माँ गंगा को मेरा नमन-मेरे गीत
(माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को समर्पित)
माननीय प्रधानमंत्री जी ने काशी को अपना संसदीय क्षेत्र चुना और उन्होंने कहा कि माँ गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा के घाटों के निरीक्षण के दौरान उनका ध्यान महत्त्वपूर्ण अस्सी घाट पर जमी मिट्टी पर गया। अस्सी घाट की सारी 52 सीढ़ियाँ मिट्टी से ढकी हुई थीं और मिट्टी कैसी, मानो पहाड़ का ढेर हो। इस घाट पर 60 और 70 साल के बुजुर्गों से जब पूछा गया कि मिट्टी कब से जमी है तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसका मतलब है, बहुत वर्षों से वहाँ मिट्टी जमी थी। इस घाट से आवागमन भी बंद हो गया था, क्योंकि नावें वहाँ आकर नहीं लग सकती थीं। इसी गंदगी को देखकर प्रधानमंत्री का मन द्रवित हो गया और अपने हाथों कुदाल से मिट्टी साफ करना शुरू कर दिया। तदनंतर वाराणसी के जिलाधिकारी श्री प्रांजल यादव ने मुझसे अनुरोध किया कि कृपया आप अपनी संस्था सुलभ इंटरनेशनल से इस घाट को साफ करवा दें।