अडानी धारावी अडानी ग्रुप का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसमें अडानी ग्रुप का लक्ष्य धारावी को एक स्लम एरिया से एक मॉडर्न सिटी के रूप में विकसित करना है। गौतम अडानी के शब्दों में कहें तो उन्होंने कई विदेशी सेलिब्रिटी से धारावी के बारें में ऐसे शब्द सुने है जो निराश करने वाले थे, लेकिन अब वे अडानी धारावी प्रोजेक्ट के पूरा होने पर एक नया धारावी देख पाएंगे जो उनकी उम्मीदों से कई गुना बेहतर होगा। स्टेट-ऑफ़-आर्ट द्वारा धारावी को एक वर्ल्ड-क्लास सिटी का रूप दिया जाएगा जहाँ रहवासियों के लिए सभी आधुनिक फैसिलिटी के साथ धारावी और मुंबई के कल्चर की पूरी पूरी झलक देखने को मिलेगी।