Delhi hindi news

Page 1

स्पो िदल्ली र्ट्स

राष्ट्रीय संस्करण नई दिल्ली . मंगलवार, 26 अगस्त, 2014

अधिकारी कर रहे महज कागजी खानापूिर्त

न्यूज़ इनबॉक्स

कांग्रेस का दावा, हमारी पार्टी में आना चाहते हैं आप के 12 विधायक

नई दिल्ली | दिल्ली कांग्रेस का दावा है कि आम आदमी पार्टी (आप) के 12 विधायक कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। ये वे विधायक हैं जिन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से दूरी बना ली है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘अपनी हार के डर से आप के 12 विधायकों ने कांग्रेस से फिर से सीधा संपर्क किया है। ये विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला होगा। केजरीवाल पहले ही अपनी हार मान चुके हैं। इसलिए वे नई दिल्ली के बजाय दूसरे विधानसभा क्षेत्र की तलाश कर रहे हैं।

45 व्यापारियों के पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द

नई दिल्ली | फर्जी डीलरों और कर की चोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दिल्ली सरकार के व्यापार एवं कर विभाग ने व्यापक अभियान चला रखा है। व्यापार एवं कर विभाग के आयुक्त संजीव खिरवार ने बताया कि विभाग ने छापामार दस्ते बनाकर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कर की चोरी करने वाले व्यापारियों और फर्मों का पता लगाकर पूरे शहर में 45 फर्जी डीलर जो वर्ष 2013-14 में 868.10 करोड़ का फर्जी कारोबार कर रहे थे, उनके पंजीकरण प्रमाण पत्र रद्द कर दिए। इस हफ्ते उनके द्वारा दर्शाए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट 7.43 करोड़ रुपए को भी अस्वीकृत कर दिया है। खिरवार ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों, फर्जी व्यापारियों, फर्जी फर्मों और कर चोरों के विरुद्ध सरकार अपना अभियान जारी रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

राजधानी में इस साल डेंगू के मामले कम

नई दिल्ली | दिल्ली में इस साल डेंगू के मामले काफी कम आए हैं। दिल्ली नगर निगम के मुताबिक इस साल राजधानी में 28 मामले प्रकाश में आए हैं। निगम के मुताबिक वर्ष 2012 को छोड़कर पिछले चार सालों में डेंगू के सबसे कम मामले वर्ष 2014 में पाए गए हैं। हालांकि इस साल 84038 स्थानों पर डेंगू वाहक एडीज मच्छर की ब्रीडिंग पाए गए हैं, जो कि पूर्व के वर्षों के अपेक्षा ज्यादा है। दिल्ली नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013 में डेंगू के 96 मामले, वर्ष 2012 में 11 मामले और वर्ष 2011 में 60 मामले पाए गए थे। इसके विपरीत वर्ष 2013 में डेंगू ब्रीडिंग के 78128 मामले, वर्ष 2012 में 39195 मामले और वर्ष 2011 में 49000 स्थानों पर ब्रीडिंग पाये गए थे। डेंगू की रोकथाम के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने इस साल 71526 लोगों को नोटिस जारी की गई है।

युवक की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली |बाहरी जिले के मंगोलपुरी इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक की शिनाख्त हरीश (28) के रूप में की है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया या फिर लूटपाट के इरादे से हत्या की गई। पुलिस के अनुसार प्रेम नगर निवासी हरीश नांगलोई स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। रविवार देर रात्रि करीब 11.30 बजे जब वह अपने घर वापस जा रहा था। मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एनडीपीएल आफिस के समीप कुछ बदमाशों ने रोककर पहले उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसपर चाकू से कई वार कर उसे लहुलहु ान कर दिया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुच ं ी पुलिस ने हरीश को संजय गांधी अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हर्षवर्धन के विरोध में प्रदर्शन

सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान

{ बाजार में नहीं दिखते कंट्रोल रेट के आलू और प्याज { 14 दिन पहले ही खाद्य-आपूर्ति विभाग ने बंद कर दिया सस्ते आलू-प्याज बेचने का एसएमएस एसके. गुप्ता| नई दिल्ली

दिल्ली में सब्जियों के दाम एक बार फिर से आसमान छू रहे हैं। मंडियों से लेकर पटरी और मदर डेयरी के बूथ पर सब्जी और फल खरीदने के लिए जाने वाले लोगों के पसीने छूट रहे हैं। लोगों की थालियों से हरी सब्जियां और फल गायब हो रहे हैं। कारण यह है कि मंडी के थोक भावों में तो कमी आ गई लेकिन बिचौलिए जमकर चांदी काटने में लगे हैं​ं। मदर डेयरी के आउटलेट्स पर खुद संवाददाता ने जब आलू और प्याज की गुणवत्ता जांची तो 30 रुपए किलो बिक रही छोटी प्याज भी गली हुई थीं। पैकेट्स में रखे आलू 28-30 रुपए मिल रहे थे वह भी छोटे साइज के और कटे-फटे। टमाटर 53 रुपये किलो गला हुआ। फुटकर में टमाटर का भाव अभी भी 60 रुपये किलो बना हुआ है। 11 जुलाई से दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 16 लाख परिवारों को मोबाइल पर सस्ते दामों पर आलू-प्याज बिकने की जानकारी वाला एसएमएस भेजना शुरू किया, इससे बाजार में कंट्रोल रेट के बराबर ही आलू और प्याज बिकने लगा था, अब दो सप्ताह पहले यह एसएमएस लोगों के मोबाइल पर आना बंद हो गया।

^

जांच के बाद उठाएंगे उिचत कदम : यादव

दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग के आयुक्त एसएस यादव ने कहा कि करीब दो सप्ताह पहले मोबाइल पर सस्ती आलू-प्याज की कीमतों वाला एसएमएस बंद करवा दिया गया। क्योंकि जिस रेट पर हम बेच रहे थे उसी रेट पर खुदरा बाजार में भी मिलने लगा था। इसलिए हमने इसे बंद कर दिया। सरकार अभी भी कंट्रोल रेट पर आलू-प्याज बेच रही है। लेकिन सरकारी दुकानों पर इसकी मांग कम हो गई है। क्योंकि सरकार भी थोक के दामों और भाड़ा लगाने के बाद जो औसत बैठता है, उसी दर पर आलू-प्याज बेचती है। अगर सब्जियों की कीमत फिर से बढ़ गई है तो हम इसकी जांच कराएंगे। मदर डेयरी बूथों पर बिकने वाली सब्जियों की गुणवत्ता भी जांची जाएंगी।

वर्तमान भाव (आजादपुर मंडी के भाव रुपए प्रति किलो में)

फुटकर में टमाटर का भाव अब भी 60 रुपए प्रति किलो बना हुआ है

नई दिल्ली | रियल स्टेट बिजनेस पर आधिपत्य कायम करने के लिए दो गैंग के बीच मोतिहारी हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोतिहारी हत्याकांड में शामिल सुनील सिंह नामक कांटेक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। सुनील सिंह पर माओवादियों की सहायता करने का भी आरोप है। पूछताछ में सुनील सिंह ने बताया कि वह पहले भी कई राजनेताओं एवं वकीलों की हत्या और हत्या का प्रयास कर चुका है। मोतिहारी के रियल स्टेट बिजनेस में आधिपत्य को लेकर उसके गिरोह का मोंटू शर्मा गिरोह से झगड़ा चल रहा था। इसी झगड़े के चलते उसने मोंटू शर्मा और उसके साथियों का कत्ल करने का फैसला किया था।

व्यापारी की हत्या कर 6 लाख लूटे

नोएडा | थाना फेस दो क्षेत्र के नंगला गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उससे छह लाख रुपए नगद लूट लिए। घटना के समय उसका भतीजा भी कार में सवार था लेकिन बदमाशों ने उसे कोई हानि नहीं पहुंचाई। पुलिस उपाधीक्षक नगर राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले इकराम मीटर बेचने का व्यवसाय करते हैं। वह दिल्ली से मीटर लाकर नोएडा के दुकानदारों को बेचते हैं। रविवार रात इकराम अपने भतीजे चांद के साथ पैसे का कलेक्शन करने नोएडा अपनी कार से आए थे। नंगला गांव के पास बाइक पर सवार बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलिया चला दी। उनके शरीर में 6 गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसों में दो की मौत

नोएडा | जनपद के दो थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। थाना दादरी क्षेत्र के कोटपुल के पास एक अज्ञात वाहन ने दुष्यंत नामक युवक को टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोमवार सुबह सुधीर नामक व्यक्ति ठेली पर सवार होकर सेक्टर-62 के पास काम करने जा रहा था। तभी एक कार चालक ने उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

थोक के दाम फुटकर के दाम

आलू प्याज टमाटर हरी मिर्च खीरा शिमला मिर्च बैंगन मूली बीन्स-फली

18 से 45 10 से 20 13.75 से 27 12 से 35 2.80 से 12 27 से 35 6.25 से 12 3.33 से 9.17 20 से 34

28 से 40 25 से 40 60 से 80 40 से 60 15 से 30 40 से 60 20 से 30 20 से 30 40 से 60

सकता है बिजली संकट

{तीन दमकलकर्मी घायल

भास्कर न्यूज | नई दिल्ली कनाॅट प्लेस और चांदनी चौक के किनारी बाजार में सोमवार को भीषण आग लग गई। सीपी के ए ब्लॉक में हेमिल्टन हाउस के दूसरी मंजिल स्थित एनआईआईटी सेंटर से शुरू हुई आग ने एक फिटनेस क्लब और पब को अपने जद में ले लिया। दमकल विभाग के 15 फायर टेंडर द्वारा करीब चार घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग पर पूरी तरह से शांत करने में शाम के आठ घंटे का समय लग गया। अाग बुझाने के काम में तीन दमकल कर्मियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7.50 बजे स्थानीय लोगों ने एनआईआईटी एजुकेशन सेंटर से धुंआ निकलते देखा। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की गाड़िया वहां पहुंचती इससे

{ तापमान बढ़ने पर बढ़ जाएगी बिजली दिक्कत { सोमवार को दिल्ली में 1720 मेगावाट की आपूर्ति नहीं हो सकी बलिराम सिंह| नई दिल्ली

किनारी बाजार में लगी अाग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकलकर्मी (ऊपर) । उधर, कनॉट प्लेस के हेमिल्टन हाउस में आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी। पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब 15 फायर टेंडरों की घंटों की कवायद के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हेमिल्टन हाउस से निकल रहे घने धुंआ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में भरने लगा। धुआं को रोकने के लिए डीएमआरसी ने ए और बी ब्लाक के सभी गेटों को बंद कर दिया। दोपहर दो बजे के बाद इन गेटों को मुसाफिरों के आवागमन के लिए फिर खोल दिया। उधर, किनारी बाजार में लगी

आग में दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इलाके में लगे एक ट्रांसफार्मर से शुरू हुई। आग बुझाने के काम में 25 से अधिक फायर टेंडर और 50 से अधिक दमकल कर्मी करीब साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक जूझते रहे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार दोपहर 2.30 बजे किनारी बाजार के एक ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी।

दिल्ली में बिजली संकट फिलहाल जारी रहेगा। यदि बारिश नहीं हुई और सूरज की तपिश ऐसे ही बढ़ती रही तो दिल्ली में बिजली संकट गहरा सकता है। कोयले की कमी की वजह से कई थर्मल पॉवर प्लांट ठप हैं। इस समस्या के निदान के लिए एनटीपीसी के आला अधिकारियों के पास भी कोई ठोस जवाब नहीं है। थर्मल प्लांट और गैस आधारित संयंत्रों के ठप होने से सोमवार को दिल्ली में 1720 मेगावाट की आपूर्ति नहीं हो सकी। बिजली समस्या से निजात पाने के लिए जहां बिजली कंपनियों ने शार्ट टर्म के लिए ग्रिड से अधिकतम बिजली का दोहन किया तो दूसरी ओर बवाना में गैस आधारित बिजली संयंत्र का उत्पादन बढ़ाकर 600 मेगावाट कर दिया गया। बवाना बिजली संयंत्र से उत्पादित बिजली का उपयोग टाटा पॉवर देलही डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने में किया।

खिड़की की तरफ बैठने के लिए कहने पर एक स्कूल कैब चालक ने नौ साल के मासूम की जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते चौथी कक्षा में पढ़ने वाले दिव्यांशु नामक इस मासूम के पैर, कमर और पीठ पर गंभीर चोंटें आई हैं। मामला पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का है। दिव्यांशु को इलाज के लिए एक्शन बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिव्यांशु के परिजनों ने इस बाबत मादीपुर पुलिस चौकी में शिकायत दी है। जिसके आधार पर पश्चिम विहार थाने में आरोपी चालक भारत कुमार के खिलाफ जेजे एक्ट और मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दिए बयान में बच्चे ने बताया है कि कैब ड्राइवर पहले भी उसकी कई बार पिटाई कर चुका है। चौकी से फरार हुआ आरोपी : दिव्यांशु के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर मादीपुर चौकी ले लाई। लेकिन कुछ समय बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

कोयला मंत्रालय से गुहार

एनटीपीसी की डीजीएम दीपना मेहता कहती हैं कि हम कोल मंत्रालय से कोयला संकट दूर करने के लिए बात कर रहे हैं, जैसे ही कोयला आएगा, संयंत्रों से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।

कोयले की जरूरत

बदरपुर बिजली संयंत्र- रोजाना 14.5 हजार टन , 285 मेगावाट की कमी दादरी बिजली संयंत्र- रोजाना 27.3 हजार टन, 500 मेगावाट की यूनिट ठप, इसके अलावा अन्य कई बिजली संयंत्र कोयले की कमी की वजह से ठप पड़े हैं।

बिजली कटौती

बीवाईपीएल- 30 हजार यूनिट बीआरपीएल-43 हजार यूनिट टाटा पॉवर देलही डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड-40 हजार यूनिट प्रभावित क्षेत्र : बिजवासन, मुखर्जी पार्क, पप्पनकला, सरिता विहार, कैलाश नगर, जाफरपुर, वजीरपुर, रामपुरा, मंगोल पुरी इत्यादि इलाके।

डूसू चुनाव : छात्र संगठन छात्रों को लुभाने में लगे

गणपति बप्पा मोरया

भास्कर न्यूज | नई दिल्ली

आधिपत्य के लिए दिया गया मोतिहारी हत्याकांड को अंजाम

सब्जी

कनॉट प्लेस व किनारी बाजार में आग कोयले की कमी से और गहरा

स्कूल वैन चालक ने की मासूम की पिटाई आम आदमी पार्टी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी पद से संजीव चतुर्वेदी को हटाए जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता वहां जमा हुए। प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लिए हुए थे कि भाजपा नेताओं के कहने पर एक ईमानदार अफसर को निशाना बनाया गया है। पार्टी ने बाद में बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हर दिन अपना रुख बदल रहे हैं। वे गलतबयानी कर रहे हैं। भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर एक ईमानदार अफसर को हटाने और भ्रष्ट ताकतों से समझौता करने के फैसले काे जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।

102

भास्कर न्यूज| नई दिल्ली

इन दिनों दिल्ली में गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। गणपति की मूर्ति को अंतिम रूप देती महिला कलाकार। फोटो : मंगल कुमार

डीयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब छात्र संगठन पूरी तरह से छात्रों के बीच उतर चुके हैं और उनसे उनकी समस्या पूछकर चुनावी तैयारी में जुटे हैं। एनएसयूआई ने सोमवार को मीडिया को बताया कि उन्होंने डीयू के 20 हजार छात्रों के बीच सर्वे किया। जिसमें उन्होंने छात्रों की समस्या जाननी चाहिए। इसमें 17 हजार छात्रों की ओर से छात्रावास की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया, साथ ही छात्राओं की सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोजी एम जॉन और उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि डूसू में जीत के बाद छात्रों की इन समस्या पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा। छात्रों को दाखिले के साथ ही छात्रावास मिल सके और छात्राओं की सुरक्षा पुख्ता हो,

लेदर जैकेट बन सकती है आतंक का हथियार आशंका

आईजीआई एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हाइपर सेंसिटिव एयरपोर्ट पर किया जा सकता है इसका इस्तेमाल अनूप कुमार मिश्र | नई दिल्ली द्वारा पहने जाने वाली लेदर मुश्किल है लेदर जैकेट में विस्फोटक तलाशना जैकेट से सचेत रहने के लिए कहा

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए लेदर की जैकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आतंकियों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर तैयार की गई खास लेदर जैकेट के जरिए अपने मंसूबों को पूरा करने की तैयार की है। आतंकी हमले के लिए इस लेदर जैकेट का इस्तेमाल आईजीआई एयरपोर्ट सहित देश के अन्य हाइपर सेंसिटिव एयरपोर्ट पर किया जा सकता है। यह खुलासा इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा सीआईएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के भेजे गए एक अलर्ट में हुआ है। अलर्ट में सीआईएसएफ को खास तौर पर अफगानी मुसाफिरों

गया है। आईबी से मिले इस अलर्ट के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर लेदर जैकेट पहन कर आने वाले मुसाफिरों को संवेदनशील घोषित करते हुए सघन जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ की इंटेलीजेंस टीम को प्रोफाइलिंग के जरिए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि लेदर जैकेट के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे मुसाफिरों की जांच में कोई कोताही न हो। एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान से आवागमन करने वाले मुसाफिरों के लिए लेदर जैकेट पहनना आम बात है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर जारी अलर्ट में कहा गया है कि आतंकियों ने कुछ इस तरह से लेदर जैकेट को तैयार किया है जिसमे विस्फोटक खोजना आसान नहीं होगा। लिहाजा, लेदर जैकेट पहनकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले मुसाफिरों से जैकेट उतारकर एक्स-रे में डालने के लिए कहा जा रहा है। जांच करने वाले सीआईएसएफ अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में अवगत कराया गया है जिनका लेदर जैकेट की सुरक्षा जांच के दौरान विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

इन एयरपोर्ट को भी किया गया अलर्ट खुफिया एजेंसियों की ओर से आईजीआई एयरपोर्ट के अतिरिक्त वाराणसी, रायपुर, इंफाल और गुवाहाटी एयरपोर्ट को संवेदनशील घोषित करते हुए एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

अफगानिस्तान की सभी फ्लाइटों में एसएलपीसी जांच अनिवार्य अफगानिस्तान से आवागमन करने वाले एयरलाइंस को कड़ाई से सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। आईबी ने सीआईएसएफ को आतंकी हमले की स्थित से निपटने के लिए टैक्टिकल डेवलपमेंट करने के लिए भी कहा है। सीआईएसएफ को आईबी ने यह भी सुझाव दिया है कि एयरपोर्ट पर तैनात जवानों एवं कमांडो को एनएसजी से प्रशिक्षण दिलाया जाए।

इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंग।े इसके अलावा ट्रांसपोर्ट और कॉलेजों में लेक्चर्स की कमी के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। उधर, डूसू अध्यक्ष अमन अवाना, सहित तीनों पदाधिकारी और एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री रोहित चौधरी और प्रदेश मंत्री साकेत बहुगण ु ा केंद्रीय राज्य परिवहन मंत्री कृष्णपाल से मुलाकात की। उन्होंने डीयू में छात्रों के लिए यूस्पेशल बसों की मांग की। रोहित के अनुसार उन्हें केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस सप्ताह दिल्ली परिवहन विभाग को इस बारे में सूचित किया जाएगा और छात्रों की समस्या निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंग।े अमन अवाना ने कहा कि एबीवीपी के प्रयासों से ही फोर ईयर रोल बैक हो सका और एनएसयूआई इसके लागू होने पर मौन रही।

दुबई से जारी है सोने की तस्करी भास्कर न्यूज | नई दिल्ली

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी को लेकर कस्टम विभाग की कड़ाई का तस्करों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। एयरपोर्ट से लगातार भारी मात्रा में सोना जब्त किए जाने के बावजूद तस्कर लगातार सोने की तस्करी का प्रयास कर रहे हैं। कस्टम विभाग ने एक बार फिर सोने की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक तस्कर के कब्जे से 1399.68 ग्राम सोना जब्त किया है। कस्टम आयुक्त के अनुसार यह तस्कर दुबई से आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9डब्ल्यू-545 से एयरपोर्ट पहुच ं ा था। ग्रीन चैनल क्रास करते समय कस्टम अधिकारियों ने इस तस्कर को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने इसके बैग से सोने के 12 बार जब्त किए। जिनकी कीमत करीब 36,52,115 रुपए है।


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.