Ncr today 11 sep 2015

Page 1

»æçÁØæÕæÎ >>> Ùæð°ÇUæ >>> »ýðÅUÚU Ùæð°ÇUæ >>> Õæ»ÂÌ >>> ×ðÚUÆU >>> ãUæÂéǸU >>> ¥×ÚUæðãUæ >>> ×éÚUæÎæÕæÎ >>> ȤÚUèÎæÕæÎ >>> »éǸ»æ´ß >>> âæðÙèÂÌ >>> ÕéÜ´ÎàæãUÚU >>> ¥Üè»É¸U

www.ncrtoday.in

गाजियाबाद, शुक्रवार 11 िसंतबर 2015

www.epaper.ncrtoday.in

RNI-UPHIN/2009/30721

°Ùâè¥æÚU ÿæð˜æ ×ð´ ÌðÁè âð ÕɸUÌæ ¥¹ÕæÚU

तापमान

िदल्ली

¥çŠæ·¤Ì× ÌæÂ×æÙ 38 çÇU»ýè ‹ØéÙÌ× ÌæÂ×æÙ 24 çÇU»ýè

एनसीआर

0

¥çŠæ·¤Ì× ÌæÂ×æÙ 37 çÇU»ýè ‹ØéÙÌ× ÌæÂ×æÙ 23 çÇU»ýè

ÅéUÇðU çß¿æÚU

वर्ष: 6

अंक: 324

मूल्य : ~ 2 पृष्ठ: 4

खाद्य सुरक्षा और ग्लोबल वार्मिंग से संकट

â´çÿæ# ¹ÕÚU गैंगस्टर अधिनियम मे वाछिंत चल रहा बदमाश तंमचे सहित गिरफ्तार एनसीआर टुडे. गाज़ियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने बीती रात करीब

10:30 बजे राजेन्द्र क्लब के सामने शनि चौक से बदमाश अवधेश यादव पुत्र महिपाल निवासी ग्राम बकेनिया थाना फरीदपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 315 बोर का एक तंमचा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किया गया बदमाश थाना लिंकरोड के मु.अ.स. 120/15 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम मे वाछिंत चल रहा था।

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट का माल बरामद एनसीआर टुडे. गाज़ियाबाद। थाना कविनगर पुलिस ने आज

सुबह करीब 6:50 बजे जीटी रोड स्थित एके बैंक्वेट हॉल से तीन बदमाश विजय पुत्र पूनिया निवासी मदनगीर थाना अम्बेडकरनगर दिल्ली, राजू पुत्र पूनिया निवासी उपरोक्त व राकेश पुत्र राजा निवासी मदनगीर थाना अम्बेडकरनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से थाना कविनगर के मु.अ.स. 937/15 धारा 356,411 भादवि से संबंधित एक सोने की चेन व एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल बरामद हुई है।

दिन दहाड़े गोली मारने वाला हत्यारोपी तंमचे सहित गिरफ्तार एनसीआर टुडे. गाज़ियाबाद। थाना लोनी बार्डर पुलिस ने आज

सुबह करीब 5:00 बजे लाल मन्दिर के पास से हत्यारोपी बन्टी पुत्र सुरेन्द्र निवासी बाग रानप थाना लोनी जनपद गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। थानाप्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये हत्यारोपी ने सोमवारको होटल मे काम करने वाले राकेश को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।

शालीमार गार्डन में सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन करते पार्षद सरदार सिंह भाटी। छाया : एनसीआर टुडे

ÅéUÇðU Îðàæ-çßÎðàæ

देखती रह गई पुलिस, चकमा देकर भाग गए झपटमार एनसीआर टुडे. इंदिरपुरम

बुधवार को जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने झपटमारी को रोकने का दावा किया लेकिन पुलिस बदमाशों को पल्सर समेत नहीं पकड़ पाई। पुलिस हाथ मलती रह गई और मोटर साइकिल सवार झपटमार मौके से फरार हो गया। दो पीसीआर ने झपटमार का पीछा भी किया लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। जो झपटमार भागा है पुलिस सूत्र उसके शातिर दीपक निवासी प्रहलादगढ़ी होने का शक जाहिर कर रहे हैं। दीपक का साथी यामीन जेल में बंद बताया जा रहा है। वहीं दीपक इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। बृहस्पतिवार को एंटी स्नै¨चग टीमें इंदिरापुरम में अभय खंड में राउंड पर थी। इसी बीच इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के पास टीम ने पीछे की ओर बिना नंबर प्लेट की आ रही काले रंग पल्सर 180 सीसी को ओवर टेक किया। जब तक वह कुछ समझ पाता एक सिपाही ने उससे कागज मांगे। सादे कपड़ों में होने के कारण जैसे

ही झपटमार के पुलिस के होने का शक हुआ तो वह मोटर साइकिल छोड़कर पैदल ही दौड़ पड़ा। पीसीआर व टीम के सदस्यों ने पीछा करने का भी प्रयास किया मगर झपटमार बदमाश फरार हो गया। एसएचओ इंदिरापुरम गोरखनाथ यादव का कहना है कि बदमाश के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। शायद वह दीपक भी हो सकता है पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। 36 की टीम पर भारी पड़ी पल्सर : पुलिस ने दस स्थानों पर बैरियर लगाकर झपटमारों को पकड़ने और उन्हें वारदात करने का जो प्लान तैयार किया था वह सफल हुआ या नहीं यह कहना अभी उचित नहीं है। बुधवार और बृहस्पतिवार को वारदात नहीं हुई लेकिन पुलिस दिन दहाड़े काली पल्सर सवार बदमाश को पकड़ने में नाकामयाब रही। उधर एसी सिटी डा. अजयपाल शर्मा का कहना है कि पुलिस बहुत जल्द कामयाब होगी। बृहस्पतिवार को आया पल्सर सवार बदमाश फाय¨रग करने वाले झपटमार गिरोह का नहीं था।

वह फायर करने के साथ ही पल्सर 220 सीसी पर सवार होते हैं। ऐसा दिखता है गिरोह

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काले रंग की 220 सीसी पल्सर पर सवार रहने वाले दोनों झपटमार हेलमेट लगाए रहते हैं। पीछे वाले के पास पिस्टल होती है और आगे वाला मुंह पर रुमाल लपेटता है। साथ ही उनकी नंबर प्लेट नहीं है। मोटर साइकिल ज्यादा पुरानी नहीं है। दोनों अधिकांश वारदातें सुबह नौ से 2 के बीच में ही करते हैं। वारदात के दौरान भीड़ होने, पीछा होने का शक और पुलिस के पकड़े जाने के डर से हवाई फाय¨रग करके लोगों के बीच दहशत पैदा करते हैं। इनके निशाने पर वैशाली पुलिया, नीति खंड स्वर्ण जयंती पार्क और नोएडा की ओर शिप्रा से जाने वाला मार्ग निशाने पर रहता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर संदिग्ध नजर आए तो तुंरत सौ नंबर पर सूचना दें या पास के पुलिस चौक या थाने को सूचित करें।

पुलिस ने बरामद किया घरेलू नौकरानी से सामान

आज से कौशांबी - कानपुर वाइफाइ शताब्दी बस सेवा एनसीआर टुडे. गािजयाबाद। कौशांबी से

राशन न मिलने से खाद्य विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन एनसीआर टुडे. वसुंधरा। सरकारी राशन की दुकान पर राशन न

मिलने से नाराज झंडापुर के लोगों ने खाद्य विभाग कार्यालय, वसुंधरा सेक्टर-15 के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राशन वितरित कराने की मांग की। पार्षद कविता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के दो सरकारी राशन की दुकान के संचालक एक साल से करीब पांच सौ कार्डधारकों को राशन नहीं दे रहे हैं। दोनों संचालक एक-दूसरे के यहां जाने को कहते हैं। कार्डधारक दोनों के संचालकों के बीच फुटबाल बने हैं। लोगों की समस्याओं को सुनकर खाद्य अधिकारी उमेश पाल ने दोनों संचालकों को तत्काल राशन बांटने का आदेश दिया। प्रदर्शन में पंचम चौधरी, बहादुर ¨सह, प्रेम सक्सेना, सतपाल ¨सह, सुनीता, गीता, रानी, सरोज बाला, अनीता, मंजू, प्रमिला, बबीता, उमेश आदि मौजूद रहे।

पार्षद ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। गुरूवार को शालीमार गार्डन स्थित बी

ब्लॉक में पार्षद सरदार सिंह भाटी ने सड़क निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि शालीमार गार्डन के बी ब्लॉक की तीनों साइड की सड़के व नालियों के लिए 25 लाख रूपया का बजट पास करवाया है और यह सारे काम जल्द निपटा लिए जाएंगे। इस मौके पर रवि भाटी, पूर्व पार्षद विनय चौधरी, कालीचरण पहलवान, दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, सुरेश तिवारी, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय पर छात्रों ने किया प्रदर्शन एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। नौजवान भारत छात्र संघर्ष समिति के

बैनर तले एमएमएच कॉलेज के छात्रों ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर संध्याकालीन कक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र चौधरी ने कहा कि आरक्षण हो या एडमिशन आज सिर्फ गरीब छात्र ही पिस रहा है। कॉलेज में यदि गरीब छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा तो गरीब छात्र कहाँ पढ़ेंगे। वहीं, छात्र नेता अरूण कुमार ने कहा कि यदि छात्रों को प्रवेश नहीं मिला तो उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। पुलिस ने चे¨कग के दौरान शातिर

बदमाश अवधेश यादव को तमंचे के साथ पकड़ा है। बदमाश पर थाना ¨लक रोड में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसओ साहिबाबाद ने बताया है कि राजेंद्र नगर क्लब के पास से शनि चौक पुलिस की पीसीआर ने ¨लक रोड के गैंगस्टर अवधेश यादव को पकड़ा है। अवधेश से पुलिस को एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ।

एनसीआर टुडे. गाजियाबाद

थाना िलंक रोड पुलिस ने बृज विहार निवासी कारोबारी सुभाष जैन की हत्या के मामले में घरेलू नौकरानी सीमा उर्फ सायदा से हजारों की कीमत का सामान बरामद किया है। हत्या के बाद सीमा कोलकाता में पूजा का समान ले गई थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसने जब बुजुर्ग की हत्या की तो उसे घर में कुछ नहीं मिला जिसके चलते वह पूजा के मंदिर में रखे कुछ चांदी के सामान लेकर भाग गई थी। साथ ही उसका कहना है कि उस पर अपने एक रिश्तेदार से करीब अस्सी हजार रुपये उधार लिए थे। जिन्हें वह उतार नहीं पा रही थी। ऐसे में उसने सोचा की कारोबारी की हत्या करने के बाद साढे़ चार लाख रुपये मिल जाएंगे जिससे

¥æâÂæâ

भाषा के दरवाजे बंद नहीं होने चाहिए: नरेंद्र मोदी

वह अपना उधार भी उतार देगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एसएसओ ¨लक रोड राशिद अली ने बताया कि पुलिस फिलहाल हत्या में शामिल घरेलू सहायिका के साथी सुनील की तलाश में जुटी हुई है ताकि उसकी गिरफ्तारी हो सके। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग सुभाष की हत्या करने वाली घरेलू सहायिका सीमा कोलकाता में अपने एक रिश्तेदार के घर छुपी हुई थी। पुलिस टीम जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिस को उसके पास से पूजा का सामान मिला। पूछताछ में उसने बताया कि जिन साढे़ चार लाख रुपयों के लिए उसने सुभाष की हत्या की थी वो उसे मिले नहीं। ऐसे में वह घर के मंदिर मे रखे भगवान की चरण पादुका और अन्य कुछ चांदी का सामान लेकर फरार हो गई थी। फिलहाल घरेलू सहायिका सीमा डासना जेल में बंद है।

कानपुर के बीच शुक्रवार से सस्ती वातानुकूलित शताब्दी बस का संचालन शुरू हो रहा है। यह बस यात्री सुविधाओं से लैस है। बस में सीसीटीवी कैमरा, वाइफाइ सुविधा के साथ हर 15 मिनट में परफ्यूम की खुशबू यात्रियों को तरोताजा करती रहेगी। साथ ही किराया वोल्वो से काफी कम है। बस सुबह आठ बजे कौशांबी बस अड्डे से रोजना छूटेगी। बस कानपुर 11 घंटे में पहुंच जाएगी। बस यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर का रास्ता तय करेगी। बीच में आइएसबीटी आगरा में 15 मिनट का स्टापेज होगा। बस के संचालन से ट्रांस ¨हडन के लोगों को फायदा होगा। बस सिटी सेंटर, परी चौक होकर आगरा-कानपुर जाएगी। इस बस के संचालन से नोएडा के लोगों को भी सुविधा होगी। खास बात यह कि बस का टिकट ऑन लाइन के साथ बस अड्डे से भी लिया जा सकता है। ऑन लाइन बु¨कग शुरू हो चुकी है। पहले ऑन लाइन वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। परिवहन निगम के बेड़े में शामिल इस अनुबंधित एसी शताब्दी बस में वेलमेन व्हील्स कंपनी की ओर से यात्री सुविधाओं की व्यस्था की गई है। कानपुर का किराया 711 रुपये व आगरा का किराया 326 रुपये रखा गया है जबकि वोल्वो से कानपुर का किराया 1100 के ऊपर है। आगरा का 527 रुपये है।

बच्ची लेकर भाग रहे बदमाश को दबोचा एनसीआर टुडे. गाजियाबाद

दिल्ली से चार साल की मासूम बच्ची को अपहृत कर लाए बदमाश को विजयनगर के लोगों ने दबोच लिया। पब्लिक ने बदमाश की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। बच्ची को मोदी सरकार सहायता केंद्र में भेजा गया जहां से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। विजयनगर की बागू कॉलोनी में भाजपा नेता अतुल गर्ग का मोदी सरकार सहायता केन्द्र खुला हुआ है। स्थानीय लोगों ने केन्द्र प्रभारी अजय राजपूत को बदमाश से छुड़ाई गई बच्ची को सुपुर्द किया। बताया गया है कि इस बच्ची को दिल्ली से उठाकर लाया गया था। बदमाश की पब्लिक ने जमकर धुनाई भी की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी बदमाश को सौंप दिया गया। विजयनगर पुलिस के मुताबिक बच्ची को एमएम त्रिपाठी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बच्ची के होश आने के बाद ही उसके नाम का पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश से भी पूछताछ की जा रही है। बच्ची का उसने कहां से अपहरण किया, इसका पता भी उससे पूछताछ के बाद ही चल सकेगा।

धर्म

‘जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहनशीलता आवश्यक’

एयरपोर्ट से ऋषिकेश व आगरा के लिए वोल्वो बस सेवा 22 से

एनसीआर टुडे. कौशांबी

इंदिरागांधी एयरपोर्ट से ऋषिकेश व आगरा के लिए अब 22 सितंबर से मल्टी एक्सल वोल्वो बस का संचालन होगा। बस के लिए ऑन लाइन बु¨कग अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी। दस सितंबर से शुरू होने वाली इस सेवा की तिथि में कुछ औपचारिकताओं की कमी के चलते परिवर्तन किया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने देश विदेश से हवाई यात्रा कर नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों के लिए यह बस सेवा शुरू की है। काफी लोग बाहर से ऋषिकेश व आगरा घूमने के लिए हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचते हैं। यात्रियों

आरडीसी राजनगर में पत्रकारों से वार्ता करते महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज।

13 सितंबर को 50 केन्द्रों पर 75 हजार चे¨िकंग के दौरान अलगअलग स्थानों से छह पकड़े अभ्यर्थी देंगे लेखपाल की परीक्षा एनसीआर टुडे. गािजयाबाद

एनसीआर टुडे. गाजियाबाद

लेखपाल की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, 13 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए 50 सेंटर बनाए गए हैं। करीब 75 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम विमल कुमार शर्मा ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी है। परीक्षा को लेकर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्ञानेन्द्र सिंह ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पॉली में आयोजित की जाएगी। राजस्व परिषद एवं टीसीएस एजेंसी से प्राप्त निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। परीक्षा के दौरान यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को कक्ष निरीक्षकों की सूची तैयार रखने को कहा। जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि रेंडम बेस के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की कक्षाओं में तैनाती करेंगे। परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे प्रारम्भ होगी। परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों की प्रभावी ढंग से तलाशी ली जायेगी।

परीक्षार्थियों को मोबाइल आदि कोई भी सामान परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा में परीक्षार्थियों को मात्र आधे घण्टा पहले ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट बाद तक ही किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर 7 बजे तक अधिकारियों द्वारा कॉपी, प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये जाएंगे। ओएमआर सीट इस परीक्षा में तीन भागों में होगी। जिसमें से प्रथम ओएमआर सीट को हरे लिफाफे में डाल कर टीसीएस को भेजा जायेगा। द्वितीय सीट

को जिलाधिकारी गाजियाबाद को तथा तीसरी ओएमआर सीट परीक्षार्थी को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि एक पैकेट में 200 ओएमआर सीट पैक की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक लिफाफे में पांच पैकेट होगें तथा एक पैकेट में 12 बुकलेट होंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी काला व नीला बॉल पैन ही इसमें प्रयोग करेंगे तथा कक्ष निरीक्षक भी इसी प्रकार के बॉल पैन से अपने हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी से परीक्षा प्रारम्भ होने तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद दो बार हस्ताक्षर कराए जाएंगे। साथ ही उनका एडमिट कार्ड भी वापिस लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी

बीती रात चे¨िकंग के दौरान एंटी स्नै¨िचंग टीमों ने कौशांबी और वैशाली इलाके से छह लोगों को पकड़ा है। कौशांबी में पुलिस ने तीन नाबालिगों को चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ा है। वहीं वैशाली में पीसीआर ने सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल पर तीन सवारी होने और पुलिसकर्मियों से झड़प के बाद तीन लोगों पर शांति भंग करने और नियमों के विरूद्ध वाहन चलाने की कार्रवाई की है। पुलिस ने नाबालिगों को मेरठ और झड़प करने वालों को सिटी मजिस्ट्रेट के यहां भेज दिया है। सीओ इंदिरापुरम अतुल कुमार यादव ने बताया कि कौशांबी में पुलिस टीम ने चे¨कग के दौरान दिल्ली के मधु विहार से चुराई गई पैशन प्रो मोटर साइकिल पर दिल्ली के विनोद नगर में रहने वाले तीन नाबालिगों को पकड़ा है। तीनों ईस्ट विनोद नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। 15 साल का आठवीं का छात्र है। उसके साथी उम्र 16 साल छात्र नौवीं और 11वीं का छात्र शामिल है।

तीनों ने चार दिन पहले एक मोटर साइकिल चुराई थी। बुधवार को पुलिस ने कौशांबी में चे¨कग में पकड़ लिया। वहीं वैशाली इलाके से पीसीआर ने सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल पर चे¨कग के दौरान संदिग्ध नजर आने और तीन सवारी के बैठे होने पर पूछताछ की तो उसमें से एक पुलिस से उलझने लगा। पहले तो पुलिस कर्मियों ने तीनों को बेवजह उलझने पर फटकारा लेकिन जब नहीं माने तो तीनों को शांति भंग करने में पकड़ लिया गया।

को एयरपोर्ट से इन स्थानों पर ले जाने के लिए परिवहन निगम सुपर लग्जरी बस सेवा देने की कवायद में जुटा है। प्रस्ताव गत माह स्वीकृत होने के बाद निगम ने चार अनुबंधित लग्जरी बसों को बेड़े में शामिल कर लिया है। पहले दस सितंबर की तिथि रखी गई थी। लेकिन अब यह तिथि बढ़कर 22 सितंबर हो गई है। गाजियाबाद रीजन के आरएम पीके बोस का कहना है कि बस संचालन की तैयारी हो चुकी है। परिवहन निगम के मुख्यालय से हरी झंडी हो गई है। कुछ औपचारिकताएं शेष रह गई थीं। जिन्हें पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि 22 सितंबर से बसों का संचालन शुरू हो जाए। ÀUæØæÑ °Ùâè¥æÚU ÅéUÇðU


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.
Ncr today 11 sep 2015 by ncr today - Issuu