Patna news in hindi

Page 1

सुविचार

राजनीतिज्ञ वह व्यक्ति है, जो हिलोरे उठाता है और उसके बाद आपको यह सोचने पर मजबूर करता है कि वही आपके हालात में सुधार कर सकता है। - आइवर्न बाल

çÕãUæÚU

कुल पृष्ठ १8+4 =22 } मू​ूल्य G2.५0

पटना

आरा | डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस में मंगलवार को अपराधियों ने लूटपाट की। रात सवा बारह बजे आरा और बिहटा स्टेशन के बीच लाखों के सामान लूट लिए। महिला यात्रियों के साथ छेड़खानी भी की। आरा से ट्रेन के खुलते ही आधा दर्जन अपराधी महिला बोगी में घुस गए थे।

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा आज से

पटना | मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। प्रदेश के 103 परीक्षा केंद्रों पर 71 हजार परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे। पहली पाली सुबह 9.30 व दूसरी पाली अपराह्न 1.30 बजे से शुरू होगी।

रकीबुल ने तारा से निकाह की बात कबूली

रांची | रकीबुल ने तारा के साथ निकाह की बात कबूली है। रकीबुल ने पूछताछ में बताया कि तारा से पहले हिंदू रीति रिवाज से शादी की। फिर निकाह किया। तारा तैयार नहीं थी। इस पर उसे दो-तीन थप्पड़ भी मारे थे। विस्तृत पेज 17 पर

शाहरुख बने इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर

लेयान |भारतीय अभिनेता शाहरुख खान इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। उन्होंने इंटरपोल को अपनी सहमति दे दी है। वे इंटर पोल के अपराध के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान का प्रचार करेंगे।

मोबाइल से इंटरनेट के बिना होगा बैंकिंग लेनदेन

नई दिल्ली| बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन से सिर्फ एसएमएस भेजकर फंड ट्रांसफर, बैंलेस,पिन बदलना,मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक का आवेदन कर सकेंगे। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बुधवार से इसकी शुरूआत की है।

कुछ ही मिनट में क्रैश हुई एयर इंडिया की वेबसाइट

नई दिल्ली| एयर इंडिया की साइट बुधवार को टिकट बुक करने के कुछ मिनिटों में ही क्रैश हो गई। ऐसा कंपनी की 100 रुपए में टिकट बुक करने की विशेष स्कीम के लिए ज्यादा हिट होने की वजह से हुआ।

रैना का शतक

गुरुवार, 28, अगस्त, 2014 भाद्रपद शुक्ल पक्ष 3, 2071

रन 100 गेंद 7 5 छक्के 03 चौके 13

दागी मंत्रियों पर आदेश के बजाय संविधान पीठ ने दी नसीहत

न्यूज़ इनबॉक्स आरा में ट्रेन में डकैती, महिलाओं से छेड़खानी

भारत ने इंग्लैंड को 133 रन से हराया

संदेह होने पर जब कोई जज नहीं बन सकता तो फिर मंत्री कैसे: सुप्रीम कोर्ट फैसला पीएम और सीएम इसलिए सिर्फ मोदी के २७% मंत्रियों पर केस के विवेक पर छोड़ा नसीहत ही दी राजीव सिन्हा | नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं को मंत्री नहीं बनाने के बारे में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्रियों को कोई भी आदेश देने से इंकार कर दिया। हालांकि चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने ये नसीहत जरूर दी िक दागी नेताओं को देशहित में मंत्री न बनाया जाए। बेंच ने इसी के साथ मनोज नरूला की 9 साल पहले दायर जनहित यािचका खारिज कर दी। संविधान पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार देश का दुश्मन है। इसलिए संविधान के संरक्षक के तौर पर प्रधानमंत्री से अपेक्षा की जाती है कि वे दागी नेताओं को मंत्री न बनाएं। संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन के बहुमत से यह फैसला सुनाया।

पढि़ए संविधान पीठ में शामिल जस्टिस कुरियन ने क्या कहा

किसी व्यक्ति की निष्ठा पर महज संदेह भर होने पर उसे जज नहीं बनाया जाता तो उसे कैसे मंत्री बनाया जा सकता है जिसकी निष्ठा पर सवाल उठ चुके हैं। प्रजातंत्र की खूबसूरती इस पर है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति कर्तव्यों का निर्वाह सही से करें। कोर्ट प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को यह निर्देश नहीं दे सकती कि बतौर मंत्री किसे चुने। यह उनके विवेक पर निर्भर है। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चाहिए जिन पर गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हों। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों गोपाल सुब्रह्मण्यम का नाम जज के लिए भेजा था। पर सरकार ने संदेह के आधार पर उनका नाम लौटा दिया। विवाद होने पर 25 जून को उन्होंने खुद नाम वापस ले लिया। बाद में सरकार ने कॉलेजियम सिस्टम ही खत्म कर दिया।

1. कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 75(1) और अनुच्छेद 164 में अयोग्यता का विषय जोड़ने से भी इनकार कर दिया। अनुच्छेद 75 पीएम और अनुच्छेद 164 सीएम के मंत्रिमंडल की नियुक्ति से जुड़ा है। 2. कोर्ट ने कहा-अयोग्यता का आदेश देना न्यायिक समीक्षा की सीमाओं को लांघने जैसा होगा।

केंद्र सरकार अब क्या करेगी?

केंद्र अगर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को मानता है तो उसे अपने 12 मंत्री हटाने पड़ेंगे। ये उसके लिए संभव नहीं है। क्योंकि इसका सियासी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। कोर्ट में सरकार के वकीलों ने तर्क दिया है कि संसद के सदस्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं, इसलिए मंत्रियों को हटाना न केवल असंवैधानिक होगा, बल्कि जनता की इच्छा के खिलाफ भी होगा।

फैसले ने बढ़ाई संसद की जिम्मेदारी- पेज 4

मोदी कैबिनेट में 44 मंत्री हैं। इनमें से 12 मंत्रियों यानी 27% पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से 8 के खिलाफ गंभीर केस हैं। -स्रोत: एडीआर इनके अलावा मंत्री केस आरोप रावसाहेब उमा भारती १३ हत्या का प्रयास, दंगा भड़काना दानवे व नितिन गडकरी ४ धमकाना जुएल ओराम उपेंद्र कुशवाहा ४ रिश्वतखोरी पर ४-४, डॉ. संजीव रामविलास २ रिश्वतखोरी मेनका गांधी २ डकैती की मंशा से हानि पहुंचाना बालियान पर नरेंद्र डॉ. हर्षवर्धन २ लोकसेवक को ड्यूटी से रोकना सिं३हऔर तोमर पर वीके सिंह २ झूठे आरोप लगाना, गड़बड़ी फैलाना एक केस चल धर्मेंद्र प्रधान २ अश्लील भाषा का इस्तेमाल रहा है।

नसीहत के मायने

कोर्ट दागी मंत्रियों को हटाने का आदेश देता तो यह संविधान की उस व्यवस्था के खिलाफ होता जो पीएम-सीएम को मंत्री चुनने का अिधकार देती है। इसलिए कोर्ट ने सिर्फ नसीहत दी।

श्याम रजक हत्या का प्रयास, दंगा फैलाना। अवधेश कुशवाहा दंगा फैलाना, चोरी। वृशिण पटेल चुनाव में पैसे बांटना व लोकसेवकों को ड्यूटी से रोकना। दामोदर रावत व शाहिद अली लोकसेवकों को ड्यूटी से रोकना।

और संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि कोर्ट ने 8 बार संविधान की गरिमा का हवाला दिया है। संकेत साफ हैं-सीधे दखल के बजाय कोर्ट दागी चेहरों को हटाने के लिए सिर्फ दबाव बनाना चाहती है।

कानून है फिर भी 34% दागी सांसद

सख्त सलाह दी है। हमारी पार्टी की जिन राज्यों में सरकार है वहां के मुख्यमंत्रियों से अमल करने को कहेंगे। -कांग्रेस

304/6 (50 ओवर) इंग्लैंड

161/10 (38.1) ओवर)

िबहार में

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2013 में दो साल या उससे ज्यादा की सजा पाने वाले सांसदों को अयोग्य ठहराने का फैसला सुनाया था। बावजूद मौजूदा लोकसभा में 541 में से 186 यानी 34% सांसद दागी हैं। भाजपा के 61 जबकि कांग्रेस के 4 सांसद दागी हैं। मोदी ने वादा किया था कि वो सालभर के अंदर ऐसे सांसदों को अयोग्य घोषित कराएंगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया था कि सांसद-विधायक खास नहीं है जो अलग से सुनवाई की जाए।

हम तो अमल करेंगे सुप्रीम कोर्ट ने बहुत

भारत

केंद्र में कोई दागी नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ सलाह दी है। वैसे भी केंद्र में कोई दागी नहीं है। जो भी आरोप हैं वे अयोध्या आंदोलन वाले ही हैं। -भाजपा

रैना मैन ऑफ द मैच

कार्डिफ | बाएं हाथ के दो खिलाड़ियों सुरेश रैना (100 रन,1 विकेट) आैर रवींद्र जडेजा (4 विकेट) के सहारे भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में 133 रन से हरा दिया। धोनी आैर रोहित ने 52-52 रन बनाए। विस्तृत खेल पेज पर

कैबिनेट का फैसला

अब साल में कभी भी लें सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर

नई दिल्ली | अब आप साल में कभी भी सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर ले सकेंगे। सरकार ने एक माह में ऐसे सिर्फ एक सिलेंडर लेने की बाध्यता खत्म कर दी है। बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने 28 फरवरी को निर्णय लिया था कि साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर लिए जा सकते हैं। लेकिन शर्त भी लगा दी थी कि एक माह में एक ही सिलेंडर लिया जा सकता है। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी। इसलिए इस बाध्यता को खत्म किया गया है।

www. की जरूरत नहीं

देश को मिला अपना डोमेन, अब हिंदी में खोलिए वेबसाइट

नई दिल्ली | हिंदी को आखिर अपना डोमेन मिल ही गया। सरकार ने बुधवार को डॉट भारत डोमेन लॉन्च कर दिया। देवनागरी लिपि वाला यह डोमेन हिंदी सहित आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगा। सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, अब डॉट कॉम, डॉट नेट या डॉट इन की जगह रजिस्टर्ड वेबसाइट अपने यूआरएल में डॉट भारत जोड़ सकेंगी। चीन और कई यूरोपीय देश अपनी भाषाओं में डोमेन लॉन्च कर चुके हैं। भारत डॉट डोमेन के यूआरल के लिए शुरुआत में www. लिखने की जरूरत नहीं होगी।

128 आजमीने हज यात्रा पर रवाना छह घंटे चली लालू के हार्ट की सर्जरी

मुंबई | राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बुधवार को मुंबई के अस्पताल में हार्ट सर्जरी की गई। अस्पताल के मुताबिक, करीब छह घंटे तक चली सर्जरी सफल रही। वाॅल्व बदला गया। तीन मिमी के छेद को भरा गया। लालू में एऑर्टिक स्टेनोसिस (महाधमनी वाॅल्व का बढ़ जाना) की पहचान की गई थी। 20 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। लालू प्रसाद को सोमवार को एशियन हार्ट गया | बिहार के 128 हज यात्रियों का पहला जत्था बुधवार को गया अंतरराष्ट्रीय इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। हवाई अड्डे से रवाना हुआ। इनमें 70 पुरुष एवं 58 महिलाएं हैं। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख डॉ. रमाकांत पांडा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे। जेद्दा के लिए हाजियों को ले जाने वाला ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बनी विमान करीब पांच घंटे विलंब से अपराह्न 3:40 बजे उड़ा। पढ़िए पेज 7 भी हुई है। शेष पेज|10 पर

बेटे पंकज सिंह पर घूस लेने के आरोपों पर बोले गृहमंत्री

मेरे या परिवार पर आरोप साबित हों तो राजनीति छोड़ घर बैठ जाऊंगा : राजनाथ एजेंसी|नई दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज पर लग रहे आरोपों के बाबत सरकार से लेकर पार्टी तक को सफाई देनी पड़ रही है। राजनाथ ने बुधवार को कहा, ‘जिस दिन मेरे या

मेरे परिवार के किसी व्यक्ति पर कोई भी आरोप साबित हो जाएगा उस दिन मैं राजनीति को ठोकर मारकर घर बैठ जाऊंगा।’ राजनाथ के बयान के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी राजनाथ का बचाव किया। दोनों ने एक जैसे बयान जारी कर कहा, ‘आरोप बेबुनियाद हैं। शेष पेज|10 पर

कहीं ये वजह तो नहीं

यूपी विस की 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा ने मंगलवार को प्रत्याशी घोषित किए। राजनाथ के बेटे पंकज को टिकट नहीं मिला। राजनाथ के लिए लखनऊ सीट छोड़ने वाले लालजी टंडन के बेटे को लखनऊ पूर्व से उतारा। इसके बाद राजनाथ का रुख तीखा हो गया है।

10 तक हाइवे नहीं सुधारे तो केस एनएचएआई को चेतावनी राज्य सरकार ने कहा-गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने पर विचार भास्कर न्यूज | पटना एनएचएआई का कारनामा ये सड़कें तत्काल ठीक करो

बिहार सरकार ने एनएचएआई को 10 सितम्बर तक राज्य में नेशनल हाइवे की स्थिति सुधारने का अल्टीमेटम दिया है। वरना एनएचएआई के अफसरों और सड़क निर्माण एजेंसी पर केस दर्ज कराया जाएगा। साथ ही इस तरह के सारे मामले सीबीआई को सौंपे जाएंगे। पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी को कहा कि जिन सड़कों का निर्माण एनएचएआई के जिम्मे है, उनकी एजेंसियां निर्माण के दौरान सड़क को चलने लायक बनाए रखेंगी। शेष पेज|10 पर वर्ष 1 }अंक 217

पति अफसर, पत्नी ठेकेदार : मंत्री

पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने कहा कि एनएचएआई के अजब कारनामे हैं। भागलपुर-पीरपैंती-कहलगांव हाइवे की मरम्मत का काम पिछले तीन साल से एक ही एजेंसी इंफ्रास्ट्रक्चर्स डेवलपर्स को दिया जा रहा है। एजेंसी ने काम अधूरा छोड़कर पैसे ले लिए। यह एजेंसी एनएचएआई के एक अफसर की पत्नी की है। इस हाइवे पर पिछले 5 वर्ष में खर्च >पटना-बख्तियारपुर-मोकामा > पटना-आरा- की गई राशि और एजेंसी का ब्योरा मांगा गया है। रिपोर्ट आने बक्सर >हाजीपुर-छपरा > पटना-अरवल-औरंगाबाद के बाद सीबीआई जांच हो सकती है। इसी एजेंसी को पटना>खगड़िया-पूर्णिया > छपरा-सीवान-गोपालगंज बिहटा-अरवल हाइवे के निर्माण और मेंटेनेंस का काम दिया >पिपराकोठी-रक्सौल >मुजफ्फरपुर-सोनबरसा गया है। लेकिन, कुछ काम नहीं हुआ है।

14 राज्य }58 संस्करण

बिहार } मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू- कश्मीर

गुजरात } महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे } अहमदाबाद } जयपुर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.