Shivganga Newsletter Nov 21

Page 1

Newsletter Nov 21

स्वाभिमान जागरण सप्ताह

मानगढ़ धाम दर्शन यात्रा

जनजाति वीरों की बलिदानी भूमि को नमन


भगवान बिरसा मुंडा जयंती - 15 नवम्बर

गोविन्द गुरु मानगढ़ धाम बलिदान दिवस - 17 नवम्बर

स्वाधीनता के यज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे महान वीरो को हम नमन करते है I


जनजातीय गौरव सप्ताह 15 से 21 नवंबर

ऐतिहासिक काल से ही देश की सुरक्षा और समृद्धि में वनवासियों ने अमूल्य योगदान दिए हैं। समय के साथ गोविन्द गुरु, बिरसा मुंडा, टांट्या मामा जैसे महापुरुषों और अनेक महान भीली परम्पराओं को भुला दिया गया। इसके कारण वनवासी समाज को गहरा आघात लगा और देश व समाज उच्च जीवन-मूल्यों को निहित किये हुए वनवासी ज्ञान से वंचित रह गया। शिवगंगा द्वारा 15 से 21 नवंबर तक जनजातीय गौरव सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत 15 नवंबर 2021 को बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई एवं 20-21 नवंबर 2021 स्वाभिमान जागरण यात्रा मानगढ़ धाम का आयोजन किया गया I जनजातीय गौरव सप्ताह के पूर्व 13 विकासखंडों में बैठक कर गाँव गाँव में आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाई गई जिसमें 367 ग्रामवासियों ने भाग लिया I साथ ही 15 नवंबर की शोभायात्रा एवं धर्मसभा की पूर्व तैयारी की गई एवं गाँवों मे संपर्क की योजना बनाई गई ।


जनजातीय गौरव दिवस बिरसा मुंडा जयंती

झाबुआ वनांचल में गाँव-गाँव में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गयी। वनवासी बन्धुओं को देख कर अनुभव हुआ मानो वनवासियों ने आज स्वाभिमान का त्यौहार मनाया हो। पारंपरिक पहनावे में तीरकमान और नृत्य के साथ वनवासी संस्कृ ति में झूमते हुए बच्चे-बूढ़े हर वर्ग-आयु के लोग इस उत्सव में सम्मिलित हुए। शिवगंगा के माध्यम से झाबुआ-आलीराजपुर में 22 स्थानों पर धर्मसभाएँ हुई और शोभा यात्रायें निकाली गयी। इन कार्यक्रमों में 232 गाँवों से लगभग 4000 ग्रामवासी शामिल हुए और भगवान बिरसा के जीवन से स्वाभिमान की प्रेरणा का संदेश गाँव-गाँव पहुँचा। इसी उत्सव के क्रम में गाँव-गाँव में तड़वी-पटेल व प्रबुद्ध संरक्षकों के नेतृत्व में कई कार्यक्रम हुए।


'जनजाति गौरव सप्ताह' के अंतर्गत 20 - 21 नवम्बर को 'मानगढ़ धाम दर्शन यात्रा' का आयोजन हुआ। मानगढ़ धाम वह स्थान है जहाँ गोविन्द गुरु सहित 1500 भीलों ने विदेशी आक्रमण से अपनी धरती को बचाने में स्वाभिमान जागरण यात्रा जान दे दी। 'मानगढ़ धाम दर्शन यात्रा' के माध्यम से झाबुआ वनांचल के मानगढ़ धाम सैकड़ों गाँवों के जन-मानस में स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में गोविन्द गुरु स्थापित हो रहे हैं। जहाँ झाबुआ का वनवासी समाज इस कहानी को जानकर गौरवान्वित हो रहे हैं वहीं अवधारणाओं से आगे बढ़कर शहरी समाज, वनवासी समाज के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा हैं।


मानगढ़ धाम यात्रा प्रथम दिवस

यात्रा के प्रारंभ 20 दिसंबर' को झाबुआ हलमा मैदान से हुआ , जिसमें झाबुआ के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर का सान्निध्य प्राप्त हुआ I यात्रा आरंभ करते हुए 350 मोटर साईकिल के माध्यम से करीब 800 युवाओ ने मानगढ़ धाम की और प्रस्थान किया I झाबुआ सहित, कतवारा, दाहोद, लीमड़ी, झालोद, सुखसार, फतेहपुरा, और डूंगर के स्थानीय निवासियों ने यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। दाहोद के नगरवासियों ने विशेष उत्साह से कार्यक्रम में शामिल हुए और सरदार पटेल चौक (पड़ाव), नगर पालिका, बिरसा मुंडा प्रतिमा, विवेकानंद चौक सहित कई स्थानों पर स्वागत किया। रात्रि में मानगढ़ पहाड़ी पर धर्म सभा का आयोजन हुआI शिवगंगा इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी नगरवासियों का अभिनन्दन करता हैं, निश्चय ही साथ मिलकर काम करने की प्रक्रिया में यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत हैं।

जन संवर्धन


मानगढ़ धाम यात्रा द्वितीय दिवस

मानगढ़ धाम दर्शन यात्रा का दूसरा दिन एक ऐतिहासिक दिन बन गया जब अनेक जनजाति, क्रांतिवीर, बलिदानी, वीरों की भूमि पर शहीद स्मृति स्तंभ के समक्ष सैकड़ों वनवासियों ने इस पुण्यभूमि की गौरव गाथा को गाँव-गाँव घरघर पहुँचाने का संकल्प लिया। शिवगंगा कार्यकर्ता श्री रामसिंह मेधा 'कल्मोड़ा' और श्री राजाराम कटारा के नेतृत्व में 240 गाँवों से आये 860 वनवासियों समवेत स्वर में आह्वान किया की हम अपने स्वाभिमानी वीरों से प्रेरणा लेकर गाँव-गाँव में स्वाभिमान का अलख जगायेंगे। समापन कार्यक्रम में शिवगंगा के संस्थापक व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री हर्ष चौहान और उपस्थित गणमान्य भी इस संकल्प में शामिल हो गए कि देश की रक्षा में हुतात्मा हुए भीलों से सिंचित यह भूमि राष्ट्रीय महत्व का स्थान बने इसके लिए हम सभी मिलकर पुरजोर प्रयास करेंगे।

जन संवर्धन


कार्यक्रम एक झलक.............


रक्तदान, टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड शिविर

झाबुआ शहर स्थित शिवगंगा के रोगी सहायता कें द्र में प्रति माह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस माह 15 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। 25 ग्राम वासियों को हेपेटाइटिस बी के टीके की दूसरी खुराक लगाई गई । आयुष्मान कार्ड स्कीम के अन्तर्गत इस माह 5 ग्रामवासियों के कार्ड बनाये गए। आगामी महीनों में आयुष्मान कार्ड हेतु व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने की योजना हैं। शिवगंगा का रोगी सहायता कें द्र चिकित्सा क्षेत्र और ग्रामवासियों के बीच सेतु बनकर स्वस्थ झाबुआ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका को तैयार हैं। हम सभी साथ मिलकर झाबुआ की कालांतर की पीड़ा को दूर कर सकते हैं।


पेसा कानून प्रशिक्षण

पांचवी अनुसूची क्षेत्र के 4 राज्य, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के 12 सामाजिक कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय पेसा कानून विषय को लेकर अध्ययन एवं प्रशिक्षण, शिवगंगा गुरुकु ल धरमपुरी पर संपन्न हुआ, प्रशिक्षण तीर नामक संस्था के माध्यम से हुआ जिसके मुख्य संस्थापक माननीय श्री मिलिंद जी इसमें उपस्थित रहेI वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय हितरक्षा प्रमुख माननीय श्री गिरीश कु बेर एवं अखिल भारतीय सहहित रक्षा प्रमुख संजय जी कु लकर्णी भी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए I प्रशिक्षण के जमीनी अनुभवों को समझने के लिए इन अतिथियों का राणापुर विकासखंड के कं जावानी गांव एवं रामा विकासखंड के लिमखोदरा गांव में भी जाना हुआ ।

वनीकरण


जैविक खेती प्रशिक्षण

झाबुआ अंचल कृ षक उत्पादक संघ किसानों का ऐसा समूह है जो जमीन माता को जहर मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हैं । पिछले 3 सालों से इस काम को लगातार झाबुआ नेचुरल के माध्यम से किया जा रहा है और अब ये समूह कृ षि उत्पादक कं पनी के रूप में आकार ले रहा हैI इस माह झाबुआंचल कृ षक उत्पादक कं पनी के आगामी कार्यक्रम एवं संचालन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। सदस्यों ने डायरेक्टर के मुख्य उत्तरदायित्व निश्चित किये एवं भविष्य की संम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया । शिवगंगा संस्था के साथ मिल कर कृ षि विज्ञान झाबुआ में छ: गाँव के 13 किसानो ने अश्वगंधा लगाने का प्रशिक्षण लिया एवं उसकी उपयोगिता जानी। संस्था के वरिष्ठ अधिकारिओं ने बाज़ार में अश्वगंधा की मांग और उसे बेचने के लिए सही बाज़ार की भी जानकारी दी ।

जमीन संवर्धन


शिवगं गा झाबुआ का एक प्रकल्प।

स्वस्थ

झाबुआ

रोगी सहायता कें द्र स्वच्छ गाँ व , स्वस्थ परिवार


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.