Ascites problem in poultry broilers - मुर्गियों में एसाईटिस की समस्या और समाधान
एसाईटिस (Ascites) एक ऐसी बीमारी है जो पोल्ट्री व्यवसाय के लिए सर दर्द बनी हुई है| यह कोई एक बीमारी नहीं है बल्कि कई बीमारियों का संगलन है जिसमे पक्षी के पेट में पीले रंग का द्रव्य (fluid) जमा हो जाता है और अचानक से मोर्टेलिटी (Sudden Death Syndrome) बहुत बढ़ जाती है| इस बीमारी से होने वाले नुकसान बहुत व्यापक हैं जिसमे आम तौर पर 4% तक या कभी कभी उससे भी अधिक मोर्टेलिटी संभव है| इस बीमारी में अच्छे खासे बढ़ते हुए ब्रॉयलर पक्षी अचानक से मरने लगते हैं और फार्म में जहाँ तहां मरे हुए पाए जाते हैं| पहले से उनमे बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ते| इस बीमारी में पेट में पानी का मिलना हमेशा ज़रूरी नहीं होता कई बार बिना पानी भरे भी अचानक से मृत्यु हो जाती है जिसे sudden death syndrome कहते हैं| इसमें पक्षियों के मरने से तो नुक्सान होता ही है साथ साथ बढ़वार के रुकने से भी FCR काफी बढ़ जाता है| जैसे जैसे सर्दियाँ आती जाती हैं एसाईटिस की प्रॉब्लम बढती चली जाती है और रोज़ाना 40-50 की मोर्टेलिटी आम बात हो जाती है