News in hindi

Page 1

सेंसेक्स 26,560.15 पिछला 26,442.81 अंतर +117.34 निफ्टी 7,936.05 पिछला 7,904.75 अंतर +31.30 सोना (स्टैंडर्ड) 28,050 पिछला 28,050 अंतर 00.00 सोना (जेवराती) 26,600 पिछला 26,600 अंतर 00.00 चांदी (999) 42,700 पिछला 42,800 -100.00 डॉलर ६०.45 पिछला ६०.43 अंतर + ०.02 यूरो 79.69

सुविचार राजनीतिज्ञ वह व्यक्ति है, जो हिलोरे उठाता है और उसके बाद आपको यह सोचने पर मजबूर करता है कि वही आपके हालात में सुधार कर सकता है। - आइवर्न बाल

राजस्थान

कुल पृष्ठ 22 } मू​ूल्य 3.00

जयपुर, 28 अगस्त, 2014 भाद्रपद शुक्ल पक्ष-3, 2071

गुरुवार न्यूज़ इनबॉक्स मोबाइल से इंटरनेट के बिना होगा बैंकिंग लेनदेन

नई दिल्ली| बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन से सिर्फ एसएमएस भेजकर फंड ट्रांसफर, बैंलेस,पिन बदलना,मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक का आवेदन कर सकेंगे। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बुधवार से इसकी शुरुआत की है।

कुछ ही मिनट में क्रैश हुई एयर इंडिया की वेबसाइट

नई दिल्ली| एयर इंडिया की साइट बुधवार को टिकट बुक करने के कुछ मिनिटों में ही क्रैश हो गई। ऐसा कंपनी की 100 रुपए में टिकट बुक करने की विशेष स्कीम के लिए ज्यादा हिट होने से हुआ।

शाहरुख बने इंटरपोल के ब्रांड एंबेसडर

ल्यो|भारतीय अभिनेता शाहरुख खान इंटरपोल के टर्न बैक क्राइम अभियान के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। यह जानकारी इंटरपोल के जनरल सेक्रेटरी रोनाल्ड के. नोबल ने दी है। अभिनेता जैकी चेन समेत कई लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं।

तिरुपति ट्रस्ट के पास 9800 करोड़ की जमीन

हैदराबाद| भगवान वेंकटेश्वरैया के विश्व प्रसिद्ध मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के पास 9800 करोड़ की जमीन है। यह जानकारी आंध्रप्रदेश सरकार ने दी।

रामदेवरा मेला शुरू

संदेह होने पर जब कोई जज नहीं बन सकता तो फिर मंत्री कैसे: सुप्रीम कोर्ट

संविधान पीठ ने फैसला प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विवेक पर छोड़ा राजीव सिन्हा | नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं को मंत्री नहीं बनाने के बारे में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्रियों को कोई भी आदेश देने से इंकार कर दिया। हालांकि चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने ये नसीहत जरूर दी िक दागी नेताओं को देशहित में मंत्री न बनाया जाए। बेंच ने इसी के साथ मनोज नरूला की 9 साल पहले दायर जनहित यािचका खारिज कर दी। संविधान पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार देश का दुश्मन है। इसलिए संविधान के संरक्षक के तौर पर प्रधानमंत्री से अपेक्षा की जाती है कि वे दागी नेताओं को मंत्री न बनाएं। संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन के बहुमत से यह फैसला सुनाया।

पढि़ए संविधान पीठ में शामिल जस्टिस कुरियन ने क्या कहा

किसी व्यक्ति की निष्ठा पर महज संदेह भर होने पर उसे जज नहीं बनाया जाता तो उसे कैसे मंत्री बनाया जा सकता है जिसकी निष्ठा पर सवाल उठ चुके हैं। प्रजातंत्र की खूबसूरती इस पर है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति कर्तव्यों का निर्वाह सही से करें। कोर्ट प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को यह निर्देश नहीं दे सकती कि बतौर मंत्री किसे चुने। यह उनके विवेक पर निर्भर है। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करना चाहिए जिन पर गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हों। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों गोपाल सुब्रह्मण्यम का नाम जज के लिए भेजा था। पर सरकार ने संदेह के आधार पर उनका नाम लौटा दिया। विवाद होने पर 25 जून को उन्होंने खुद नाम वापस ले लिया। बाद में सरकार ने कॉलेजियम सिस्टम ही खत्म कर दिया।

चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव

माय एफएम की मीनाक्षी बनी देश की नंबर-1 आरजे

नई दिल्ली| 94.3 माय एफएम की आरजे मीनाक्षी देश की बेस्ट आरजे बन गई हैं। तीसरे, द साउंड ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल रेडियो फेस्टिवल में मीनाक्षी को चुना गया है। (विस्तृत पेज 17)

जनधन योजना आज से

नई दिल्ली| जनधन योजना गुरुवार से शुरू होगी। इसके लिए शहरीग्रामीण इलाकों में 60 हजार शिविर लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इसकी शु​ुरुआत करेंगे। देशभर में 76 बड़े कार्यक्रम होंगे। योजना को जानिए - पेज 17

छात्रसंघ चुनाव : यूनिवर्सिटी ने पेश किया शपथ पत्र

जयपुर | छात्रसंघ चुनाव परिणाम रोके जाने के मामले में राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बुधवार को हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश किया। इसमें कहा गया कि चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही कराने के प्रयास किए गए। प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर 13 प्रत्याशियों से जवाब भी मांगा गया।

कोर्ट लिपिक भर्ती घोटाले में वकील का सरेंडर

अजमेर | कोर्ट लिपिक भर्ती मामले में करीब सवा साल से फरार चल रहे वकील भगवान सिंह चौहान ने बुधवार को भ्रष्टाचार मामलों की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। अदालत के आदेश से एसीबी ने चौहान को दो दिन के रिमांड पर लिया है। वर्ष 18 }अंक 249 } महानगर

इसलिए सिर्फ नसीहत ही दी

1. कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 75(1) और अनुच्छेद 164 में अयोग्यता का विषय जोड़ने से भी इनकार कर दिया। अनुच्छेद 75 पीएम और अनुच्छेद 164 सीएम के मंत्रिमंडल की नियुक्ति से जुड़ा है। 2. कोर्ट ने कहा-अयोग्यता का आदेश देना न्यायिक समीक्षा की सीमाओं को लांघने जैसा होगा।

केंद्र सरकार अब क्या करेगी?

केंद्र अगर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव को मानता है तो उसे अपने 12 मंत्री हटाने पड़ेंगे। ये उसके लिए संभव नहीं है। क्योंकि इसका सियासी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। कोर्ट में सरकार के वकीलों ने तर्क दिया है कि संसद के सदस्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं, इसलिए मंत्रियों को हटाना न केवल असंवैधानिक होगा, बल्कि जनता की इच्छा के खिलाफ भी होगा।

मोदी के २७% मंत्रियों पर केस

मोदी कैबिनेट में 44 मंत्री हैं। इनमें से 12 मंत्रियों यानी 27% पर आपराधिक मामले हैं। इनमें से 8 के खिलाफ गंभीर केस हैं। -स्रोत: एडीआर

मंत्री

उमा भारती नितिन गडकरी उपेंद्र कुशवाह रामविलास पासवान मेनका गांधी डॉ. हर्षवर्धन वीके सिंह धर्मेंद्र प्रधान

मुकदमे

नसीहत के मायने

और संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि कोर्ट ने 8 बार संविधान की गरिमा का हवाला दिया है। संकेत साफ हैं-सीधे दखल के बजाय कोर्ट दागी चेहरों को हटाने के लिए सिर्फ दबाव बनाना चाहती है।

कानून है फिर भी 34% दागी सांसद

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2013 में दो साल या उससे ज्यादा की सजा पाने वाले सांसदों को अयोग्य ठहराने का फैसला सुनाया था। बावजूद मौजूदा लोकसभा में 541 में से 186 यानी 34% सांसद दागी हैं। भाजपा के 61 जबकि कांग्रेस के 4 सांसद दागी हैं। मोदी ने वादा किया था कि वो सालभर के अंदर ऐसे सांसदों को अयोग्य घोषित कराएंगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया था कि सांसद-विधायक खास नहीं है जो अलग से सुनवाई की जाए।

केंद्र में कोई दागी नहीं सुप्रीम कोर्ट ने

सख्त सलाह दी है। हमारी पार्टी की जिन राज्यों में सरकार है वहां के मुख्यमंत्रियों से अमल करने को कहेंगे। -कांग्रेस

एजेंसी | लखनऊ

सिर्फ सलाह दी है। वैसे भी केंद्र में कोई दागी नहीं है। जो भी आरोप हैं वे अयोध्या आंदोलन वाले ही हैं। -भाजपा

रैना का शतक, भारत जीता

दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 133 रन से हराया भारत

उत्तरप्रदेश के मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने राजस्थान में विशेष संवाददाता | जयपुर राज्यपाल बनाए गए कल्याण सिंह पर निशाना साधा है। बुधवार को आजम चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए ने कहा, जिनके खिलाफ सीबीआई आखिर भाजपा ने सूरजगढ़ (झुंझुनूं) सीट की जांच चल रही है और जो एक से पूर्व चिकित्सा मंत्री दिगंबर सिंह को ही मुजरिम है उसे संवैधानिक पद दिया प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के आखिरी दिन जा रहा है। बुधवार को दिल्ली मुख्यालय से उनके नाम जिस व्यक्ति का नाम दंगा कराने को मंजूरी मिली। मंगलवार को डॉ. सिंह ने में रहा है, उसे राज्यपाल बनाया जा कहा था कि उन्हें सूरजगढ़ सीट से सिंबल मिल गया है, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा था कि रहा है। आजम ने यह भी कहाइस सीट से कोई टिकट फाइनल नहीं हुआ है। उधर, चारों सीटों जिहाद शब्द अच्छा है। इसे बदनाम किया जा रहा है। के लिए 42 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। (पेज 12 भी पढें़)

रेल मंत्री गौड़ा के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप

बेंगलुरू | कन्नड़ अभिनेत्री मैत्रेयी ने रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक पर शादी के बहाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उनकी कार्तिक से शादी हुई थी। लेकिन बाद में कार्तिक ने उन्हें धोखा दे दिया। वहीं, रेल मंत्री गौड़ा ने बेंगलुरू में बयान दिया कि मैत्रेयी ब्लैकमेलिंग की कोशिश कर रही है। यह उनके परिवार के खिलाफ साजिश है। कार्तिक की मां दत्ती ने इन दावों का खंडन किया है। बेंगलुरू पुलिस ने धोखाधड़ी, दुष्कर्म और धोखे से शारीरिक संबंध बनाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इधर, राजनाथ के बेटे पर घूस का आराेप

राजनाथ बोले- आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा

नई दिल्ली | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज पर लग रहे घूस के आरोपों के बाबत सरकार से लेकर पार्टी तक को सफाई देनी पड़ रही है। राजनाथ ने बुधवार को कहा, ‘जिस दिन मेरे या मेरे परिवार के किसी व्यक्ति पर कोई भी आरोप साबित हो जाएगा उस दिन मैं राजनीति को ठोकर मारकर घर बैठ जाऊंगा।’ शेष | पेज 6

नसबंदी के बाद भी एक साथ जन्मी चार बच्चियां

शिवपुरी (मध्यप्रदेश) | तीन साल पहले नसबंदी होने के बावजूद गांव झिरी की एक महिला ने बुधवार को एक साथ चार बच्चियों को जन्म दिया। जच्चा एवं बच्चियों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार से पहले ही दो बेटियों ने दम तोड़ दिया। शेष दो की हालत भी नाजुक बनी हुई है। ओमप्रकाश धाकड़ की पत्नी आशा को बुधवार तड़के प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। अस्पताल में बच्चियां। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने चार बेटियों को जन्म दे दिया। झिरी की आशा कार्यकर्ता कल्लो जाटव का कहना है कि आशा का 19 नवंबर 2011 को नसबंदी का ऑपरेशन करवाया गया था। 14 राज्य }58 संस्करण

इनके अलावा रावसाहेब दानवे व जुएल ओराम पर ४-४, डॉ. संजीव बालियान पर ३ और नरेंद्र सिंह तोमर पर एक मुकदमा चल रहा है।

हत्या का प्रयास, दंगा भड़काना धमकाना रिश्वतखोरी रिश्वतखोरी डकैती की मंशा से हानि पहुंचाना लोकसेवक को ड्यूटी से रोकना झूठे आरोप लगाना, गड़बड़ी फैलाना अश्लील भाषा का इस्तेमाल

कोर्ट दागी मंत्रियों को हटाने का आदेश देता तो यह संविधान की उस व्यवस्था के खिलाफ होता जो पीएम-सीएम को मंत्री चुनने का अिधकार देती है। इसलिए कोर्ट ने सिर्फ नसीहत दी।

हम तो अमल करेंगे सुप्रीम कोर्ट ने बहुत कल्याण को राज्यपाल बनाने पर आजम ने कहामुजरिम को संवैधानिक पद

आरोप

१३ ४ ४ २ २ २ २ २

अंतर -0.04

17 पाक दहशतगर्दों की पनाहगाह : अमेरिका

दागी मंत्रियों पर आदेश के बजाय संविधान पीठ ने दी नसीहत

सूरजगढ़ से दिगंबर ही भाजपा प्रत्याशी

रामदेवरा | बाबा रामदेव का 630वां मेला बुधवार को स्वर्ण मुकुट स्थापना के साथ शुरू हुआ। विस्तृत पेज 4

पिछला 79.73

6/304 इंग्लैंड

161

(38.1 ओवर)

जयपुर शहर को छोड़ प्रदेश में चार घंटे बिजली कटौती फैसला आज से लागू, उद्योगों में 5 घंटे तक कटौती विशेष संवाददाता | जयपुर

बारिश थमने और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण प्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया है। बिजली वितरण कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली में चार घंटे तक कटौती का फैसला किया है। जयपुर और कोटा शहर में बिजली कटौती नहीं करने का फैसला हुआ है। उद्योगों में 5 घंटे तक कटौती होगी। कृषि क्षेत्र को कम से कम पांच घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग समय के चार ब्लॉक बनाए गए हैं। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों की बुधवार शाम विद्युत भवन में हुई बैठक में कटौती का शेड्यूल तय किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह शेड्यूल गुरुवार से लागू होगा। प्रत्येक डिस्कॉम में जिला मुख्यालयों को दो हिस्सों में बांटकर दो-दो घंटे की कटौती होगी। शेष | पेज 6

पारा बढ़ाएगा मुसीबत, अभी 40 के पार है

चूरू 40.3 श्रीगंगानगर 39.9 जयपुर 38.7 बीकानेर 38.4 पिलानी 38.1

जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर चित्तौड़गढ़ कोटा

35.4 36.5 36.9 35.5 35.2

आधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

ऐसे होगी कटौती

4 2 5 1 ये बताए कारण औसत खपत उपलब्धता 2,170 1,876

घंटे गांव-कस्बे जिला मुख्यालय घंटे उद्योग घंटे संभाग मुख्यालय (जरूरत पर) घंटा

लाख यूनिट के ऊपर चल रही है प्रदेश में

लाख यूनिट रही बुधवार को िबजली की

{मांग व उपलब्धता में बड़ा अंतर प्रमुख कारण। निजी कंपनियों से भी बिजली नहीं मिल रही। {रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की 200 मेगावाट की एक इकाई खराबी आने से बंद। {छबड़ा में 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां सालाना मेंटीनेंस के कारण बंद।

समस्या कब गुल होगी?

प्रदेश में बारिश होती है तो ही कुछ राहत मिल सकती है। हालांिक डिस्कॉम चेयरमैन आरजी गुप्ता ने कहा- बाहर से बिजली खरीदने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उपलब्धता बढ़ने के साथ ही कटौती में कमी करते जाएंगे।

केंद्रीय कैबिनेट का फैसला

अब साल में कभी भी लें सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर

नई दिल्ली | अब आप साल में कभी भी सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर ले सकेंगे। सरकार ने एक माह में ऐसे सिर्फ एक सिलेंडर लेने की बाध्यता खत्म कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 28 फरवरी को निर्णय लिया था कि साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर लिए जा सकते हैं। लेकिन शर्त भी लगा दी थी कि एक महीने में एक ही सिलेंडर लिया जा सकता है। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी।

केंद्रीय उत्पाद शुल्क कर्मियों में गफलत

जिंदा अफसर को श्रद्धांजलि देने बुला ली शोकसभा

जयपुर | केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय में बुधवार को एक अफसर के निधन की गलत सूचना पर श्रद्धांजलि सभा बुला ली गई। विभाग ने बाकायदा परिपत्र जारी कर दिया। हालांकि, शोकसभा होने से पहले ही खबर मिल गई कि अधिकारी सकुशल है। आनन-फानन में दूसरा परिपत्र जारी कर शोकसभा निरस्त की गई। मामला चित्तौडगढ़ में तैनात अधीक्षक एस.एस. जैन से जुड़ा है। जैन का अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार सुबह उनकी मृत्यु की सूचना पहले उदयपुर फिर जयपुर कार्यालय पहुंची। प्रशासनिक अधिकारी ताराचंद (मुख्यालय) ने शोक सभा के लिए परिपत्र जारी कर दिया। बाद में परिजनों से अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी ली तो सचाई सामने आई।

मैन ऑफ द मैच रहे 100 रन 75 गेंद 03 छक्के 12 चौके

डायबिटीज बढ़ने से सरकार चिंतित

कार्डिफ | बाएं हाथ के दो खिलाड़ियों सुरेश रैना (100 रन,1 विकेट) आैर लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के सहारे भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में 133 रन से हरा दिया। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी आैर रोहित शर्मा ने भी 52-52 रन का योगदान दिया। बारिश के कारण इंग्लैंड के लिए लक्ष्य डकवर्थ लुईस नियम के तहत 47 ओवर में 295 रन कर दिया गया था। इंग्लैंड टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। (विस्तृत खेल पेज)

सरकार ने पेप्सी से कहाचीनी का उपयोग कम करे

नई दिल्ली | देश में बढ़ते मोटापे व डायबिटीज की समस्या से सरकार चिंतित है। उसने सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी पेप्सी से कहा है कि वह ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा कम करे। पेप्सी की अध्यक्ष इंद्रा नूयी से खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने मुलाकात के दौरान यह बात कही। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘पेप्सी से चीनी की मात्रा कम करने का अनुरोध किया गया है। पेप्सी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

अब हिंदी में खोलिए वेबसाइट देश को मिला अपना डोमेन

डॉट कॉम की जगह चलेगा डॉट भारत, िहंदी सहित आठ क्षेत्रीय भाषाओं में करेगा काम

www. लिखने की जरूरत नहीं होगी

एजेंसी | नई दिल्ली हिंदी को आखिर अपना डोमेन मिल ही गया। सरकार ने बुधवार को डॉट भारत डोमेन लॉन्च कर दिया। देवनागरी लिपि वाला यह डोमेन हिंदी सहित आठ भारतीय भाषाओं में काम करेगा। अब डॉट कॉम, डॉट नेट या डॉट इन की जगह रजिस्टर्ड वेबसाइट अपने यूआरएल में डॉट भारत जोड़ सकेंगी। डोमेन लॉन्च करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहाजल्द ही यह डोमेन अन्य भाषाओं में भी काम कर पाएगा।

चीन सहित कई यूरोपीय देशों में खुद के डोमेन

डोमेन लॉन्च करते सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद।

मध्यप्रदेश }छत्तीसगढ़ }राजस्थान }नई दिल्ली }पंजाब }चंडीगढ़ }हरियाणा }हिमाचल प्रदेश }उत्तराखंड }झारखंड }जम्मू-कश्मीर }बिहार

गुजरात } महाराष्ट्र

अब तक कुछ भी सर्च करने के लिए अंग्रेजी में यूआरएल लिखना पड़ता था पर अब हम अपनी देसी भाषाओं में यूआरएल डोमेन डाल सकेंगे। भारत से पहले चीन और कई यूरोपीय देश अपनी-अपनी भाषाओं में डोमेन लॉन्च कर चुके हैं। भारत डॉट डोमेन के यूआरल के लिए शुरुआत में www लिखने की जरूरत नहीं होगी।

महाराष्ट्र

वेबसाइट्स को कराना होगा रजिस्ट्रेशन अभी इन भाषाओं में करेगा काम जल्द इन भाषाओं में भी करेगा काम

डॉट भारत डोमेन लेने के लिए इच्छुक वेबसाइट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हिन्दी, बोरो, डोगरी, कोंकणी, मैथिली, मराठी, नेपाली और सिंधी। बांग्ला, उर्दू, पंजाबी, तेलुगू, तमिल और गुजराती।

60,000 गांवों में पहुंचेगा ब्रॉडबैंड

सरकार इस साल 60 हजार गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ेगी। अगले दो सालों में दो लाख गांव और जोड़े जाएंगे।

मुंबई }बेंगलुरु } पुणे} अहमदाबाद } जयपुर

७ राज्य } 17 स्टेशन


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.