Jalandhar city news in hindi e paper

Page 1

आप पढ़ रहे हैं देश का नंबर 1 अखबार

नंबर जालंधर

शुक्रवार, 26 दिसंबर, 2014

ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) की जनवरी-जून 2014 की रिपोर्ट

भास्कर देश में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला अखबार प्रिय पाठको,

भास्कर के लाखों पाठक परिवारों को नमन के साथ, मुझे यह बताते हुए खुशी है कि आपका अपना अखबार दैनिक भास्कर अब देश का सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला अखबार हो गया है। समाचार पत्रों की विश्वसनीय संस्था ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) ने अपनी जनवरी-जून 2014 की रिपोर्ट में यह प्रमाणित किया है कि किसी भी भाषा में निकलने वाले अखबारों में दैनिक भास्कर की प्रसार संख्या देश में सबसे ज्यादा है। यह गर्व का क्षण भी है और भावुकता का भी। 1958 में भोपाल से शुरू हुई यह यात्रा 1983 में इंदौर और उसके बाद पूरे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पहुंची। 1996 में पहली बार भास्कर ने मध्यप्रदेश से बाहर राजस्थान में अपना कदम रखा जहां उसने जयपुर में पहले ही दिन से सर्वाधिक पढ़े जाने वाले अखबार का रिकॉर्ड कायम किया। 2000 में चंडीगढ़, हिमाचल 3,557,269 एवं हरियाणा और उसके बाद भास्कर पंजाब 3,034,140 पहुंचा। 2003 में भास्कर ने भाषा की सरहदों को 2,890,628 पार करते हुए गुजरात में दिव्य भास्कर के नाम से 2,300,910 2,239,527 गुजराती अखबार शुरू किया जो आज गुजरात का अग्रणी अखबार है। 2011 में भाषा की सरहदों को आगे बढ़ाते हुए दिव्य मराठी का प्रकाशन मराठी भाषा में महाराष्ट्र से किया गया। इसके साथ ही झारखंड और बिहार में भी दैनिक भास्कर ने हिंदी दैनिक जागरण टाइम्स आॅफ इंडिया हिन्दुस्तान मलयाला मनोरमा के संस्करण शुरू किए और इस तरह भास्कर समूह 14 राज्यों में फैल गया। इन सारी सफलताओं और विस्तार के मूल में जिसका सबसे अहम योगदान रहा है वह हैं आप और आपका परिवार, यानी कि हमारे पाठक। मैंने हमेशा कहा है कि दैनिक भास्कर अपने नाम के मुताबिक सूर्य की तरह सबका है और उसकी हर खबर और विचार पर अधिकार उसके पाठकों का है। इस मौके पर दोहराना चाहता हूं कि हम इस बात को कभी न भूले हैं और न ही कभी भूलेंगे। पाठक हमारी सबसे बड़ी पूंजी और प्राथमिकता है। भरोसा रखिये कि हम न सिर्फ आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे बल्कि अखबार को लगातार बेहतर बनाते रहेंगे ताकि वह समाज और संसार में आपको एक जागरूक, जानकार और नॉलेज से समृद्ध पाठक के रूप में हमेशा आगे रखे। दैनिक भास्कर आज एक संपूर्ण मीडिया समूह है। चार भाषाओं (हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रे​ेजी) में इसके 14 राज्यों में 58 संस्करण हैं। माय एफएम के नाम से 17 प्रमुख शहरों में रेडियो स्टेशन हैं। dainikbhaskar.com हिंदी की वेबसाइट के पास 1 करोड़ 20 लाख मंथली यूनिक विजिटर हैं और divyabhaskar.com गुजराती वेबसाइट के 25 लाख यूनिक विजिटर हैं। facebook पर 48 लाख लाइक्स के साथ देशभर की हिंदी न्यूज वेबसाइट्स में इसकी सर्वाधिक पहुंच है। भास्कर परिवार अपने सभी पाठकों, उनके परिजनों, विज्ञापनदाताओं और शुभ चिंतकों को पुन: नमन करता है क्योंकि भास्कर आज जहां है वह आप ही की वजह से है। पिछले बरस की असीम सुखद यादों और आने वाले वर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ पुन: धन्यवाद।

आपका रमेशचंद्र अग्रवाल चेयरमैन, दैनिक भास्कर समूह

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र

गुजरात और मुंबई

महाराष्ट्र

गुजरात और राजस्थान

7 राज्य, 17 शहर

मंथली यूनिक विजिटर 1 करोड़ 20 लाख मंथली यूनिक विजिटर 25 लाख

इंदौर-236938, खंडवा-65101, भोपाल-234058, होशंगाबाद-59621, सागर-71898, रतलाम-50326, उज्जैन-58867, ग्वालियर-123107, जबलपुर-189946, सतना-56388, छिंदवाड़ा-38838, रायपुर-214339, बिलासपुर-65550, रायगढ़-22379, नागौर-35440, अजमेर-56561, पाली-68966, उदयपुर-81275, बांसवाड़ा-28140, कोटा-95966, जयपुर-485409, अलवर-83134, भरतपुर-38975, सीकर-120933, भीलवाड़ा-51784, बीकानेर-46738, श्रीगंगानगर-52977, जोधपुर-115021, बाड़मेर-32632, पानीपत-75511, रोहतक-101981, हिसार-81046, अमृतसर-50896, बठिंडा-23563, जालंधर-64701, चंडीगढ़-167557, शिमला-9724, नागपुर-93238, अकोला-7745


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.