Ncert Full Form About Ncert In Hindi

Page 1

Ncert Full Form About Ncert In Hindi//Examclear.com Ncert Full Form About Ncert In Hindi Hello Students, आज ExamClear.com के इस ले ख के माध्यम से हम आपको NCERT Details के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें गे । जै से- NCERT Full Form in Hindi क्या होता है । NCERT के कार्य क्या है , NCERT होता क्या है . NCERT का हिन्दी में मतलब क्या होता है । आद से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ले ख को ध्यान से पढ़े ।

NCERT Ka Full Form Kya Hota Hai? NCERT ka full form in English – National Council of Educational Research and Training. तथा NCERT का हिन्दी में मतलब ”राष्ट् रीय शै क्षिक अनु संधान और प्रशिक्षण परिषद्” होता है । NCERT भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक स्वायत्तसाशि सं स्थान है । जिसका नाम NCERT रखा गया।

NCERT के कार्य क्या है ? यह भारत सरकार की Autonomous Organisation है , जो School’s शिक्षा से जु ड़े मामलों पर Central Govt एवं State’s Govt को सलाह दे ने के उद्दे श्य से स्थापित किया गया है । यह सं स्थान भारत में स्कू ली शिक्षा सं बंधी सभी Policies पर कार्य करती है । इसका Primary Function शिक्षा एवं समाज कल्याण मं तर् ालय को विशे षकर स्कू ली शिक्षा के सं बंध में सलाह दे ने और नीतिनिर्धारण में सहायता करने का है ।

NCERT के उद्दे श्य क्या है ? NCERT का मु ख्य उद्दे श्य शिक्षा से जु ड़े मामलों पर Central Govt एवं State’s Govt को सलाह दे ने के उद्दे श्य से स्थापित किया गया है । एनसीईआरटी के कुछ प्रमु ख उद्दे श्य निम्नलिखित है -

1. शिक्षकों की शिक्षा में सु धार 2. छात्रों के विचारों में सु धा 3. बचपन की शिक्षा 4. व्यावसायिक शिक्षा 5. लड़कियों की बाल शिक्षा 6. प्रतियोगी मूल्य शिक्षा 7. राष्ट् रीय पाठ्य रूपरे खा को लागू करने के लिए 8. प्राथमिक शिक्षा सार्वभौमिकरण NCERT की स्थापना ”राष्ट् रीय शै क्षिक अनु संधान और प्रशिक्षण परिषद्” या NCERT- National Council of Educational Research and Training की स्थापना शिक्षा मं तर् ालय द्वारा 27 जु लाई 1961 को कर दी गयी थी। ले किन 1 सितम्बर 1961 को औपचारिक रूप से इसने अपना कार्य शु रू किया था। इसको स्थापित करने का मु ख्य उद्दे श्य शिक्षा एवं समाज कल्याण मं तर् ालय विशे ष कर स्कू ली शिक्षा से सम्बन्धी सभी नीतियों पर कार्य करना तथा मदद करना है ।इससे पहले दे श में सात विभिन्न राष्ट् रीय शिक्षा सं स्थान कार्यरत थे । 1 सितं बर 1 9 61 में इन सभी सात शिक्षा सं स्थानों को मिलाकर एक ही सं स्था बनाई गई। जिसका नाम एनसीईआरटी रखा गया। ये सात सं स्थान थे –


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.
Ncert Full Form About Ncert In Hindi by mail4384 - Issuu