How to change Mobile Number in Aadhaar Card

Page 1

Downloaded from: justpaste.it/d9jo8

Aadhaar Card Update Mobile Number Online Aadhaar Card Update Mobile Number Online : आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कै से चेंज करें? अगर आप आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल साइट UIDAI पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।

इसके होम पेज में जाकर Get Aadhar पर क्लिक करें इसके बाद Book An Appointment पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर और एक कै प्चा कोड भरे इसके बाद Generate OTP को सिलेक्ट कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आपको बॉक्स में डालना है। आपके सामने आधार कार्ड अपडेट का फॉर्म ओपन होगा ।

Aadhaar Card Update Mobile Number Online : आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कै से चेंज करें? उसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते हैं उसे भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे । अब आपको एक स्लॉट बुक करना होगा जिस दिन आप आधार कें द्र मे जाना चाहते है । इसके बाद आपको 50 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा और इसके बाद रसीद का प्रिंटआउट निकाल ले और चुने हुए समय ,तारीख मे आधार सेंटर जाकर वहां आधार सेंटर के प्रतिनिधि के पास जाकर जमा कर दे । Source: Hinditechtrick


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.