Obsessive Compulsive Disorder doctor near me

Page 1

ऑब्सेससव कंपसससव सिसऑिडर (OCD) - जब कोई आदत या धनु सबमारी का रूप ले ले? OCD या ऑब्सेससव कंपसससव सिसऑिडर एक स ंता करने की सबमारी है । इसमे मरीज़ एक ही ीज़ के बारे में जरूरत से ज्यादा स ंता करता है और उसे बार बार उसी स ंता के सवषय के बारे में सव ार आते रहते हैं । यह सव ार मरीज़ के कोसि​ि करने के बावजूद भी रुक नहीं पाते और मरीज़ को बार बार एक ही काम करने के सलए मजबूर कर देते हैं । जैसे कोई सईु पुराने ररकॉिड पर अटक जाती है वैसे ही ये सव ार भी बार बार आते रहते हैं । इस सबमारी के दो सहस्से होते हैं - ऑब्सेिन और कम्पसिन ऑब्सेिन का मतलब बार बार सदमाग में आने वाले सव ार, तस्वीरें या उत्तेजनाएं । ये बार बार सदमाग में आकर व्यसि को परेिान करती हैं और उसका ध्यान भंग करती हैं । इन्ही ऑब्सेिन से सनज़ाद पाने के सलए व्यसि बार बार जब सकसी काम को दोहराता है, उसे कम्पसिन कहते हैं । जैसे की अगर सकसी को गन्दगी से जुड़े हुए सव ार आते हैं तो वह व्यसि बार बार हाथ धोता रहेगा। OCD में सव ार अलग अलग सवषय के बारे में आते हैं । इनमे से कुछ हैं  गन्दगी से सम्बसं धत । इन लोगों को गन्दगी से िर लगता है और ये बार बार हाथ धोते हैं ।  कुछ लोगों को बार-बार ीज़ों की जां करने के सव ार आते हैं । जैसे की अवन बंद सकया या नहीं, दरवाजा बंद सकया या नहीं आसद ।  िंकालु और पाप से िरने वाले लोगों के सदमाग में यह सव ार लते रहते हैं सक अगर सब कुछ ठीक ढगं से नहीं हुआ तो कुछ बुरा हो जाएगा या वे सजा के भागी बन जाएगं े ।  सगनती करने वाले और ीजों को व्यवसस्थत रखने वाले सव ारों सक वजह से व्यसि समानता से ऑब्सेस्ि रहता है ।  ीजों को सभ ं ालकर रखने वाले सव ारों सक वजह से व्यसि इस बात से िरा रहता है सक अगर उन्होंने कुछ बाहर फें का तो कुछ बुरा होगा। अपने इसी िर की वजह से वे गैरजरूरी ीजों को भी सभ ं ालकर रखते हैं । OCD का इलाज ? इस सबमारी का इलाज मनोस सकत्सक करते हैं । दवाई और सबहेसवयर थेरेपी के द्वारा इसका इलाज सकया जाता है। अगर दोनों ीज़ों का एक साथ प्रयोग सकया जाए तो ज्यादा अच्छे पररणाम पाए गए हैं । थेरेपी के द्वारा मरीज के सबहेसवयर को बदलने की कोसि​ि की जाती है।


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.