05
08
फेम इंडिया की सूची में डॉ. पाठक
गरीब-बेसहारों की ऊषा
एशिया पोस्ट सर्वे
व्यक्तित्व
कही अनकही 29
10
पुस्तक मेला किताबों के लिए उमड़ी भीड़
राज कपूर आए सिमी ग्रेवाल के घर
sulabhswachhbharat.com आरएनआई नंबर-DELHIN/2016/71597
पूरे साल नौकरियों की बहार
वर्ष-2 | अंक-05 | 15 - 21 जनवरी 2018
अच्छी नौकरी या रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे देश के युवा बेरोजगारों का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। सरकार की योजनाओं और कई सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 2018 रोजगार का साल होगा
कें
एसएसबी ब्यूरो
द्र सरकार की नीतियों के चलते इस साल युवाओं को नौकरियों के बंपर मौके मिलने का सिलसिला जारी रहेगा। इस साल शुरू से ही नौकरी के अवसरों में स्थिति काफी सुखद होने वाली है। वर्ष 2018 के दौरान देश में नई भर्तियों में वृद्धि की संभावना है। विभिन्न क्षेत्रों की 791 कंपनियों के बीच किए गए मर्कर के इंडिया टोटल रिम्युनेरेशन सर्वे के अनुसार 55 प्रतिशत कंपनियों ने माना कि वह अगले 12 महीनों में और नियुक्तियां करने जा रहे हैं। मर्कर के भारतीय कारोबार में प्रतिभा कंसल्टिंग और सूचना समाधान की प्रमुख शांति नरेश ने कहा कि भारतीय उद्योग में दोहरे अंक की
खास बातें 791 कंपनियों के बीच हुए इंडिया टोटल रिम्युनेरेशन सर्वे का अनुमान अगले 12 महीनों में 55 प्रतिशत कंपनियां करेंगी बंपर भर्ती रोजगार आउटलुक सर्वे के मुताबिक भर्तियों में होगी तेजी