अडानी गोड्डा के नाम से प्रसिद्ध अडानी पॉवर झारखण्ड लिमिटेड (एपीजेएल) प्लांट झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया गाँव में तैयार किया गया है। 16 हज़ार करोड़ की लागत से तैयार किया गया और 700 एकड़ क्षेत्र में फैला यह अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट विश्वस्तरीय तकनीक से तैयार किया गया है।