Ranchi news in hindi

Page 1

तीज आज

सेंसेक्स

26560.15

निफ्टी

7936.05

पिछला 26442.81

अंतर +117.34

पिछला 7904.75

अंतर +31.30

सोना

26,6००.00

चांदी

४4,0००.00

डॉलर

६०.45

पिछला 27,0००.00 पिछला ४4,5००.00

ÛææÚU¹¢ÇU

कुल पृष्ठ 18+4=22 (िन:शुल्क डीबी स्टार सहित) } मूल्य ~ 3.00 रांची | गुरुवार को हरितालिका तीज है। राज्य भर में इसकी तैयारियां जोरों पर है। बुधवार को इसके लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

न्यूज़ इनबॉक्स मोबाइल से इंटरनेट के बिना होगा बैंकिंग लेनदेन

नई दिल्ली| बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन से सिर्फ एसएमएस भेजकर फंड ट्रांसफर, बैंलेस,पिन बदलना,मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक का आवेदन कर सकेंगे। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बुधवार से इसकी शुरुआत की है।

कुछ ही मिनट में क्रैश हुई एयर इंडिया की वेबसाइट

नई दिल्ली| एयर इंडिया की साइट बुधवार को टिकट बुक करने के कुछ मिनिटों में ही क्रैश हो गई। ऐसा कंपनी की 100 रुपए में टिकट बुक करने की विशेष स्कीम के लिए ज्यादा हिट होने की वजह से हुआ।

भास्कर संवाददाता|चक्रधरपुर/ किरीबुरू /मनोहरपुर

नक्सली गढ़ माने जाने वाले सारंडा के छोटानागरा गांव से आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को 28 करोड़ रुपए नकद जब्त किए। यह राशि एक मानकी (पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था से जुड़ा पद) के घर से जब्त की गई। हालांकि, अब तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी नकद राशि किसकी है और किस उद्देश्य के तहत मानकी के घर में रखी गई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार

कर दिया। इधर, छोटानागरा थाना क्षेत्र के ही जामदा गांव में भी खनन व्यापारी के घर पर छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर एक बजे जमशेदपुर सर्किल के आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों के साथ जामदा पहुंचे। वहां से पांच वाहनों में सीआरपीएफ जवानों को साथ लेकर सारंडा जंगल में घुस गए। इसके बाद सैडल गांव होते हुए छोटानागरा पहुंचे और मानकी के घर छापामारी कर 28 करोड़ रुपए नकद जब्त कर लिए।

रैना का शतक, 133 रन से जीता भारत

हैदराबाद| भगवान वेंकटेश्वरैया के विश्व प्रसिद्ध मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पास 9800 करोड़ की जमीन है। यह जानकारी आंध्रप्रदेश सरकार ने दी।

नई दिल्ली| बेहतर स्वास्थ्य के लिए देश में सड़कों के साथ ही साइिकल ट्रैक भी बनाए जाएंगे। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कही। इसके लिए परिवहन और शहरी भूतल विकास मंत्रालय की मदद ली जाएगी।

रन गेंद छक्के चौके

माय एफएम की मीनाक्षी बनी देश की नंबर-1 आरजे

नई दिल्ली| राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल का ऑपरेशन बुधवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में सवा छह घंटे में हुआ। उनके दिल के छेद को बंद करने के साथ वॉल्व और धमनी का इलाज किया गया।

जनधन योजना की शुरुआत आज से

नई दिल्ली| जनधन योजना गुरुवार से शुरू होगी। इसके लिए शहरीग्रामीण इलाकों में 60 हजार शिविर लगाए जाएंगे। प्रधा​ानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इसकी शु​ुरुआत करेंगे। देशभर में 76 बड़े कार्यक्रम होंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। योजना को जानिये - पेज 17

शाहरुख बने इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर

100 75 3 12

कार्डिफ| बाएं हाथ के दो खिलाड़ियों सुरेश रैना संक्षिप्त स्कोर (100 रन,1 विकेट) और लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के सहारे भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में 133 रन भारत 304/6 से हरा दिया। भारत के लिए महेंद्र सिंह धौनी और इंग्लैंड 161(38.1) रोहित शर्मा ने भी 52-52 रन का योगदान दिया। बारिश के कारण इंग्लैंड के लिए लक्ष्य डकवर्थ लुईस नियम के तहत 47 ओवर में 295 रन कर दिया गया था। इंग्लैंड टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। विस्तृत : खेल पेज पर

आयकर अधिकारी इस बात को लेकर आशंकित थे कि यदि कार्रवाई की जानकारी आम हुई, तो राशि दूसरी जगह शिफ्ट कर दी जाएगी। इसलिए इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखी गई। यहां तक कि छापेमारी के संबंध में पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई। सिर्फ सीआरपीएफ जवानों को साथ लेकर मानकी के घर में छापेमारी की गई। यही कारण है कि जब मनोहरपुर पुलिस से इस संबंध में पूछा गया तो बताया कि उसने टीम के सदस्यों को तो देखा है, लेकिन कोई और जानकारी उसे नहीं है।

अब साल में कभी भी लीजिए सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर

नई दिल्ली | अब आप साल में कभी भी सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर ले सकेंगे। सरकार ने एक माह में ऐसे सिर्फ एक सिलेंडर लेने की बाध्यता खत्म कर दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी। वर्ष 5 }अंक 7

पिछला 79.73

अंतर -0.04

79.69

तारा शाहदेव प्रकरण में आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन खान और उसकी मां कौशल्या रानी कोहली उर्फ कौसर परवीन को बुधवार को रांची लाया गया। रांची पुलिस की टीम एयरपोर्ट पर मीिडया से बचाते हुए दोनों को पिछले गेट से बाहर ले गई। रकीबुल को रांची पुलिस तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से लेकर आई है। उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। रकीबुल और उसकी मां को मंगलवार की रात दिल्ली और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। बुधवार को दिल्ली में कोर्ट में पेश करने और मेडिकल जांच कराने के बाद उसे रांची लाया गया है। रकीबुल को लाने के लिए सुखदेवनगर थाना प्रभारी रणधीर सिंह और लालपुर थाना प्रभारी शैलेश कुमार को दिल्ली भेजा गया था। गुरुवार को दोनों को रांची में कोर्ट में पेश किया जायेगा। उसके बाद रांची एसएसपी मीडिया को जानकारी देंगे।

मैं मुस्लिम नहीं, हिंदू हूं : पेज 3

भास्कर संवाददाता |रांची

रिम्स में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाते परिजन।

वार्ड में भी नहीं ली मरीजों की सुध

बुधवार को सीनियर डॉक्टरों ने न तो वार्ड का राउंड लिया और न ही किसी मरीज की जांच की। डॉक्टर ट्रॉमा सेंटर में भी नहीं गए। ऐसे में परेशान होकर मरीज रिम्स छोड़ने लगे। कुछ मरीज घर तो कई मरीज दूसरे अस्पताल में चले गए।

योजना के अनुसार, छापा मारने के बाद आयकर की टीम को मेघाहातूबुरु के मेघालया रेस्ट हाउस में ठहरना था। इसकी जानकारी सेल के वरीय अधिकारियों को दे दी गई थी। लेकिन छापेमारी और 28 करोड़ रुपए जब्त करने के बाद टीम जंगल से सीधे जमशेदपुर की ओर निकल गई। छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों ने खुद को जांच समिति का सदस्य बताया।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज पर लग रहे आरोपों के बाबत सरकार से लेकर पार्टी तक को सफाई देनी पड़ रही है। राजनाथ ने बुधवार को कहा, ‘जिस दिन मेरे या मेरे परिवार के किसी व्यक्ति पर कोई भी आरोप साबित हो जाएगा, उस दिन मैं राजनीति को ठोकर मारकर घर बैठ जाऊंगा।’ राजनाथ के बयान के बाद पीएमओ और भाजपा अध्यक्ष 14 राज्य }58 संस्करण

अमित शाह ने भी राजनाथ का बचाव किया। दोनों ने एक जैसे बयान जारी कर कहा, ‘आरोप बेबुनियाद हैं। यह सरकार की छवि खराब करने की साजिश है।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज पर एक पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर करवाने के लिए पैसे लेने का आरोप है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिलसिले में राजनाथ और पंकज दोनों को बुलाया था। उन्होंने पंकज को फटकार लगाई। हालांकि, इस पर राजनाथ ने कहा, ‘मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ 15-20 दिनों से अफवाह चल रही है।

मानकी के घर पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी किए जाने की जानकारी मिली है। लेकिन किस ठिकाने पर छापा मारा गया, क्या कार्रवाई हुई और क्या बरामदगी हुई, इसकी सूचना मुझे नहीं है। नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, प. सिंहभूम

दूसरे अस्पताल का रास्ता ढूंढ़ते रहे मरीज

पिता की किडनी का इलाज कराने आए धनबाद के दीपक रिम्स परिसर में सबसे दूसरे अस्पताल का रास्ता पूछते रहे। उन्होंने कहा कि उनकी पिता को पीएमसीएच से रेफर किया गया था। मगर यहां हड़ताल है। पिता को डायलिसिस की तुरंत जरूरत है।

नामकुम थाने में रकीबुल से हुई पूछताछ, आज होगी पेशी

रकीबुल से तलाक लेंगी तारा

रकीबुल ने निकाह की बात मानी

रकीबुल हसन ने पुलिस को बताया कि उसने तारा के साथ निकाह किया है। सात जुलाई को पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी की। आठ जुलाई को कुछ मौलाना को घर बुलाया और निकाह की प्रक्रिया शुरू की। तारा ने विरोध किया तो गुस्से में उसने तारा को दो थप्पड़ जड़ दिए।

न्यायिक अधिकारी हर बिंदु पर की कार से भागा था होगी जांच: डीजीपी

23 अगस्त को रकीबुल रांची से दिल्ली के लिए अपनी सफारी गाड़ी से निकला था। रात में शेरघाटी पहुंचा। वहां से बिहार के एक न्यायिक अधिकारी की कार से दिल्ली के लिए निकला। दूसरे दिन वह दिल्ली पहुंचा।

झाप्रसे के 31 अधिकारी बनाए गए आईएएस भास्कर संवाददाता | रांची

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों को प्रोन्नत कर आईएएस बनाया गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग (डीओपीटी) ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 33 अधिकारियों को प्रमोशन मिलना था। पूर्व में तय दो अधिकारियों की प्रोन्नति रोकी गई है। इनके लिए (विजय शंकर मिश्र व सत्येंद्र तिवारी) पद अभी अलग रखा गया है। 2010 की वैकेंसी के आधार पर 30 और 2011 की वैकेंसी के आधार पर एक अधिकारी को प्रोन्नति दी गई है। जिन्हें प्रोन्नति दी गई है, उनमें बालेंदु भूषण आनंदमूर्ति, उमा शशी चटर्जी, आभा कांशी, उपेंद्र नारायण उरांव, सुलसे बाखला, जितवाहन उरांव, संत कुमार वर्मा, दिनेश चंद्र मिश्रा, विनोद चंद्र झा शामिल हैं। विद्याकांत पाठक, डॉ. कमल शंकर श्रीवास्तव, विनोद शंकर सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, रवींद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार, शुभ्रा वर्मा, शिवजी चौपाल, कृष्ण कुमार दास, गौरी शंकर मिंज, सुमन कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, राज कुमार, मनोज कुमार, भगवान दास, श्रवण साई,बाल मुकुंद झा, उमेश प्रसाद सिंह, शिवेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार झा और शशि रंजन प्रसाद सिंह को भी आईएएस बनाया गया है।

आरोप सिद्ध हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा: सिंह एजेंसी|नई दिल्ली

हुई है छापेमारी

रकीबु ल को रां च ी लाई पु लि स एयरपोर्ट के पीछे के गेट से निकाला बाहर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

300 मरीजों ने छोड़ा रिम्स दूसरे दिन भी ठप रही इमरजेंसी सेवा, कुछ देर खुला ओपीडी रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी इमरजेंसी सेवा ठप रही। हड़ताल को देखते हुए बुधवार शाम तक 300 मरीजों ने रिम्स छोड़ दिया। वहीं इमरजेंसी में इलाज कराने आए लगभग 200 मरीजों को भी लौटना पड़ा। ओपीडी सुबह कुछ देर के लिए खुला, मगर इक्का-दुक्का मरीज ही आए। यहीं नहीं, सीनियर डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियन तक ने काम नहीं किया। मरीजों के परिजन जब निदेशक के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि हड़ताल के बाद ही इमरजेंसी में काम होगा। रिम्स के हॉस्टल पर छापा : पेज 9

जांच समिति का सदस्य बताकर की छापेमारी

बेटे पंकज सिंह पर घूस लेने के आरोपों पर बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह

ल्यो|भारतीय अभिनेता शाहरुख खान इंटरपोल के टर्न बैक क्राइम अभियान के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। यह जानकारी इंटरपोल के जनरल सेक्रेटरी रोनाल्ड के. नोबल ने दी है। अभिनेता जैकी चेन समेत कई लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं।

अंतर + ०.02

v7 अब िहंदी में खोिलए वेबसाइट

पुलिस को भी नहीं दी गई छापेमारी की सूचना

भास्कर संवाददाता | रांची

सड़कों के साथ बनेंगे साइकिल ट्रैक : हर्षवर्धन

लालू के दिल का छह घंटे में हुआ आपरेशन

पिछला ६०.43

सारं ड ा में मानकी के घर से िमले 28 करोड़ नकद आयकर विभाग ने छोटानागरा गांव में मानकी के घर मारा छापा, इतनी बड़ी राशि मिलने से विभाग के अधिकारी भी भौंचक

तिरुपति ट्रस्ट के पास 9800 करोड़ की जमीन

नई दिल्ली| 94.3 माय एफएम की आरजे मीनाक्षी देश की बेस्ट आरजे बन गई हैं। तीसरे, द साउंड ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल रेडियो फेस्टिवल में मीनाक्षी को चुना गया है। अब वो इंटरनेशनल रेडियो फेस्टिवल में भाग लेने के लिए ज्यूरिख जाएंगी।

अंतर -5००

यूरो गुरुवार. 28 अगस्त, 2014 भाद्रपद शुक्ल पक्ष-3, 2071

ÚU梿è

अंतर -4००

राजनाथ ने संघ से की शिकायत

भाजपा के एक नेता ने कहा कि राजनाथ इन आरोपों के पीछे पार्टी के ही एक प्रतिद्वंद्वी नेता का हाथ मान रहे हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी इसकी शिकायत की है। हालांकि राजनाथ ने ऐसी किसी शिकायत से इनकार किया है।

राजनाथ ये तो बताएं कि आरोप कौन लगा रहा है : माकन

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने राजनाथ और पीएमओ की सफाई पर ही पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और जनता यह जानना चाहती है कि राजनाथ के बेटे पर क्या आरोप हैं, और ये आरोप लगा कौन रहा है।’

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर } बिहार

कहीं ये वजह तो नहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा ने मंगलवार को इसके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसमें राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी जगह मिलने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जबकि राजनाथ सिंह के लिए लखनऊ लोकसभा सीट छोड़ने वाले लालजी टंडन के बेटे गोपाल को लखनऊ पूर्व से उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद राजनाथ का रुख तीखा हो गया है। गुजरात } महाराष्ट्र

डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि तारा शाहदेव ने उसपर जो भी आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जा रही है। वह तीन स्थानों पर किराए पर रहता था। इस मामले की भी जांच हो रही है। आखिर इसके पीछे राज क्या है।

तारा शाहदेव ने कहा है कि अब किसी भी कीमत पर रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन खान से कोई रिश्ता नहीं रखेंगी। तारा जल्द ही अदालत में तलाक के लिए अर्जी देगी। वह कहती हैं कि जिस व्यक्ति का अपना वजूद नहीं है, उसके साथ कोई कैसे जीवन व्यतीत कर सकता है। तारा बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत कर रही थीं। तारा ने कहा कि वह उस व्यक्ति से अब घृणा करती हैं, जिसका जाति धर्म का पता ही नहीं है। वह कभी हिंदू बन जाता है तो कभी मुस्लिम। ऐसे व्यक्ति का कोई भरोसा नहीं है कि वह कब क्या सोचता है और क्या करता है। तारा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो व्यक्ति सात साल से नमाज अदा कर रहा है, वह कहता है कि मैं मुस्लिम नहीं हूं। बगैर इस्लाम धर्म कबूले ही वह नमाज अदा कर रहा है, यह कैसे संभव है।

तारा चाहती है सीबीआई जांच

तारा ने कहा कि सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आग्रह किया है कि पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए। क्योंकि वह बड़ा धोखेबाज आदमी है। तारा ने कहा कि अगर सबूत होता तो वो जांच की मांग क्यों करती।

दागी मंत्रियों पर आदेश के बजाय संविधान पीठ ने दी नसीहत

संदहे पर जज नहीं बन सकते तो मंत्री कैसे : कोर्ट संविधान पीठ ने फैसला पीएम और सीएम के विवेक पर छोड़ा

पढि़ए संविधान पीठ में शामिल जस्टिस कुरियन ने क्या कहा

राजीव सिन्हा | नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं को मंत्री नहीं बनाने के बारे में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्रियों को कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। हालांकि चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने ये नसीहत जरूर दी िक दागी नेताओं को देशहित में मंत्री न बनाया जाए। बेंच ने इसी के साथ मनोज नरूला की 9 साल पहले दायर जनहित यािचका खारिज कर दी। संविधान पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार देश का दुश्मन है। इसलिए संविधान के संरक्षक के तौर पर प्रधानमंत्री से अपेक्षा की जाती है कि वे दागी नेताओं को मंत्री न बनाएं। संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन के बहुमत से यह फैसला सुनाया।

किसी व्यक्ति की निष्ठा पर महज संदेह भर होने पर उसे जज नहीं बनाया जाता तो उसे कैसे मंत्री बनाया जा सकता है जिसकी निष्ठा पर सवाल उठ चुके हैं। प्रजातंत्र की खूबसूरती इस पर है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति कर्तव्यों का निर्वाह सही से करें। कोर्ट प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को यह निर्देश नहीं दे सकती कि बतौर मंत्री किसे चुने। यह उनके विवेक पर निर्भर है। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चाहिए जिन पर गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हों। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों गोपाल सुब्रह्मण्यम का नाम जज के लिए भेजा था। पर सरकार ने संदेह के आधार पर उनका नाम लौटा दिया। विवाद होने पर 25 जून को उन्होंने खुद नाम वापस ले लिया। बाद में सरकार ने कॉलेजियम सिस्टम ही खत्म कर दिया।

इसलिए सिर्फ नसीहत ही दी

1. कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 75(1) और अनुच्छेद 164 में अयोग्यता का विषय जोड़ने से भी इनकार कर दिया। अनुच्छेद 75 पीएम और 164 सीएम के मंत्रिमंडल की नियुक्ति से जुड़ा है। 2. कोर्ट ने कहा-अयोग्यता का आदेश देना न्यायिक समीक्षा की सीमाओं को लांघने जैसा होगा।

नसीहत के मायने

कोर्ट दागी मंत्रियों को हटाने का आदेश देता तो यह संविधान की उस व्यवस्था के खिलाफ होता जो पीएम-सीएम को मंत्री चुनने का अिधकार देती है। इसलिए कोर्ट ने सिर्फ नसीहत दी।

हम तो अमल करेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सख्त सलाह दी है। हमारी पार्टी की जिन राज्यों में सरकार है वहां के सीएम से अमल करने को कहेंगे। -कांग्रेस महाराष्ट्र

केंद्र सरकार अब क्या करेगी?

केंद्र अगर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को मानता है तो उसे अपने 12 मंत्री हटाने पड़ेंगे। ये उसके लिए संभव नहीं है। क्योंकि इसका सियासी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। कोर्ट में सरकार के वकीलों ने तर्क दिया है कि संसद के सदस्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं, इसलिए मंत्रियों को हटाना न केवल असंवैधानिक होगा, बल्कि जनता की इच्छा के खिलाफ भी होगा।

और संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि कोर्ट ने 8 बार संविधान की गरिमा का हवाला दिया है। संकेत साफ हैंसीधे दखल के बजाय कोर्ट दागी चेहरों को हटाने के लिए सिर्फ दबाव बनाना चाहती है।

केंद्र में कोई दागी नहीं

कोर्ट ने सिर्फ सलाह दी है। वैसे भी केंद्र में कोई दागी नहीं है। जो आरोप हैं वे अयोध्या आंदोलन वाले ही हैं। -भाजपा

मोदी के २७% मंत्रियों पर केस : पढ़ें पेज 17

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर } इंदौर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.