Shivganga Newsletter Feb'22

Page 1

भगोरिया

नी बधाई से ! Do visit Jhabua between 11-18 March to witness the festival of vibrant and exuberant colours of tribal Jhabua.

Newsletter FEB'22


जमीन संवर्धन को लेकर गाँव-गाँव में जनजागृति बढ़े इस उद्देश्य से शिवगंगा जमीन संवर्धन यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के पूर्व गाँव-गाँव में जनसंपर्क किया गया। 160 कार्यकर्ताओं के द्वारा 53 गाँवों में 6500 परिवारों को निमंत्रण दिया गया। इस यात्रा का उद्देश्य 5000 परिवारों में प्रत्यक्ष रूप से पहुँचकर कर रासायनिक जमीन संवर्धन यात्रा- खादों के दुष्प्रभाव और जमींमाता को जहर मुक्त करने लिए जैविक खेती पूर्व तैयारी बैठक अपनाने के लिए जन जागृति लाना हैं। अपनी जमीं माता के प्रति श्रद्धा भाव झाबुआ के वनवासियों के लिए कोई नई बात नहीं है। लेकिन, नए खादों के प्रभाव से अनभिज्ञ किसानों ने रासायनिक खादों का उपयोग शुरु कर दिया। परन्तु जब शिवगंगा के माध्यम से जैविक खेती का प्रशिक्षण शुरू हुआ, तो जनजागरण बढ़ने लगा। 5 सालों में ही परिणाम यह है कि जहर मुक्त जमीं माता, एक जन-आंदोलन का रूप लेने लगा है।

जमीन संवर्धन


जमीन संवर्धन यात्रा

यात्रा 04 फरवरी को जूनापानी से शुरू होकर झिरी, साढ़, खेड़ा, धावड़ी पाड़ा, बावड़ी, घटिया, अमालिया फलिया, सजवानी, खंड्याखाल, लिमखोदरा सहित 46 गाँवों से होते हुए नवापाड़ा (रोटला) में 08 फरवरी को खत्म हुई। यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न गाँवों में धर्म सभा का आयोजन हुआ, ग्रामवासियों ने प्रदर्शनी के माध्यम रासायनिक खादों से पत्थर होती जमीन, अच्छे जमीन के सहायक कीड़ों के खत्म हो जाने और स्वास्थ्य पर भयंकर परिणाम जैसे दुष्प्रभावों को समझा। बच्चों से लेकर वयस्कों ने उत्सुकतापूर्वक प्रदर्शनी को देखा व समझा कि किस प्रकार जैविक कृ षि को गाँव में कर सकते हैं। ग्रामवासियों ने इस बात को भी समझा कि के वल कृ षि कर लेना भर पर्याप्त नहीं है बल्कि हमें गाँवों में उद्यमिता विकास कर Food-processing भी करना चाहिए। 4 दिवसीय इस यात्रा में 46 गाँवों से 4200 ग्रामवासी सम्मिलित हुए एवं उन्होंने जैविक खेती को अपनाकर, अपनी जमीं माता को जहरमुक्त करने का संकल्प लिया।

जमीन संवर्धन


कार्यक्रम एक झलक.............


जमीन संवर्धन बैठक एवं प्रशिक्षण

जमीन संवर्धन यात्रा के पश्चात् शिवगंगा गुरुकु ल धरमपुरी में एक दिवसीय जमीन संवर्धन बैठक का आयोजन हुआ, इसमें जैविक खेती कर जमीन संवर्धन में रुचिकर 30 किसान भाई सम्मिलित हुएI बैठक में शिवगंगा कार्यकर्ता श्री विजेंद्र अमलियार ने ग्रीष्म ऋतु मे लगने वाली फसलों पर चर्चा की एवं किसानो से मिल कर सब्जियों का चयन कर लगाने का निर्णय लिया। इसी क्रम में ग्राम जुनापानी, रजला एवं गुलाबपुरा में जमीन संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 27 किसानों ने जैविक खेती प्रशिक्षण प्राप्त किया I शिवगंगा कार्यकर्ता श्री दिनेश परमार ने जैविक खेती के विषय पर चर्चा की, मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाने हेतु विभिन्न जैविक तकनीकों के बारे में बताया एवं जीवमृत बनाने की पूरी विधि को समझायाI

जमीन संवर्धन


23 फरवरी शिवगंगा गुरुकु ल के लिए एक अति विशिष्ट दिन रहा। मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल धरमपुरी स्थित शिवगंगा गुरुकु ल पधारें और साथ ही छागोला गाँव में शिवगंगा के माध्यम से 'हलमा' कर जनभागीदारी से बने तालाब को देखा। महामहिम शिवगंगा के अध्यक्ष पद्मश्री महेश शर्मा के साथ गुरुकु ल भ्रमण कर जैविक खेती, सामाजिक उद्यमिता, बाँस प्रशिक्षण, पशु संवर्धन सहित शिवगंगा के सभी प्रकल्पों को देखा। उनके स्वागत के लिए लगभग 60 गाँव से 300 कार्यकर्ताओं गुरुकु ल में उपस्थित थे। श्री राजाराम कटारा ने उपस्थित अतिथियों के समक्ष शिवगंगा के 900 गाँवों में चल रहे सर्वांगीण ग्रामविकास के कार्यों को संक्षेप में बताते हुए प्रस्तुति दी किस प्रकार शिवगंगा के माध्यम से झाबुआ में 'Sustainable Development' की मॉडल प्रोसेस बन रही है। शिवगंगा के कार्यों को देखकर और कार्यकर्ताओं की अनुभूति सुनकर महामहिम अभिभूत हो गए और उन्होंने कहा ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए राजभवन के द्वार हमेशा खुले होंगे।

अतिथि आगमन - मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल



मातावन बैठक एवं हलमा

शिवगंगा के सतत प्रयास से मातावन को पुनः सामाजिक मान्यता मिलने लगी हैं, और ये समाजिक गतिविधियों का कें द्र बन रहे हैं। नए पीढ़ी में हलमा कर मातावन की साफ-सफाई, तार फें सिंग, पौधों का पानी पिलाने आदि कार्यों के संस्कार निर्माण हो रहा है I इसी क्रम में इस माह ग्राम जुलवानिया, श्यामपुरा एवं गुलरीपाड़ा में मातावन संवर्धन बैठक का आयोजन किया गयाI भाबरा विकास खंड के 10 गाँवों से 21 कार्यकर्ताओं ने वन संवर्धन के लिए मातावन को हरा भरा करने का संकल्प लियाI ग्राम टिकड़ी मोती, मसूरिया एवं बलवान मातावन में हलमा कर गड्डे खोदे एवं सुरक्षा के लिए तार फें सिंग की गई। शिवगंगा कार्यकर्ता श्री रमेश चौहान के साथ सभी ग्राम वासियों ने अपने मातावन के संवर्धन एवं सुरक्षा का संकल्प लिया।

वनीकरण


स्वच्छ गाँव स्वस्थ परिवार

शिवगंगा और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिवगंगा गुरुकु ल, धरमपुरी में आशा कार्यकर्ता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकु र, रामा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शैलेश, कल्याणपुरा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. डावर उपस्थित रहे। डॉ जयपाल सिंह ठाकु र ने आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। डॉ शैलेश ने अपशिष्ट कचरा के प्रबंधन व उनका निपटान के बारे में जानकारी दी। शिवगंगा कार्यकर्ता श्री राजाराम कटारा ने बताया कि झाबुआंचल में कर्ज का बड़ा कारण बिमारियाँ है, इसे ध्यान में रखते हुए शिवगंगा ने महिलाओं के नेतृत्व में स्वच्छ गाँव-स्वस्थ परिवार योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देने, जनजागरूकता लाने एवम् प्रत्येक घर में 15 प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक पौधे लगाने का काम करती है। कार्यक्रम में राणापुर, रामा, कल्याणपुरा विकास खंड के 217 आशा कार्यकर्ता शामिल हुए।

आरोग्य


परिवार सम्मेलन

शिवगंगा की ओर से पाँच आयामों के अन्तर्गत संवर्धन से ग्राम समृद्धि के लिए झाबुआ, अलीराजपुर में वर्षभर में अलग-अलग कार्यक्रम चलाये जाते हैंI वनांचल क्षेत्र में काम करते हुए शिवगंगा का यह अनुभव रहा हैं कि समग्र ग्राम विकास के लिए पुरे परिवार को एक इकाई के रूप में मानकर प्रशिक्षण किया जाना चाहिएI इसलिए शिवगंगा समय समय पर परिवार सम्मेलन का आयोजन करता हैं जिसमें की ग्रामवासी सपरिवार छोटे बच्चों के साथ भी, एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होते हैंI इस बार 58 गाँवों से 105 परिवार सम्मेलन में शामिल हुएI परिवार सम्मेलन में गाँवों में चल रहे अलग-अलग कार्यक्रम जैसे कि जैविक खेती, किशोरी व महिला सशक्तिकरण, वनांचल सशक्तिकरण, स्वच्छ गाँव स्वस्थ परिवार जैसे कार्यक्रम पर चर्चा हुईI कार्यक्रम में आईं महिलाओं का ऐसा अनुभव रहा कि वे अब तक अच्छी तरह से अवगत नहीं थी कि शिवगंगा के माध्यम से क्या काम हो रहा हैं परन्तु अब वे भी शिवगंगा के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गाँव की समृद्धि में सहभागी बनेगीI


शिवगंगा के प्रयास से ग्रामीणों अब सामुदायिक वनाधिकार एवं पेसा कानून के अन्तर्गत ग्राम सभा के महत्व को समझने लगे हैं और ग्राम सभा के माध्यम से कानूनी तरीके से अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं। ग्राम साड़ में सामुदायिक वनाधिकर की सत्यापन बैठक की गई, जिसमें वन विभाग के डिप्टी रेंजर उपस्थित रहे, उन्हें दावे में कोई आपत्ति ना होने से ग्राम सामुदायिक वनाधिकार सभा ने इस दावे को अनुविभागीय स्तरीय समिति को देने का निर्णय लिया I एवं पेसा कानून प्रशिक्षण शिवगंगा कार्यकर्ता श्री अविनाश मट्टूर एवं कु मारी पूनम साई ने आगे की प्रक्रिया हेतु कागज तैयार किए। श्री अविनाश मट्टूर ने पाँच गाँवों में सामुदायिक वनाधिकार के लिए चल रही कार्यवाही की जानकारी दी एवं आगे की कानूनी प्रक्रिया के बारे में समझायाI वनाधिकार प्राप्त कर वनवासी वनों का संवर्धन करेंगे। वनों के संवर्धन से गाँव की समृद्धि होगी और गाँव की समृद्धि से देश समृद्ध होगाI


अतिथि भ्रमण

शिवगंगा गुरुकु ल में आरटीआई विशेषज्ञ श्री नटुकु ला श्रीनिवास राव जी का आना हुआ। 3 दिवसीय प्रवास में श्री नटूकु ला जी के साथ शिवगंगा कार्यकर्ताओं का आरटीआई कानून के प्रावधानों उसके महत्व और उपयोग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग सरकारी विभागों के साथ व्यवहार व विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया के ऊपर चर्चा की। अपने प्रवास के दौरान श्री नटुकु ला जी ने ग्राम चारण कोटडा में माही डैम से प्रभावित किसानों के साथ चर्चा की। ग्राम जूनापानी में सीमेंट फै क्ट्री से पीड़ित किसानों के साथ भी बातचीत की और उनके खेत देखकर उन्हें आगे की कागजी कार्यवाही के लिए जानकारी दी। श्री नटुकु ला जी ने कहा कि स्वाधीनता के 70 सालों बाद भी झाबुआ में समाज की स्थिति देखकर उनका मन द्रवित हो गया। यहाँ के गाँवों में घूमकर, लोगों से मिलकर मेरी यह ईच्छा हो गई है कि मैं अब झाबुआ के जनजाति समाज के साथ समृद्धि के लिए काम करूं ।


शिवगंगा गुरुकु ल धरमपुरी मे महिला सशक्तिकरण की बैठक की गई जिसमें 55 गाँव से 112 महिलाएँ सम्मिलित हुई। बैठक में स्वच्छ गाँव-स्वस्थ परिवार कार्यक्रम के लिए योजना एवं अपने-अपने विकासखंड मे बैठक कर महिलाओं से संपर्क की योजना बनाई गई। तत्पश्चात दिंनाक 14 मार्च से गाँव-गाँव में महिला बैठक का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण संपर्क किया गया I इसके अन्तर्गत 13 गाँव में 267 महिलाओं से संपर्क कर, योजना बैठक अपने घर, परिवार एवं गाँव को कै से स्वस्थ किया जाए, सर्वंगीण विकास में महिलाओं की भूमिका, गाँव का दुःख आदि विषयों पर चर्चा की गई I ग्राम गोलाबड़ी महिला बैठक में सभी ग्रामवासियों को मिट्टी फिल्म दिखाई गई, जिसमें कै से कीटनाशकों का जन जीवन पर हो रहे बुरे प्रभाव को दिखाया गया एवं अंत में उस पर चर्चा की गईI इसके साथ ही महिलाओं ने आगामी शिवगंगा परिवार सम्मेलन की तैयारी की योजना बनाई।


संवाद

ऋषिहूड यूनिवर्सिटी, सोनीपत, हरियाणा ने श्री महेश शर्मा का छात्रों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया I कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक युवा पीढ़ी को जनजाति समाज के बारे में समझाना एवं छवि और वास्तविकता के अंतर को हटाना, पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक तकनीक के मिश्रण से आदिवासी समाज के सर्वंगीण विकास के मॉडल को समझना थाI श्री महेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए, समग्र ग्राम विकास हेतु युवा पीढ़ी की सहभागिता, परमार्थ प्रेरणा, जनजाति समाज के उच्च जीवन मूल्यों आदि विषयों पर अपने अनुभाव साँझा किये I कार्यक्रम में शिवगंगा कार्यकर्ता श्री राजाराम कटारा एवं श्री सत्यजीत पटेल ने भी शिवगंगा के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र भारत के अनेक राज्यों से थे।


80

तालाब

2.09

लाख कं टू र ट्रें चेस

500

छोटे जल निकाय

850 करोड़ लीटर जल ग्रहण क्षमता का निर्माण


लक्ष्य वर्ष 2022

21 तालाब

जल ग्रहण क्षमता

136 करोड़ लीटर


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.