बॉबी दे ओल(Bobby Deol Biography in Hindi) बॉलीवुड के 'ही-मै न' और पॉपुलर स्टार धमें द्र के छोटे बेटे हैं । अपने शानदार अभिनय के कारण वह बॉलीवुड में एक प्रमु ख अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं । 1 भदसंबर 2023 को ररलीज हुई भिल्म एभनमल में उनकी जबरदस्त एक्टं ग दे खने को भमली थी। एभनमल में रणबीर कपूर, अभनल कपूर और रक्िका मं दाना मु ख्य िू भमका में थे । बॉबी दे ओल की एक्टं ग की भजतनी तारीि की जाए उतनी कम है . बॉबी भसनेमा स्क्रीन पर अपनी भिटनेस और बोल्ड अंदाज से दशशकों को प्रिाभवत करते नजर आते हैं । वह भिटनेस के िी शौकीन हैं और भनयभमत रूप से व्यायाम करते हैं । बरसात' जैसी भहट मू वी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले बॉबी दे ओल 27 जनवरी को अपना जन्मभदन सेभलब्रेट करते है. इस भिल्म के भलए उन्हें बेस्ट भिल्मिेयर डे ब्यू अवॉडश िी भमला था. आज के ब्लॉग में हम बॉबी दे ओल की भजंदगी से जुडे हर राज के बारे में बात करें गे। अगर आप इस अभिनेता के बारे में भवस्तार से जानना चाहते हैं तो ब्लॉग को अंत तक पढें ।
बॉबी दे ओल का जीवन पररचय(Bobby Deol biography in hindi) बॉलीवुड एटर बॉबी दे ओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुं बई, महाराष्ट्र में एक पंजाबी जाट पररवार में हुआ था। उनका असली नाम भवजय भसंह दे योल है । वह बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं । उनकी माता का नाम प्रकाश कौर है । मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सनी दे ओल उनके िाई हैं। उनकी दो बहनें हैं भजनका नाम भवजयता दे योल और अभजता दे योल है। बॉलीवुड की डर ीम गलश कही जाने वाली एटर े स हे र्मा र्माललनी उनकी सौते ली मां हैं । अभिनेत्री ईशा दे योल और अहाना दे योल उनकी दो सौते ली बहनें हैं। अभिनेता अिय दे योल उनके चचे रे िाई हैं.
बॉबी दे ओल ने अपनी लशक्षा कब और कहााँ प्राप्त की(When and where did Bobby Deol get his education) अपनी स्कूली भशक्षा बॉबी ने सनावर के 'द लॉरें स स्कूल' से की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढाई के भलए राजस्थान के अजमे र क्स्थत मे यो कॉले ज में दाक्खला भलया। अपनी स्कूली भशक्षा के बाद, बॉबी दे ओल ने मुं बई के मीठीबाई कॉले ज में दाक्खला भलया, जहााँ से उन्होंने कॉमसश में बैचलसश की भडग्री प्राप्त की।
बॉबी दे ओल ने अपने लिल्मी कररयर की शु रुआत कैसे की(How Bobby Deol started his film career) बॉबी दे ओल ने बॉलीवुड में अपने अभिनय कररयर की शुरुआत 1995 में ररलीज हुई राजकुमार संतोषी की भिल्म 'बरसात' से की थी। उनकी पहली भिल्म सुपरभहट साभबत हुई थी। इस भिल्म के भलए उन्हें बेस्ट मेल डे ब्यू का भिल्मिेयर अवॉडश िी भमला।इस भिल्म के भहट होने के बाद बॉबी बॉलीवुड में कािी मशहूर हो गए। इससे पहले बॉबी भिल्म धरम वीर (1977) में चाइल्ड आभटश स्ट के तौर पर नजर आए थे । उनकी भिल्मों में गुप्त (1997), सोल्जर (1998), बादल (2000), भबच्छू (2000), अजनबी (2001) और हमराज़ (2002), अपने (2007), यमला पगला दीवाना (2011), रे स 3 (2018) शाभमल हैं । . और हाउसिुल 4 (2019) जैसी सिल