आपकी जन्मकुंडली में तो नहीं है कोई दोष, कब आएगी राहु की महादशा, अगर आप के कुंडली में राहु महादशा का साया है तो उससे निकलने के उपाय यहाँ से प्राप्त करें |
किसी जातक की कुण्डली में राहु की दशा या अंतरदशा (Rahu Mahadasha or Antardasha) चल रही हो तो उसे क्या समस्या आएगी। अपनी कुण्डली विश्लेषण के दौरान जातक का यह सबसे कॉमन सवाल होता है और किसी भी ज्योतिषी के लिए इस सवाल का जवाब देना सबसे मुश्किल काम होता है। इस लेख में हम चर्चा करेंगे कि राहु की मुख्य समस्याएं (Rahu related Problems) क्या हैं और जातक का इस पर क्या प्रभाव पड़ता है।