Scholarly Research Journal for Humanity Science & English Language, Online ISSN 2348-3083, SJ IMPACT FACTOR 2016 = 4.44, www.srjis.com UGC Approved Sr. No.48612, FEB-MAR 2018, VOL- 6/26 https://doi.org/10.21922/srjhsel.v6i26.11627
भारतीय संगीत परम्पराओं में वाद्योंके ववकास का महत्व सरसवत्स कु मार ऄवसस्टेंट प्रोफे सर, परफोर्ममग अर्टसस, एस. डी. पी. कालेज फार वूमन, लुवधयाना
भारतीय संगीत जगत में पररवतसन कोइ नइ बात नहीं है । चाहे वह पररवतसन गायन शैली में हो, चाहे वादन शैली में या नृत्य शैली में । काल के प्रवाह के साथ साथ पररवतसन सृवि का वनयम है
। भारतीय शास्त्रीय
संगीत में वाद्यों की ऄगर बात करे तो समय समय पर वाद्यों में भी पररवतसन अया है । चाहे एक तंत्री वीणा हो या वत्रतंत्री या सप्त तंत्री, आन सब वाद्यों की रचना समय की अवश्यकता के ऄनुसार हुइ है
। अधुवनक
काल में ऄब हमारे पास नए प्रयोग करने के वलए अधुवनक तकनीक की प्रयोगशालाएं है वजससे ककसी भी वाद्य यंत्र की कृ वत्रम ध्ववन ईत्पन की जा सकती है । परन्तु जो वमठास और माधुयस वाद्यों की मौवलक ध्ववन में है वह कृ वत्रम ध्ववन में नहीं हो सकती । ऄत: वाद्य भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक ऄवभन्न ऄंग है वजसके वबना शास्त्रीय संगीत की कल्पना भी नहीं की जा सकती ।
Scholarly Research Journal's is licensed Based on a work at www.srjis.com ककसी संस्कृ वत का सुरवित रहना परम्परा माना जाता है । परम्परा के साथ हमारी प्राचीन ववधाएँ जुडी होती है और ईनकी मान्यतायें वचरकावलक होती हैं और वे समाज में प्रवतवित रहती हैं । परम्परा का ऄथस चचतन तथा ववश्वास करने की वववध का हस्तांतरण माना जाता है । प्राचीन काल से ही भारतीय संगीत में समय – समय पर ऄनेक परम्पराओ का ववकास हुअ है तथा परम्पराएँ ही संगीत के वलए मागस प्रशस्त करती रही है । वजसके अधार पर नवीन शैलीयों एवं वाद्यों का ववकास हुअ तथा भारतीय संगीत ऄपनी वववशिता बनाने में सिम रहा । अज भारतीय वाद्य संगीत परम्परा का जो रूप हमारे समुख ईपवस्थत है वह ककसी एक व्यवि की खोज या बौविक ईपज द्वारा वनर्ममत नहीं, यह तो कइ वषो की साधना से फलीभूत हुइ है । वतसमान भारतीय वाद्य संगीत परम्परा एक सुदढ़ृ परम्परा को लेकर नवीन युग की ओर ऄग्रसर हो रही है । मानव मवस्तष्क की यह ववशेषता है कक जो ध्ववन वह ऄपने शरीर ऄथवा ककसी ऄंग से ईत्पन नहीं कर सकता वह ध्ववन वह ककसी ऄन्य माध्यम से ऄथासत ककसी यन्त्र के माध्यम से पैदा करने का प्रयास करता Copyright © 2017, Scholarly Research Journal for Interdisciplinary Studies