www.ncrtoday.in
www.epaper.ncrtoday.in
RNI-UPHIN/2009/30721
â´çÿæ# ¹ÕÚU जेल में बिगड़ी बंदी की हालत, कराया भर्ती एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। जिला जेल डासना में सोमवार
को एक बंदी की हालत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने पहले तो उसे जेल के ही अस्पताल में भर्ती किया लेकिन वहां अपेक्षित सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोमवार की दोपहर जिला जेल डासना से बंदी भूरा 24 वर्ष पुत्र बदलू को उपचार के लिए लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर भर्ती करते हुए उपचार शुरू कर दिया गया। जिला जेल में आए दिन बंदियों की हालत बिगड़ती रहती है। बीती कुछ माह के दौरान ही आधा दर्जन से ज्यादा बंदियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
रोडवेज बस ने युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते समय मौत एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र स्थित लालकुंआ
के पास आज सुबह रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिला अस्पताल सूत्रों ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ निवासी मुकेश प्रसाद 20 वर्ष पुत्र गणेश राम उत्तराखंड जाने के लिए लालकुंआ के पास आईएमएस कालेज के सामने खड़ा था। इस दौरान बस आने परजैसे ही वह बस में चढने लगा वैसे ही चालक ने बस चला दी और युवक बस की चपेट में आकर कुचल गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कविनगर पुलिस द्वारा युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को अस्पताल स्टॉफ ने मृत घोषित कर दिया गया।
2005 व 2011 बैच के पुलिसकर्मी भी हुए ट्रेनिंग के लिए रवाना एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। पुलिस विभाग में कांस्टेबल की
डयूटी करने वाले 2005 व 2011 बैच के पुलिसकर्मियों को भी डायरेक्ट एसआई की ट्रेनिंग के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले तैनात एपी व सीपी के 22 कांस्टेबल ऐसे थे जिन्होंने डयूटी पर रहते हुए डायरेक्ट एसआई की परीक्षा पास की थी और अब उनका नंबर भी ट्रेनिंग करने वालों की लिस्ट में आ गया था। लैटर मिलने के बाद सभी कांस्टेबलों को तत्काल रिलीव कर दिया गया जिससे की वह भी एसआई की डायरेक्ट भर्ती के लिए होने वाली टे्रनिंग में हिस्सा ले सकें। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त कांस्टेबलों में ऐसे कांस्टेबल शामिल है जो उम्र के लिहाज से भी फिट बैठ रहे थे।
तगादा करने पर हुई थी कंपनी कर्मी की हत्या
एनसीआर टुडे करंट न्यूज़
»æçÁØæÕæÎ >>> Ùæð°ÇUæ >>> »ýðÅUÚU Ùæð°ÇUæ >>> Õæ»ÂÌ >>> ×ðÚUÆU >>> ãUæÂéǸU >>> ¥×ÚUæðãUæ >>> ×éÚUæÎæÕæÎ >>> ȤÚUèÎæÕæÎ >>> »éǸ»æ´ß >>> âæðÙèÂÌ >>> ÕéÜ´ÎàæãUÚU >>> ¥Üè»É¸U
ÅéUÇðU çß¿æÚU
एक अनशनकारी की मौत और राजस्थान सरकार
ÅéUÇðU Îðàæ-çßÎðàæ
भारत कभी भी असहिष्णु नहीं हो सकता: अरुण जेटली
गािजयाबाद िवकास प्रािधकरण के िवज्ञापन िवभाग की लापरवाही
ऐड एजेंसी को िकया 50 लाख का दोहरा भुगतान एनसीआर टुडे. गाजियाबाद
गािजयाबाद िवकास प्रािधकरण के िवज्ञापन िवभाग मनमानी और धांधली के चलते एक िवज्ञापन एजेंसी को करीब 50 लाख रुपए के दोहरे भुगतान िकए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांिक मामला पुराना है, िजसका खुलासा जीडीए के लेखा िवभाग ने िकया। मामले को दबाने के िलए प्रािधकरण के अिधकारियों ने आन्न-फान्न में िवज्ञापन एजेंसी को नोिटस जारी कर पैसा वापस जमा करने का िनर्देश िदया। हालांिक इस मामले में फाईल और पत्रावली िवज्ञापन िवभाग के पीआरओं द्वारा चलाई गई थी, िजसके िखलाफ जीडीए वीसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टा पीआरओ को बचाए रखने का काम िकया। अगर लेखा िवभाग की जांच में मामला पकड़ में नहीं आता तो प्रािधकरण को करीब 50 लाख रुपए का चपत लगने में कोई कसर नहीं बची थी। दरअसल जीडीए के िवज्ञापन िवभाग में नीित आैर िनयम का अभाव है, जो िनयम पूर्व में बनाए गए थे, उनका भी जनसंपर्क िवभाग और अिधकािरयों द्वारा पालन नहीं िकया जाता है। िवज्ञापन एजेंसियों और प्रकाशकों को मनमाने तरीके से िवज्ञापन जारी िकए जाते है, एैसे में
>> मामला फायनेंस ऑिडट दौरान आया पकड़ में। >> कार्यवाही से बचने के िलए िवभाग ने एजेसी को ब्याज समेत पैसा जमा करने का िदया िनर्देश। जारी हाेने वाले िवज्ञापन और भुगतान का िरकार्ड रखने में भी लापरवाही होती है। यही कारण है िक जीडीए के िवज्ञापन िवभाग की लपरवाही के चलते 50 लाख रुपए का दौहरा भुगतान िवज्ञापन एजेंसी को करवा िदया गया। जीडीए का िवज्ञापन िवभाग मोटी कमाई का जरिया
जीडीए का िवज्ञापन िवभाग संबंिधत बाबू और स्टाफ के िलए मोटी कमाई का जरिया है। यहां से जारी होने वाले िवज्ञापन के िलए िवभाग के लोग 10 से 50 फीसदी कमिशन वसूलते है, यही कारण है िक रोस्टर और िवज्ञापन िनयम ताक पर रख कर काम िकया जाता है। अगर एक साल की बात करें तो जीडीए ने बीते वर्ष करीब 40-50 लाख का िवज्ञापन एक ऐसे समाचार पत्र को जारी िकया िजसका शहर में न तो कार्यालय है और नहीं संस्करण। इतना ही नहीं िवज्ञापन िवभाग में धांधली और भाई भतिजावाद भी जमकर चलता है, भले ही जीडीए के अिधकारी स्थानीय समाचार पत्रों को िवज्ञापन जारी न करते हों पर लखनऊ में बैठे आकाओं के फोन आते ही सारे िनयम कानून ताक पर रख कर िवज्ञापन जारी कर िदए जाते है। इस बारे में गािजयाबाद िवकास प्रािधकरण के जनसंपर्क अिधकारी अतुल शर्मा से उनके मोबाइल पर संदेश और कॉल के माध्यम से बात करने का प्रयास िकया गया, तो उन्होंने न तो संदेश का जवाब िदया और न ही काल स्वीकार नहीं की। मैने कुछ ही िदन पूर्व यहां चार्ज िलया है। िवज्ञापन िवभाग में यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराई जाएगी। मनोज राय, ओएसडी जीडीए, गािजयाबाद
कर्मी सुरेंद्र की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। हत्याकांड को अंजाम पैसे का तगादा करने को लेकर दिया गया था। थाना प्रभारी विजयनगर सुरेंद्र यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नामजद आरोपी प्रवीण है। वह ऑटो चलाता है। प्रवीण और सुरेंद्र दोस्त थे। प्रवीण ने सुरेंद्र से 60 हजार रुपये उधार लिए थे। सुरेंद्र प्रवीण से पैसों का लगातार तगादा कर रहा था। इसके चलते एक बार सुरेंद्र ने प्रवीण की पिटाई भी कर दी थी। इस बात का बदला लेने के लिए प्रवीण ने सुरेंद्र की गला रेतकर हत्या कर दी थी। बता दें कि विजयनगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुरी निवासी सुरेंद्र ¨सह (27) पुत्र होराम एक कोरियर कंपनी में मजदूरी करता था।
...आखिर पुलिस का चुनाव भत्ता और से कम क्यों?
सर्राफा/शेयर बाजार
सोना
25 हजार 920 प्रति 10 GM
चांदी
सेंसेक्स 26590 (+31) निफ्टी 8060 (+11)
35 हजार 780 प्रति/ KG
िदल्ली
¥çŠæ·¤Ì× ÌæÂ×æÙ 30 çÇU»ýè ‹ØéÙÌ× ÌæÂ×æÙ 18 çÇU»ýè
एनसीआर
तापमान
¥çŠæ·¤Ì× ÌæÂ×æÙ 29 çÇU»ýè ‹ØéÙÌ× ÌæÂ×æÙ 17 çÇU»ýè
स्रोत : राजीव कुमार मार्केट एक्सपर्ट
खाद्य बाजार दर गेंहू
18
चावल
40
दाल अरहर 220 दाल उड़द 120 तेल
90
घी
430
नेहरू नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित तहसील दिवस में जन समस्या सुनते अधिकारी।
ब्लाक के निर्वाचित 110 क्षेत्र पंचायत सदस्य की सूची जारी एनसीआर टुडे. धौलाना
ब्लाक धौलाना में कुल 110 पंचाय सदस्यो की सीटो पर 104 पर क्षेत्र पंचायत सदस्यो का चुनाव हुआ। जिसमें छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे।
धौलाना में निर्वाचित हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यो की सूची। वार्ड संख्या नम्बर 1 से जायदा, 2 से सुनीता, 3 से संजय, 4 से सुभाश, 5 पूनम, 6 से ज्ञान वती, 7 रामांनद, 8 से राजाराम, 9 से रजनी, 10 से इस्तेकार, 11 से आशिक, 12 से संतोश, 13 से जैतून, 14 से मजूं, 15 से मिथलेश, 16 से मधु, 17 से ममता, 18 से जैतून, 19 से बाला, 20 से रामकुमार, 21 से कुलदीप, 22 से जितेन्द्र, 23 से सुदेश, 24 से सतपाल, 25 से ललित, 26 से रेशमी देवी, 27 से करमुद्वीन, 28 से ओमकार, 29 से राहुल, 30 से प्रशांत, 31 से अनिल, 32 से सीमा, 33 से कमल, 34 से जमशेद, 35 से राजकुमार, 36 से रानी, 37 से विनोद, 38 से गुडडु, 39 से
मूल्य : ~ 2
अंक: 019
पृष्ठ: 4
सुखवीर, 40 से महावीर, 41 से कृश्ण, 42 से पूनम, 43 से राजेश, 44 से प्रेम, 45 से प्रदीप, 46 से पुश्पा, 47 से कमलेश, 48 से सतीश, 49 से संतो, 50 से शायदा, 51 से अमीर, 52 से शहजाद, 53 से शेरू, 54 से जावेद, 55 से शददाम, 56 से असलम, 57 से पवन, 58 से नौशाद, 59 से संगीता, 60 पूनम, 61 से सुमन, 62 से अब्दुल, 63 से सत्तार, 64 से सत्तार, 65 से जबर निशा, 66 से कमलेश, 67 से साबिर, 68 से इखलाख, 69 सरोज, 70 से राजेश, 71 से सुरेन्द्र, 72 से मानी, 73 से शशी, 74 से नाजरीम, 75 से फैमीदा, 76 से शाहिद, 77 से किशन, 78 से अजयपाल, 79 जितेन्द्र, 80 से सतप्रकाश, 81 से रामकुमार, 82 से शकील, 83 से नैनसिल, 84 से मधु, 85 से महीपाल, 86 से किशनपाल, 87 से तारा, 88 से संगीता, 89 से ममता, 90 से विनोद, 91 से ब्रहमपाल, 92 से चमन, 93 से कुशुम, 94 से अजब सिंह, 95 से ओमवीर, 96 से मिशला, 97 से नीलम, 98 से वाहिद, 99 से शमुरा, 100 से शमीन, 101 से जलसिन, 102 से सहीम, 103 रूखसाना, 104 से सुरेन्द्र, 105 से जावेद, 106 से सुनील, 107 से मुनेस, 108 से मधु, 109 सुन्दर, 110 से ममता।
छाया : मुकेश
पंचायत चुनावों के नतीजे आने पर धौलाना के बसपाईयों की बैठक का आयोजन एनसीआर टुडे. धौलाना। धौलाना विधान सभा के बसपाईयो की एक बैठक का आयोजन मसूरी स्थित बसपा कार्यालय पर किया गया। जिसमें पंचायत चुनावो मंे बसपा का परचम लहराने पर बसपाईयो ने खुशी जताते हुए मिठाई का वितरण किया। साथ ही 2017 में प्रदेश में बसपा की सरकार बनने की घोषणा कर डाली। धौलाना के मसूरी स्थित बसपा कार्यालय पर कार्याकर्ताओ को संबोधित करते हुए धौलाना विधान सभा प्रभारी प्रत्याशी बासिद अली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जंगलराज में त्रस्त लोगो ने पंचायत चुनावो में बसपा को बढत देकर विधान सभा चुनावों के निर्णय का आगाज कर दिया है। अब प्रदेश सरकार के नेताओ के उत्पीडन से परेशान लोगों ने बसपा में आस्था जताकर बसपा को सेमेंफाइनल जीता दिया है। व 2017 में फाइनल जीताकर बहन जी को मुख्यमंत्री देखना चाह रहे है। जिससे उन्हें सपा के जंगल राज से मुक्ति मिल सके। बसपा के वरिष्ठ नेता अजेय भारद्वाज ने कहा कि सपा से जुड़ा हर नेता व अधिकारी लोगो का उत्पीड़न कर अपनी जैबे भर रहा है। लोग न्याय के लिए भटकते फिर रहे।
गाजियाबाद पब्लिक स्कूल में सुरक्षित बैकिंग से संबंधित कार्यशाला भाग लेते बच्चे।
¥æâÂæâ
प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के भी बनेंगे आधार कार्ड एनसीआर टुडे. गाजियाबाद
प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के भी अब आधार कार्ड बनेंगे। आधार कार्ड बनाने के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर से तैयारियां चल रही हैं। ब्लॉक अनुसार छात्र छात्राओं को बांटा जाएगा और आधार कार्ड बनाने के लिए एनजीओ और एजेंसियों का काम सौंपा जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के आधार कार्ड बनाने पर चर्चा करने के लिए लखनऊ से टीम बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग आएगी जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि कब और कैसे आधार कार्ड बनाए जाएंगे। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढऩे वाले छात्र छात्राओं की संख्या लगभग अस्सी हजार है, हालांकि अस्सी हजार छात्रों का आधार कार्ड बनवाना विभाग के लिए भी एक चुनौती होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.प्रवेश यादव ने बताया आधार कार्ड बनवाने के लिए ब्लॅाक सतर पर विद्यालयों को बांटा जाएगा जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया आधार कार्ड बनवाए जाने के यह आदेश शासन से आए हैं और एक बार बैठक होने के बाद तत्काल प्रभाव से आधार कार्ड बनवाने का कार्य शुरू हो जाएगा। हालांकि इंटर कालेजों के छात्रों के भी आधार कार्ड बनवाए जाने पर भी शासन द्वारा विचार किया जा रहा है।
पांचवे दिन भी शिल्पोत्सव में रहा अनोखा नजारा
एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए बंद होगा ¨िहंडन बैराज मार्ग एनसीआर टुडे. गाजियाबाद
यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बनाई जा रही एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ¨िहंडन बैराज से जीटी रोड की तरफ जाने वाली रोड को बंद करेगा। इसके एवज में वाहनों के आवागमन के लिए पुरानी रोड के बराबर में दूसरी रोड बनाई जा रही है। इस रोड का निर्माण ¨सचाई विभाग कर रहा है। रोड निर्माण के लिए जीडीए ने ¨सचाई विभाग को छह करोड़ रुपये दिए हैं। दरअसल, ¨िहंडन बैराज से जीटी रोड की तरफ जाने वाली दो लेन सड़क एलिवेटेड रोड के डिजाइन में आ रही है। एलिवेटेड रोड इसी सड़क के ऊपर से होते हुए जीटी रोड पार कर राजनगर एक्सटेंशन तक जाएगी। वर्तमान में ¨िहंडन बैराज से यूपी गेट तक ऐलिवेटिड रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है। पिलर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। अब ¨िहंडन बैराज से राजनगर एक्सटेंशन तक भी ऐलिवेटिड रोड का काम जल्द शुरू होना है। रोड के बंद होने से ट्रैफिक संचालन
हरनंदी में कूड़ा फेंकने पर निगम व जीडीए होगा जिम्मेदार एनसीआर टुडे. साहिबाबाद
िदवस
वर्ष: 7
करंट व्यूज़
एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। सुंदरपुरी के पास कोरियर कंपनी
एनसीआर टुडे. गाजियाबाद। चुनाव डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को आखिर किस आधार पर चुनाव भत्ता और विभागों के कर्मचारियों से कम क्यों दिया जाता है। इसको लेकर पुलिसकर्मियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में भी चुनाव भत्ते को लेकर चर्चा होती दिखी।
गाजियाबाद, बुधवार 4 नवंबर 2015
एनसीआर क्षेत्र में तेजी से बढ़ता अखबार
अब हरनंदी (हिंडन नदी) में ठोस कूड़ा फेंकने पर विकास प्राधिकरण व नगर निकाय की जिम्मेदारी होगी। प्रदेश के प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण संजीव सरन ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सहित नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद, मेरठ व सहारनपुर के नगर आयुक्त व मुजफ्फर नगर, शामली और बागपत की नगर पालिका परिषद को निर्देश जारी किए हैं। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि हरनंदी में ठोस अपशिष्ट फेंका गया, तो इनकी जिम्मेदारी तय हो। यह आदेश जीडीए व नगर निगम को मिल चुका है। प्राधिकरणों व नगर निकायों को जारी किए गए निर्देश पत्र में यह साफ लिखा गया है कि पर्यावरण संरक्षण की धारा तीन, छह व 25 के अंतर्गत शहर के कूड़े का सुरक्षित निस्तारण किए जाने की जिम्मेदारी वहां कार्यरत संस्थाओं की है। इसके तहत कूड़ा इकट्ठा करना, उसका भंडारण करना, कूड़े की छंटाई करने से
मतदान
लेकर उसकी ढुलाई और प्रसंस्करण से तैयार जैविक खाद इत्यादि की बिक्री करने तक की जिम्मेदारी नगर निगम व विकास प्राधिकरणों की होती है। नियमों में यह स्पष्ट है कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद आदि का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के कूड़े का सही निस्तारण करें।
हरनंदी किनारे न हो डं¨पिग आंकड़ों के अनुसार वर्तमान समय में ¨हडन नदी में कूड़ा तो नहीं फेंका जाता, लेकिन ¨हडन के किनारे ही प्रताप विहार डं¨पग ग्राउंड बना हुआ है। इसके अलावा न्यू करहैड़ा कालोनी का नाला सीधे ¨हडन में गिरता है जिसमें कई इलाकों का सीवर बहता है, जबकि प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश में यह साफ किया गया है कि सभी एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि हरनंदी व उसकी सहायक नदियों के किनारे डं¨पग ग्राउंड न बने। इसके अलावा वर्तमान स्थिति के बारे में 15 दिनों के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध कराएं।
में बाधा उत्पन्न न हो। इसके चलते जीडीए इस रोड के बराबर में ही दो लेन की सड़क और बनवा रहा है। ताकि निर्माण के दौरान ¨हडन बैराज से जीटी रोड तक ट्रैफिक इसी नई रोड से हो सके। एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए ¨हडन बैराज से जीटी रोड की तरफ जाने वाली सड़क बंद होगी। इसी वजह से छह करोड़ की लागत से बराबर में ही दूसरी सड़क बन रही है। जीडीए ¨सचाई विभाग को पैसा देकर रोड का निर्माण करा रहा है। विजय यादव, जीडीए उपाध्यक्ष।
छात्रों ने सहपाठी को बुरी तरह पीटा, तोड़े दांत
डासना के डीपीएसजी इंटरनेशनल में कक्षा छह के छात्रों ने अपने साथ पढ़ रहे छात्र की इतनी पिटाई कर दी कि उसके दो दांत टूट गए। इस मामले में छात्र के परिजनों ने मसूरी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। स्कूल प्रबंधन घटना को महज इत्तेफाक बता रहा है। गो¨वदपुरम निवासी कनिका कपूर का बेटा लिरॉय कपूर कक्षा छह-ई में पढ़ता है। कनिका ने बताया दोपहर को स्कूल से उनके पास फोन आया कि उनके बेटे को चोट लग गई है। जब वह स्कूल पहुंची, तो पता चला कि उनके बेटे के साथ पढ़ने वाले छात्र आपस में किसी बात पर झगड़े रहे थे। इस दौरान उनका बेटा उन छात्रों के पास से निकला, तो वह ठोकर लगने पर नीचे गिर पड़ा। उसके नीचे गिरने पर झगड़ रहे छात्रों ने उसके मुंह पर बहुत जोर से मुक्का मारा। जिस कारण उसका नाक और मुंह से खून आने लगा और उसके सामने के दो दांत आधे टूट गए और पूरा मुंह सूज गया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को चोट लगने पर भी स्कूल प्रशासन ने डॉक्टर को नहीं बुलाया और उसे कोई प्राथमिक चिकित्सा नहीं दी। इस बाबत बीच बचाव के लिए पुलिस भी गई जिसमें उन्होंने तीन छात्रों के खिलाफ मसूरी थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी है। वहीं इस बारे में स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सविता खरे का कहना है कि स्कूल में उस समय लंच टाइम चल रहा था और यह सभी छात्र आपस में खेल रहे थे। एनसीआर टुडे. गाजियाबाद।
नगर निगम कार्यालय पर नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में वोट्रिग करते वोटर।
छाया : एनसीआर टुडे