Hum Honge Kamyab Lyrics in Hindi – हम होंगे कामयाब एक दिन लिरिक्स हिंदी tentaran.com/hum-honge-kamyab-lyrics-in-hindi August 13, 2022
Hum Honge Kamyab Lyrics in Hindi – स्वतंत्रता दिवस न के वल राष्ट्रीय ध्वज फहराने या लाल किले पर प्रधान मंत्री के भाषण को सुनने के बारे में है, बल्कि यह उन लोगों को याद करने का भी समय है जिन्होंने इस देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।आज़ादी का दिन हर एक भारतवासी के लिए बेहद ख़ास होता है। इस दिन के जश्न की खुशियां हर कोई मनाता है। इन खुशियों को मनाने में देशभक्ति गीतों का महत्व सर्वाधिक है। इन गीतों की तरानों में हर एक देशवासी झूम उठता है। तो आज के आर्टिकल के ज़रिए हम आपको एक बेहद प्रसिद्ध तथा सबको पसंद आने वाला देशभक्ति गीत “हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन” गीत के लिरिक्स हिंदी में आपको बताने वाले हैं।
Hum Honge Kamyab Lyrics in Hindi हम होंगे कामयाब लिरिक्स…. हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन हो हो मन में है विश्वास पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
1/4