं ने इसके माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है ।

सशक्तिकरण वर्ग

शिवगं गा के

आलीराजपु र के

सशक्तिकरण वर्गों से

प्रशिक्षित यह आयु वर्ग आज झाबु आ-

गाँ वों का सामाजिक ने तृ त्व कर रहे है । हलमा, मातावन जै सी

महान भीली परम्पराओं के

माध्यम से पर्या वरण सं वर्ध न कर रहे है , एक सामाजिक

बदलाव की गहरी नीं व गढ़ रहे है ।

शिवगं गा गु रुकु ल धरमपु री में इन्हीं यु वाओं को के न्द्रित करते हुए इस माह विशे ष दो-दिवसीय यु वा सशक्तिकरण वर्ग का आयोजन हुआ। वर्गा र्थियों ने एक ओर जहाँ अभी तक के

बदलाव पर चर्चा की वहीं झाबु आ और विश्व के

सपनों को साझा किया।

युवा सशक्तिकरण

लिए अपने


गणेशोत्सव

10 दिवसीय गणे श उत्सव सम्पू र्ण झाबु आ में धू मधाम से बनाया गया। शिवगं गा गणे शोत्सव में गाँ व-गाँ व में यु वाओं का जन-जागरण कर उन्हें अपने गाँ व में सभी ग्रामवासियों को सम्मिलित कर गणे शोत्सव का आयोजन करने की प्रे रणा दे ती है । यु वा अपने गाँ व में खे ल,भजन, धर्म सभा, नाटक, जै से कार्य क्रमों का आयोजन करते है जिसमें पू रा गाँ व - हर आयु , वर्ग के लोग शामिल होते है । इन आयोजनों से यु वाओं के ने तृ त्व को गाँ व में स्वीकृ ति मिलती है । गाँ व एक साथ मिलकर काम करने को सं कल्पित होता है । इस जन जागरण हे तु कु ल 16 बै ठकों का आयोजन हुआ जिसमें 400 से अधिक यु वाओं ने प्रशिक्षण लिया। अपने गाँ वों में सामाजिक पूं जी निर्मा ण कर सं वर्ध न से समृ द्धि लाने के सं कल्प के साथ पुरे वनां चल के यु वा अत्यं त उत्साह से 10 दिनों के गणे शोत्सव में शामिल हुए।


सामुदायिक वनाधिकार प्रशिक्षण

सामु दायिक वनाधिकार कार्य क्रम के अं तर्ग त प्रगत प्रशिक्षण वर्ग हे तु शिवगं गा कार्य कर्ता अविनाश मु त्टु र, पू नम साई एवं लालजी भयड़िया का वयं म सं स्था, पालघर 15-दिवसीय प्रशिक्षण हे तु जाना हुआ। पू नम HNLU की छात्रा है एवं शिवगं गा के कार्य क्रम इमे ज vs रियलिटी कार्य क्रम के माध्यम से शिवगं गा से जु ड़ी है । इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य कर्ता ओं को पे सा (PESA) क़ानू न के क्रियान्वयन की बारिकियों को सिखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ महाराष्ट्र के पालघर जिले के डोयापाड़ा और डोईचापाड़ा जै से अने क पे सा (PESA - Panchayat Extension to Scheduled Areas ) ग्राम सभाओं को मान्यता मिलने के बाद जिस प्रकार से इन ग्राम सभाओं ने ग्राम विकास किया है वो इस बात का प्रमाण है कि जब एक सही कानू न सही लोगो तक पहुँ चता है तो परिणाम सराहनीय ही होता है ।

व नी क र ण


झाबुआ प्रवास

श्री गिरीश वाधवा (Civil engineer, LNT) एवं श्रीमती सोनिया वाधवा का शिवगं गा के सर्वां गीण ग्राम विकास के कार्य दे खने समझने के लिए शिवगं गा गु रुकु ल धरमपु री आना हुआ , शिवगं गा कार्य कर्ता श्री नितिन धाकड़ ने शिवगं गा के छ: आयामों जल, जं गल, जमीन, जानवर एवं नव विज्ञान सं वर्ध न के बारे जानकारी दी। इन्होंने शिवगं गा आश्रम का भ्रमण किया एवं शिवगं गा द्वार हो रहे कार्यों को दे खने के लिए गाँ व नवापाड़ा, बोचका, खे ड़ा एवं साड़ भी जाना हुआ। इसी क्रम में श्री मु के श भं डारी, सं स्थापक Electrotherm India Limited, अहमदाबाद एवं श्री श्रीनिवास कु टु म्बले सं स्थापक, Kutumbale Consultants Pvt. Ltd. Indore का भी 1 दिवसीय प्रवास पर झाबु आ आगमन हुआ। इन्होंने शिवगं गा द्वारा हो रहे सर्वं गीण ग्रामीण विकास को दे खा एवं सराहा।

अतिथि आगमन


This Diwali, let's share happiness with the Bhil artisans of Jhabua.

www.jhabuacrafts.com


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.