Satellite Internet Service अब भारत में, होगी 1gbps तक की हाई स्पीड इंटरनेट
Satellite Internet Service ; अगर हम चीन जैसे देशो को देखे जहाँ इंटरनेट काफी उपलब्धियां हासिल कर चूका और लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है ऐसे में हमारा भारत काफी पिछडा हुआ है। अभी हाल की बात करे तो चीन ने दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट लॉन्च (China Launches World’s Fastest Internet) किया है। इसकी इंटरनेट स्पीड 1.2TB प्रति सेकं ड की है और अगर भारत की बात करे तो यहाँ 5G इंटरनेट की शुरुआत तो हो गई है, जिसमें 1gbps तक की हाई स्पीड मिल सके गी। पर भारत ने अब इंटरनेट के क्षेत्र में एक और कदम आगे रखा है और अब से भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कं पनियां एयरटेल और जिओ के द्वारा सैटलाइट इंटरनेट सर्विस (Satellite Internet Service) लाये जाने का प्रयास हो रहा है। इससे भारत के कोने कोने में बेहतर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस पहुंचाने में मदद मिलेगी।