Vakratunda Mahakaya Shloka in Hindi – वक् रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, अर्थ सहित जानिए गणेश जी के इस महामंत्र को tentaran.com/vakratunda-mahakaya-shloka-in-hindi August 27, 2022
Vakratunda Mahakaya Shloka in Hindi – गणेश भगवान हम सबके प्रिय और सर्वप्रथम पूजनीय देव हैं। उनके श्लोक और मंत्रों के जाप सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। भगवान गणेश का ‘वक् रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ’ मंत्र का जाप हमेशा करना चाहिए। सुबह सबसे पहले श्री गणेश के इस मंत्र का उच्चारण करने से सभी कार्य संपन्न होने की मान्यता है। सच्ची श्रद्धा से इस मंत्र का जाप करने से भगवान गणेश अपने भक्तों के सारे कष्टों को हर लेते हैं और उनके जीवन में खुशियां भर देते हैं। meaning of vakratunda mahakaya shloka in hindi.
vakratunda mahakaya shloka in hindi – वक् रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ मंत्र वक् रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कु रु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ हिंदी में अर्थ– “हे हाथी के जैसे विशालकाय गणेश, जिनका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान है, सदा मेरे सभी कार्य बिना किसी विघ्न के पूर्ण करें”। Om Gan Ganpataye Namah! मंत्र के लाभ – Vakratunda Mahakaya Shloka in Hindi इस मंत्र के उच्चारण से आपके सारे कार्य पूरे होते हैं और यश मिलता है। इस मंत्र का उच्चारण करने से अत्यधिक लाभ मिलता है।
1/2