Shukrawaar newspaper 17 23 march 2017 medium resolution

Page 1

बॉलीवुड के दरवाज्ेपर हॉलीवुड पेज- 13

www.shukrawaar.com

वर्ष 2 अंक 19 n पृष्: 16 n 17 मार्ष - 23 मार्ष 2017 n नयी दिल्ली n ~ 5

मध्य प्​्देश मे्कोई नही्रहेगा बेघर पूजा ससंह

भोपाल. मधंय पंदं श े देश का पहला राजंय होगा जहां गरीब और आवासहीनोंको मकान देने की गारंटी सरकार देगी. पंदं श े सरकार ने इस खसलखसले मेंआवास गारंटी कानून बनाने के खलए खवधेयक को मंजरू ी दे दी है. बुधवार को राजधानी में हुई कैखबनेट की बैठक मेंइसे मंजरू ी पंदं ान की गयी. इस पंस ं ंाव के तहत लोगोंको मकान के अलावा भूिडं भी मुहयै ा कराये जायेगं .े योजना के तहत हर गरीब को कम से कम 25 वगंडमीटर तक का मकान खकफायती दर पर खदलाया जायेगा. वहींनगर खनगम कंतंे ं में45 मीटर व अनंय इलाकोंमें60 मीटर तक के भूिड ं खनशुलक ं उपलबंध कराये जायेगं .े सरकार खहतगं​ंाखहयों को मकान बनाने के खलए पंध ं ानमंतंी आवास गारंटी योजना के तहत मदद भी मुहयै ा करायेगी. कौन सा वंयकंकत मकान का पातं​ंहै व कौन सा भूिडं का इसका खनधंारड ण करने के खलए खजला संरं पर एक कमेटी बनायी जायेगी. पंदं श े के जनसंपकंकमंतंी एवं पंवं कंता बाकी पेज 2 पर

यूपी के मुख्यमंत्ी पर मंथन क्यो्?

् ार). तमाम अटकलों लखनऊ (शुकव के बीच आखिरकार उतंतर पं​ंदेश के अगले मुखंयमंतंी के नाम पर संशय अब भी बरकरार है. यूं तो मुखंयमंतंी के नाम को लेकर भारतीय जनता पाटं​ंी (भाजपा) हमेशा ही संशय को बरकरार रिती है. मगर यूपी मेंयह इंतजार कुछ जंयादा ही लंबा रहा. नये मुखंयमंतंी से पं​ंदेश की जनता को काफी अपेकंायें होंगी. भं​ंषंटाचार पर लगाम लगाने और सूबे मेंलॉ एंड ऑडंडर का पालन कराने के खलये उनंहेंकई बड़े फैसले लेने होंगे. यही नहींमुखंयमंतंी के नाम पर हुयी इस देरी के खलये कई कारक खजमंमेदार हैं. राजधानी मेंइस बात चचंाड तेज हो गयी है खक आखिर इतना पं​ंचंड बहुमत होने के बाद भी मुखंयमंतंी के नाम को लेकर कोई फैसला कंयोंनहींखकया गया था. खकसी नाम पर मुहर लगाने में इतनी देरी करना यही संदेश देता है खक भाजपा हाइकमान को भी इसका पूरा भरोसा नहीं था खक वह इतने पं​ंचंड बहुमत से यूपी मेंनवाजे जायेंगे. बीते शखनवार को जब यूपी की खवखभनंन खवधानसभाओं के पखरणाम घोखित खकये जा रहे थे उसी समय यूपी मेंमुखंयमंतंी के नाम बाकी पेज 13 पर

l देश के लघु और सीमांत कृषको्के कज्जहो्गे माफ l यूपी के बाद अन्य राज्यो्को होगा लाभ

किसानों िे िरंज होंगे माफ

धीरेन्द्श्​्ीवास्व्

लखनऊ. देश के लघु और सीमांत कृिकों के कजंड माफ होंग.े इसकी शुरआ ं त उतंरं पंदं श े से होगी और वाया महाराषं​ं इस सुिद खनणंयड का लाभ देश के सभी राजंयों के खकसानों को खमलेगा. यह समंभव है खक भाजपा शाखसत राजंयोंके खकसानोंको इसका लाभ आसानी से खमल जाये और अनंय राजंयोंके खकसानोंको इसके खलए थोड़ा संघिंड करना पड़े. याद रहे खक उतंरं पंदं श े खवधानसभा की जंग मेंपंधं ानमंतंी नरेदं ंमोदी और भाजपा के राषं​ंीय अधंयकं​ं अखमत शाह ने कहा था खक उतंरं पंदं श े के लघु एवं सीमांत खकसानों का कजंडमाफ होगा. चुनाव मेंभाजपा को पंच ं णंड बहुमत हाखसल हो चुका है. अब केवल सरकार के गठन की औपचाखरकता बाकी है. इसखलए इसे लेकर पंशं नं उठना संवाभाखवक है खक खकसानोंका कजंडमाफ होगा खक नहीं? इसी संवाभाखवक पंशं नं के उतंरं मेंभाजपा के राषं​ंीय अधंयकं​ंअखमत शाह ने कहा खक लघु

स्वच्छ छवव पर ज्यादा जोर

लखनऊ (शुकव ् ार). उतंरं पंदं श े में बीजेपी सरकार का मुखयं मंतंी कौन होगा? यह सवाल अब भी पहेली बना हुआ है, लेखकन इसके साथ ही सूबे मेंमंतंी बनने की दौड़ंभी शुरं हो गई है. बीजेपी ने पखं​ंिम से लेकर पूवांच ां ल तक पंच ं डं बहुमत हाखसल खकया है. चौतरफा खमले जनादेश के चलते बीजेपी कंतंे ंीय, जातीय और वगं​ंीय संतल ु न के साथ ही आधी आबादी को भी मंखंतमंडल मेंतरजीह बाकी पेज 2 पर

तक टाला नहींजा सकता. इसमेंदेर होने और कजंड माफी का लाभ खशवसेना को खमल जायेगा. इसे देिते हुए भाजपा ने महाराषं​ंमें भी लघु एवं सीमांत खकसानों का कजंड माफ करने का एलान कर खदया. इसखलए माना जा रहा है खक महाराषं​ं सरकार भी जलंद ही खकसानोंकी कजंडमाफी का खनणंयड ले लेगी. इसे लेकर कोई दो राय नहींहै खक उखचत मूलयं नहींखमलने के कारण पूरे देश के खकसान कजंड के चपेट में है.ं इसखलए यूपी एवम महाराषं​ंमेंकजंमड ाफी की घोिणा के साथ ही कजंमड ाफी की मांग धीरे-धीरे देश के अनंय ं ों के 92 हजार राजंयोंमेंभी उठेगी. चूखं क कजंमड ाफी का एलान एवम सीमांत कृिकोंके कजंडमाफ होंग.े इधर, है.ं इनके ऊपर खवखभनंन बैक इसे लेकर उतंरं पंदं श े की सरकारी मशीनरी में 212 करोड़ंरंपये का फसली कजंडके रंप में पंधं ानमंतंी नरेदं ंमोदी ने िुद खकया है, इसखलए े सरकार भाजपा शाखसत राजंय इसे िुद मान लेगं .े भी हलचल देिा जा रहा है. इसखलए माना जा बाकी है. इन खकसानोंको उतंरं पंदं श रहा है खक यूपी कैखबनेट की पहली बैठक मेंही की पहली कैखबनेट का इंतजार है. जनदबाव में गैर भाजपा शाखसत राजंयोंको भी यूपी मेंकजंडमाफ़ी का संदश े खमलने के कजंमड ाफी का खनणंयड मानना होगा. इसखलए कजंडमाफी का खनणंयड लेकर भाजपा यह संदश े देगी खक खकसानों की कजंड माफी का एलान साथ ही खशवसेना ने महाराषं​ंमेंभी कजंमड ाफी माना जा रहा है खक यूपी के साथ ही पूरे देश के की मांग तेज कर खदया था. खशवसेना महाराषं​ं लघु एवं सीमांत खकसानों को कजंमड ाफी का जुमला नहींहै. पं​ंापंत जानकारी के अनुसार उतंरं पंदं श े में की भाजपा सरकार की पाटंनड र है. इसखलए तोहफा खमलने वाला है. क मांग को लंबे समय तकरीबन 55 लाि लघु एवं सीमांत खकसान उसकी उसकी ताखंकक बाकी पेज 2 पर

रावत के रवैये पर सवाल फ्ज्ल इमाम मल्ललक

देहरादून. उतंरं ािंड के नतीजों ने सारे अनुमान गलत साखबत खकए. अलग राजंय बनने के बाद उतंरं ािंड मेंहुआ चौथा चुनाव कांगस ंे के खलए बड़ंा झटका साखबत हुआ है. सतं​ंा पखरवतंडन को लेकर लोगों को बहुत जंयादा हैरानी नहीं हुई है कंयोंखक अब तक पंदं श े के लोगोंने हर चुनाव मेंसतं​ंा पखरवतंनड खकया था. विंड2002 मेंहुए पहले चुनाव मेंकांगस ंे सतं​ंा में आई थी तो 2007 के चुनाव में

भारतीय जनता पाटं​ंी की सरकार बनी थी. खपछले चुनाव में लोगों ने एक बार खफर कांगंेस की सतं​ंा में वापसी करा दी थी. उतंरं ािंड के लोगोंने इस परंपरा को कायम रिते हुए खवधानसभा चुनाव में भाजपा की सतं​ंा में वापसी कराई. लेखकन कांगंेस का खजस तरह से सफाया पं​ंदेश में हुआ है वह चौंकाने वाला रहा. कांगस ंे की इस तरह की हार की कलंपना िुद भाजपा ने नहींकी होगी. कांगस ंे इस बार खवधानसभा चुनाव में11 बाकी पेज 2 पर

फिर आस बंधी पृथक बुंदेलखंड राज्य की

धीरज चतुवद्े ी

छतरपुर (म.प्.्). उतंरं पंदं श े की राजनीखतक हवा के रंि ने पृथक बुदं ल े िंड राजंय की कलंपनाओंको साकार रंप मेंढालने की आस बंधवा दी है. संयोग ऐसा है खक लोकसभा और मधंयपंदं श े मेंभाजपा को पहले से ही पूणडं बहुमत है तो यूपी ने भी खदल िोलकर भाजपा को अपना बनाया है. महतंवपूणडंहै खक दो राजंयों को खमलाकर नये राजंय का संवरंप की आशा जगाये. यूं भी बुदं ल े िंड राजंय की मांग का समथंनड संवयं

केदं ंीय मंतंी उमा भारती भी करती रही है.ं यहां तक की लोकसभा चुनाव के साथ ही हाल के उतंरं पंदं श े चुनाव मेंभी उमा भारती का पंमं ि ु चुनावी मुदंेका केदं ंबुदं ल े िंड का अलग राजंय बनना रहा है. आजादी के बाद से ही यूपी और मधंय पंदं श े में समाखहत बुदं ल े िंड का खहसंसा राजनीखतक दलोंके खलये मातं​ंमोहरा रहा है. उतंरं पंदं श े के सात और मधंय पंदं श े के छह खजले समगं​ंबुदं ल े िंड मेंसमाखहत है.ं बाकी पेज 3 पर

राजनाथ के इनकार से समथ्थक खुश

धीरेनद् ्श्​्ीवास्व्

लखनऊ. देश के गृहमंतंी राजनाथ खसंह ने उतंरं पंदं श े के मुखयं मंतंी की कुसंी पर वापसी से इनकार कर खदया. इस बात से उनके समथंक ड िासे पंस ं नंन है.ं कहा जा रहा है खक ऐसा खनणंयड लेकर उनंहोंने देश के गृहमंतंी के समंमाखनत पद का मान रिा है. राषं​ंीय संवयं सेवक संघ के संवयं सेवक के रंप अपना सामाखजक जीवन शुरंकरने वाले राजनाथ खसंह विंड2000 मेंतीन दशक के सामाखजक जीवन के बाद पंदं श े के मुखयं मंतंी बने थे. इससे पहले वह सूबे के खशकं​ंा मंतंी थे. उनंहोंने नकल रोककर पंदं श े की खशकं​ंा को एक नया आयाम देने की कोखशश की थी. उनंहें आज भी एक बेहतर खशकं​ंा मंतंी के रंप मेंयाद खकया जाता है. विंड 2003 में उनंहें अटल खबहारी वाजपेयी की सरकार मेंकृखि मंतंी बनाया गया. 2006 से 2009 तक वह भाजपा के राषं​ंीय अधंयकं​ंरहे. सबको साथ लेकर चलने की कंमं ता के कारण ही 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले उनको दोबारा पाटं​ंी अधंयकं​ंबनाया गया. इस चुनाव मेंराजग को 336 लोकसभा सीटोंपर जीत खमली. इसमेंसे 282 सीटें बाकी पेज 2 पर


Turn static files into dynamic content formats.

Create a flipbook
Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.