News in hindi

Page 1

स्टेट प्लानर

नंबर गेम

5

के बाद िफर से क्लासें शुरू हो जाएंगी।

हजूर साहिब बोर्ड को दी चीफ खालसा दीवान ने चुनौती, मेंबरशिप खत्म करना जायज नहीं है

200 लर्निंग सेंटर पीटीयू के पंजाब में पिछले साल से बंद थे। यूजीसी की मंजूरी

पंजाब फ्रंट पेज जालंधर

मामला गड़बड़ है

इनसाइड

फुली एसी होगा गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल

मंगलवार 26 अगस्त, 2014 2

पेज 5

23 हजार नहीं लौटा सका तो युवक को 3 घंटे कुत्ते के पिंजरे में कैद रखा

तरनतारन के युवक ने जमींदारों पर मारपीट के आरोप लगाए, फोटो भी नेट पर डाल दी, पुलिस ने पर्चा नहीं किया, राजीनामे का दबाव सतीश शर्मा | अमृतसर

स्टेट ब्रीफ

गर्म चाय गिरने से 4 साल की बच्ची 70 फीसदी झुलसी, हालत सीरियस

कस्बा हंडियाया की चार साल की बच्ची गर्म चाय गिरने से 70 फीसदी झुलस गई। सिविल अस्पताल में प्रियंका की हालत सीरियस बनी हुई है। पिता मुकेश कुमार ने बताया, सुबह बच्ची की मां चाय बनाते समय फ्रिज से दूध निकालने चली गई। बच्ची खेलतीखेलती रसोई में आ गई। चाय के पतीले पर हाथ मार दिया। गर्म चाय उस पर आ गिरी।

बरनाला

करोड़ों का धान खुर्दबुर्द करने वाला शैलर मालिक गिरफ्तार धान खुर्दबुर्द करने वाले शैलर मालिक को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी मक्खन सिंह गिल्ल ने बताया, फिरोजपुरमल्लांवाला रोड पर स्थित गांव आरिफके में एलटी एग्रो लिमिटेड में सरकारी खरीद एजेंसियों का धान शैलिंग के लिए लगा था। एजेंसियों कीफिजीकल वेरीफिकेशन में करोड़ों का माल कम पाया गया। टीम ने शैलर मािलक आशीष गर्ग एवं अन्य पर जनवरी 2012 में तीन करोड़ का धान खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया था।

फिरोजपुर

दलेर ने दिया था शाहरुख, प्रियंका व अमिताभ को आइस बकेट चैलेंज सिंगर दलेर मेहंदी आइस बकेट चैलेंज को पूरा कर चुके हैं। उनकी फैन ने उन्हें चैलेंज किया था। दलेर ने खुद पर तीन बकेट आइस डालीं। बोले, यह आसान नहीं है पर सोशल कॉज के लिए सहा जा सकता है। उनसे जब पूछा गया कि वे किसे चैलेंज देंगे तो उन्होंने तीन नाम लिए-शाहरुख, प्रियंका चोपड़ा व अमिताभ बच्चन।

जालंधर

ढाबे में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार को कत्ल का शक गांव संघेड़ा में एक ढाबे में काम करते युवक की रविवार देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शरीर पर कई जगह चोटों के गहरे निशान हैं। घरवालों ने कत्ल का शक जताया है। संजीव गुप्ता शेर-ए-पंजाब ढाबे में काम करता था। जीजा प्रमोद गुप्ता ने बताया, लाश की दोनों बाजुओं, सिर, माथे और मुंह पर कई जगह जख्मों के निशान हैं। लाश रात भर ढाबे में ही पड़ी रही। सुबह पता चला।

बरनाला

िवनोद खन्ना की जीत के खिलाफ याचिका, हाईकोर्ट ने जवाब मांगा चुनाव प्रचार में तय सीमा से अधिक खर्च करने के आरोप में घिरे गुरदासपुर से सांसद विनोद खन्ना ने हाईकोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की। हाईकोर्ट ने 10 अक्टूबर तक के लिए सुनवाई टाल दी। नीरज सलहोत्रा ने याचिका में कहा, चुनाव के दौरान रैलियों पर विनोद खन्ना ने लगभग 20 लाख खर्च किए जबकि इस खर्च का ब्यौरा महज तीन लाख रुपये बताया गया। गलत खर्च दिखाने पर उनका निर्वाचन रद्द किया जाए।

चंडीगढ़

पंजाब यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप 28 से, कोचिंग चंडीगढ़ में मिलेगी रु नानक स्टेडियम में पंजाब यूथ लुधियाना गुबास्केटबॉल चैंपियनशिप 28 अगस्त से होगी। 4 दिन तक चलने वाले मैचों के लिए कोचिंग चंडीगढ़ में मिलेगी। पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तेजा सिंह धालीवाल ने बताया, एक जनवरी 1998 के बाद जन्म प्लेयर्स इसमें भाग ले सकते हैं। नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए कोचिंग चंडीगढ़ में 7 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक दी जाएगी।

23 हजार रुपए नहीं लौटा सका तो युवक को कुत्तों के पिंजरें में बंद कर िदया। वह भी 3 घंटे तक। बाहर डराने के लिए कुत्ते बैठा दिए। यही नहीं फोटो खींच कर नेट पर डाल दी। मारपीट भी की गई। घटना 24 अगस्त सुबह 7 बजे की है। यह आरोप तरनतारन के गांव बघियाड़ी के साहिब सिंह (25) ने गांव के ही दो जमींदार भाईयों पर लगाए हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उप चेयरमैन व डाॅ. राजकुमार वेरका ने आईजी बाॅर्डर रेंज इश्वर चंद्र और एसएसपी तरनतारन को एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ

मंगलवार को तलब किया है। रेडीमेड की दुकान पर काम करने वाले साहिब सिंह ने बताया, पांच महीने पहले जमींदार सरवन सिंह ने उसके बड़े भाई हरपाल सिंह (35) को खेतों में काम करवाने के एवज में 35 हजार रुपए दिए थे। दो महीने बाद जमींदार का देहांत हो गया। उसके बेटों नवदीप सिंह और नवप्रीत सिंह ने काम करवाने से इंकार कर दिया और पैसे वापस मांगे। साहिब सिंह के मुतािबक जुलाई महीने में उसने 12 हजार रुपए लौटा दिए। बाकी के 23 हजार 20 अगस्त तक लौटाने को कहा था। वह पैसे नहीं दे पाया। 24 अगस्त सुबह 7 बजे आरोपी अपने

साथियों के साथ आए और उसे गांव के अड्डे से उठाकर हवेली में ले गए। मारपीट कर पिंजरे में बंद कर दिया। बाहर कुत्ते बांध दिए। मां चरणजीत कौर ने पुलिस की मदद से उसे कैद से छुड़ाया पर पर्चा दर्ज नहीं किया। साहिब सिंह का आरोप है, अब आरोपियों कहने पर कुछ लोग राजीनामा करने को कह रहे हैं। नहीं तो स्मैक का झूठा केस डालने की धमकी दे रहे हैं। थाना झब्बाल के एएसआई मंजीत सिंह ने बताया, चरणजीत कौर ने शिकायत दी थी कि मेंबर पंचायत निर्मल सिंह उसके बेटे को बहला कर हवेली लेकर गया था। उसके खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।

आरोपियों ने पिंजरे में कैद युवकी की मोबाइल से फोटो खींच नेट पर डाल दी।

साहिब सिंह (लाल शर्ट में) ने एससीएसटी कमीशन के उप चेयरमैन डाॅ. राजकुमार वेरका से इंसाफ दिलाने की मांग की है। वेरका ने आईजी और एसएसपी को तलब कर लिया है।

अकालियों ने नहीं मनाया अफसोस, कांग्रेस के​े जश्न रद्द पटियाला से अकाली प्रत्याशी जुनेजा के बेटे की मौत, परनीत ने घर जा दुख सांझा किया, सिद्धू ने जीत की होली खेली गुरप्रेम लहरी | बठिंडा/पटियाला

पटियाला से शिअद प्रत्याशी भगवान दास जुनेजा के बड़े बेटे गुरपाल जुनेजा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दुख की घड़ी में कांग्रेस ने उपचुनाव में अपनी जीत का जश्न रद्द कर दिया लेकिन बठिंडा के तलवंडी साबो से जीते शिअद प्रत्याशी जीत मोहिंदर सिद्धू ने जश्न मनाया। होली तक भी खेली। जीत की खबर मिलते ही सिद्धू फॉरच्यूनर गाड़ी पर चढ़ गए और विक्टरी का निशान बनाया। बाद में पूरे शहर में विजयी मार्च निकाला। अकाली दल के अन्य लोकल नेता भी इस जश्न में उनके साथ रहे। यही नहीं सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में एक बार भी गुरपाल की मौत पर दुख नहीं जताया। उधर पटियाला से जीती महारानी परनीत कौर ने अपना जश्न रद्द कर भगवान दास जुनेजा के घर जाकर अफसोस जताया। उधर तलवंडी साबो से हारे कांग्रेस प्रत्याशी हरमिंदर सिंह जस्सी ने कहा, अकाली दल में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं है। अगर गैरों का दुख नहीं बांट सकते तो कोई बात नहीं लेकिन अपनों का दुख तो बांट लेते। 29 साल बाद शिअद को मिली जीत : तलवंडी साबो सीट 29 साल बाद शिअद के खाते में आई। जीत मोहिंदर सिद्धू ने इसे जीता। लगातार 29 साल ये सीट या तो कांग्रेस के खाते में रही या फिर आजाद उम्मीदवार के। जीत महिंदर सिद्धू की इस सीट से लगातार चौथी जीत है। इससे पहले तीन दफा उन्होंने ये सीट कांग्रेस में रहते जीती। 1985 में इस सीट से शिअद की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह जीत कर खेतीबाड़ी मंत्री बने थे।

लड़की ने बुखार की दवा की जगह खा ली सल्फास, मौत भास्कर न्यूज | बरनाला

गांव कुतबा में संदिग्ध हालात में एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन महलकलां के एसएचओ सुबेग सिंह ने बताया, उन्हें सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि एक लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में रखवा दी है। उन्होंने कहा, पुलिस ने लड़की के पिता जगसीर सिंह के बयान दर्ज कर लिए हैं। लड़की के पिता ने अपने बयान में कहा कि रात को उनकी लड़की दवाई लेने लगी थी। लेकिन गलती से उसने बुखार की गोली की जगह सल्फॉस की गोलियां निगल लीं। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही केस की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

फिक्स था पटियाला और तलवंडी उपचुनाव : मान

संगरूर | आप के सांसद भगवंत मान ने कहा, तलवंडी साबो और पटियाला सीट का उपचुनाव फिक्स मैच की तरह था। कांग्रेस व अकाली दल ने पहले ही तय कर लिया था कि दोनों एक-एक सीट जीतेंगे।

अपने दम पर सरकार बनाने से फिर चूके सुखबीर बादल

तलवंडी साबो से जीत के बाद जीत मोहिंदर सिद्धू ने जीत की होली खेली औऱ शहर में विजयी मार्च निकाला।

ठंडल बोले, झाड़ू तीला-तीला हो गया, हुण बड़ी राहत मिली चंडीगढ़ | झाड़ू तां तीला-तीला हो गया। सानूं बड़ी राहत मिली है। एहनां नूं तां एह लगण लग गया सी कि असीं पता नहीं की बदलदांगे। तलवंडी साबो और पटियाला उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होने पर ये राहत जेल मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने कही। अकाली दल के लिए ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी इस पर राहत महसूस की है। इस पर आप के पंजाब मामलों के आब्जर्वर जरनैल सिंह का कहना है, जनता का फैसला हमें मंजूर है। पंजाब के मुद्दों को लेकर गांव गांव जाएंगे। साथ ही अपना संगठन मजबूत करेंगे।

पटियाला से जीतने के बाद परनीत ने जश्न रद्द कर दिया और जुनेजा के घर जाकर गुरपाल की पत्नी से अफसोस जताया।

कैप्टन-बाजवा की लड़ाई से हार गए तलवंडी सीट वोटों के लिए नहर में मोघा बनाया, अब बंद कर दिया

बठिंडा. तलवंडी साबो उपचुनाव से तीन दिन पहले अकाली नेताओं ने गांव जीवन सिंह वाला के लोगों के लिए नहर को रातों रात तोड़कर अवैध मोगा दे दिया था। लोगों ने सूए से कम पानी मिलने की शिकायत की थी। गांव के लोगों ने बताया, चुनाव के बाद 22 अगस्त सुबह ही इसे बंद कर दिया गया। एक किसान ने कहा, हमारे साथ धोखा हुआ है। अगर वोटें लेनी थी तो हमें वैसे बोल देते।

तलवंडी साबो में कांग्रेस के लिए जबरदस्त निराशा रही। अढ़ाई साल पहले यहां से जीती कांग्रेस 46 हजार से ज्यादा वोट से हार गई। दरअसल यह हार कांग्रेस की आपसी फूट, हरमिंदर जस्सी का हलके से टूटना और पूरी तरह से डेरा सच्चा सौदा पर निर्भरता रही है। खुद कैप्टन अमरिंदर एक बार भी तलवंडी साबो सीट पर प्रचार करने नहीं गए क्योंकि यहां की कमान पार्टी के प्रधान प्रताप बाजवा ने संभाली हुई थी। तलवंडी साबो सीट हारने और पटियाला सीट जीतने से कैप्टन अमरिंदर प्रताप बाजवा को डाउन करने में कामयाब रहे हैं।

2012 के चुनाव में 56 सीटें जीतकर अपने दम पर सरकार बनाने में चूके सुखबीर फिर एक सीट से चूक गए। पहले मोगा के जोगिंदरपाल जैन को पार्टी में शािमल कर सीट जिताई। दो आजाद विधायक भी एसोसिएट थे लेकिन संसदीय चुनाव में उनके साथ तालमेल बिगड़ गया। अब दो सीटें चाहिए थीं। एक तलवंडी साबो सीट तो जीत ली लेकिन पटियाला सीट हार गए।

समधी होने का मान भी नहीं रखा | डेरा सिरसा मुखी के समधी होने के नाते हरमिंदर िसंह जस्सी को तलवंडी साबो में डेरा प्रेमियों की 25,000 वोट की सपोर्ट मानी जा रही थी, मगर चुनावी नतीजों ने इस भ्रम को भी तोड़ दिया है। जस्सी बड़े अंतर से हार गए। गंुडागर्दी से जीते अकाली |अकाली गुंडागर्दी से जीते। बूथ कैप्चर िकया इन्होंने। पूरी सरकारी मशीनरी को सिद्धू के लिए इस्तेमाल किया गया। हम शिकायतें करते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। -तलवंडी साबो से कांग्रेस कैंडीडेट हरमिंदर जस्सी

लोकतंत्र का जनाजा निकाला अकालियों ने | हमने

तो पहले ही कहा था कि बूथ कैप्चरिंग हो रही है। किसी ने ध्यान नहीं दिया। अकाली लोकतंत्र का जनाजा निकाल जीते हैं। -आप कैंडीडेट प्रो. बलजिंदर कौर कैंडीडेट प्रो. बलजिंदर कौर को अपने गांव जगा राम गांव ने भी नहीं आप तीर्थ से सिर्फ 571 वोट मिले। अकाली दल को यहां से 2244 रखी लाज वोट मिले। कांग्रेस को उनके गांव से 530 वोट मिले हैं।

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, बॉडी नाभा की ओपन जांच टीम को अल्ट्रासाउंड, आप्रेशन कब तक फ्रीजर मंे रखी जा सकती जेल में ड्रग पार्टी थिएटर के पास फटकने नहीं िदया महाराज के बेटे ने संस्कार करने की अनुमति मांगी भास्कर न्यूज | चंडीगढ़

डेरा नूरमहल के डीप फ्रीजर में रखे आशुतोष महाराज के क्लीनिकली डेड शरीर पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस के कण्णन ने कहा, इस मामले में फैसला लेने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है। ऐसे में पंजाब सरकार इस मामले पर अपना पक्ष रखे। इससे पहले जस्टिस एमएमएस बेदी की कोर्ट में महाराज के अनुयायी की तरफ से कहा गया था कि महाराज गहन समाधि अवस्था में हैं और वे जल्दी ही वापस लौट आएंगे। महाराज के बेटे दिलीप कुमार झा

की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया कि उन्हें अपने पिता की बाॅडी का अंतिम संस्कार करने का अधिकार दिया जाए। याची की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि एक बेटा अपने पिता के प्रति अपने फर्ज को निभाना चाहता है लेकिन डेरा प्रबंधन इसमें बाधा बना हुआ है। ऐसे में बॉडी को जल्दी फ्रीजर से निकलवाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई जाए। जस्टिस कण्णन ने याची के वकील से पूछा कि वे इस मामले में इतनी जल्दी क्यों कर रहे हैं। इस पर याची के वकील ने कहा कि शरीर को डीप फ्रीजर में रखा गया है। ऐसे में उनके शरीर को भी नुकसान हो रहा है। जस्टिस कण्णन ने इस पर पूछा कि डीप फ्रीजर में बॉडी को किस तरह और कब तक रखा जा सकता है। हाईकोर्ट ने डेरा प्रबंधन को भी इस मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा है।

की रिपोर्ट तलब

चंडीगढ़ | नाभा की ओपन जेल में कैदियों की ड्रग्स पार्टी के मामले में एडीजीपी जेल आरपी मीणा ने रिपोर्ट तलब कर ली है। दूसरी ओर इसी मामले में जेल मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने नाभा जेल के सुपरिंटेंडेंट हरिदेव को तलब कर लिया है। अब जेल सुपरिंटेंडेंट को इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर एडीजीपी को सौंपनी होगी। नाभा की ओपन जेल में 22 अगस्त की सुबह जब सुपरिंटेंडेंट हरिदेव जेल के राउंड पर निकले तो सभी कैदियों की हािजरी के दौरान पांच कैदी बैरकों से बाहर नहीं आए। अंदर जाकर देखा गया तो वे बेहोश मिले। पता चला कि रात को उन्होंने जमकर स्मैक का नशा किया था और जश्न मनाया था। इस पर उन्हें नाभा के अस्पताल में ले जाया गया। वहां से दो कैदियों को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि तीन को अगले दिन छुट्टी दे दी गई। जेल के सुपरिटेंडेंट हरिदेव ने बताया कि पांचों कैदी धान की दवा छिड़कने से बेहोश हुए थे नाकि ड्रग पीने से।

नारंग अस्पताल में 200 से ज्यादा डॉक्टरों ने टीम को घेरा भास्कर न्यूज | अमृतसर

हरिपुरा स्थित नारंग अस्पताल में जांच के लिए गई सेहत विभाग की टीम को वहां से रिकाॅर्ड के नाम पर सिर्फ दो फाइलें ही मिली हैं। इसके अलावा उन्हें न तो किसी रिकाॅर्ड को हाथ लगाने दिया गया, न ही अल्ट्रासाउंड के पास फटकने दिया और न ही ऑपरेशन थिएटर की जांच करने दी। सारे प्रकरण के दौरान पुलिस महज तमाशा देखती रही और सेहत विभाग की टीम डॉ. नारंग के स्टाफ और समर्थकों के सामने बेबस दिखाई दी। अस्पताल स्टाफ ने सेहत विभाग की टीम के आने से पहले पूरी तैयारी कर रखी थी। अस्पताल और उसके आसपास 200 से अधिक डॉक्टर समर्थक पहले से ही जमा थे। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात थी। जैसे ही डॉ. आरएस सेठी की अध्यक्षता में टीम वहां पहुंची डॉक्टर समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। स्टाफ ने टीम को मात्र दो फाइलें थमाई गई, जिनमें

पुलिस के साथ पहुंची सेहत िवभाग की टीम को अस्पताल के बाहर भी रोके रखा। उन दो महिलाओं संबंधी रिकार्ड मौजूद था। जिनकी मौत गर्भवती होने के दौरान 13 और 15 जुलाई को हुई थी। सिविल सर्जन डॉ. राजीव भल्ला ने बताया कि दाे महिलाओं संबंधी मिला रिकार्ड अधूरा है। महिलाओं को क्या बीमारी थी, इनका आपरेशन क्यों किया, किस डॉक्टर ने आपरेशन किया, किस डॉक्टर ने एनेस्थीसिया दिया। इन जानकारी फाइलों में नहीं है।

नर्सिंग होम का बिजली बिल 88 लाख भे ज ा, डाॅ क ्टर है र ान नफरत नहीं, शांति के सौदागर हैं : अहमदिया कम्युनिटी सोशल कॉज

पीयू बुक फेयर में अहमदिया मुस्लिम कम्यूनिटी कर रही प्यार और धार्मिक समानता का प्रसार

ननु जोगिंदर सिंह | चंडीगढ़

‘हम नफरत नहीं, चाहत के सौदागर हैं।’ ‘मुहब्बत सबके लिए, नफरत किसी से नहीं’ ऐसे कई संदेशों काे चेहरे पर मुस्कान लिए फैला रहे हैं कुछ युवा। अहमदिया मुस्लिम कम्युनिटी इंटरनेशनल मिशनरीज से जुड़े ये लोग 25 साल से इस्लाम में दिए गए मुहब्बत के संदेश का प्रसार करने में जुटे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में शुरू हुए पहले बुक फेयर में मिशनरीज के अब्बास अहमद और हुसाम अहमद ने बताया, कई साल हो गए यह कोशिश करते हुए कि जेहाद के नाम दुनिया भर में चल रही जंग की वजह से मुस्लिमों की जो छवि खराब हो रही है,

उसे सुधारा जा सके। दोनों यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के बीटेक स्टूडेंट हैं। इन्होंने बताया, इस काम में जिस शिदद्त से उनके खलीफा मिर्जा मशरूर अहमद लगे हैं उसी पवित्रता से वे लोग भी दुनिया को बताना चाहते हैं कि मुस्लिम जमात भी शांति चाहती है। उन्होंने कहा, अहमदिया जमात का हैडक्वार्टर कादियां, बटाला में हैं। इसकी शाखाएं मालेरकोटला, चंडीगढ़ में भी हैं। कादियां कॉलेज से इस्लामिक एजुकेशन में ग्रेजुएट हुसाम कहते हैं कि दहशतगर्दों की वजह से हमारा पूरा टाइम इस्लाम को लेकर सफाई देने में ही निकल जाता है, इसके प्रसार के लिए तो टाइम ही नहीं मिलता।

ये कर रहे काम

} जेहाद के नाम पर लोगों को मारकर मैंने फेसबुक पर कभी रोक इस्लाम के लिए नफरत पैदा करने नहीं लगाई। वाले देशों में सम्मेलन कर, लोगों से इसका इस्तेमाल मुलाकात कर, स्कूली बच्चों से मिल शांति फैलाने के लिए बना रहे दिल में जगह। } इकोनॉमिक इश्यूज के लिए हो रही किया जा सकता है। जंग काे धर्म कहने की खिलाफत। -ख़लीफा मिर्जा } मिशन की साइट www.alislam. मशरूर अहमद org को फेसबुक पेज के साथ भी जोड़ा है ताकि आम लोग इससे वाकिफ हो सकें। } मिशनरीज दहशतगर्दी और इस्लाम, वर्ल्ड क्राइसिस एंड दि पाथवे टू पीस और मुहम्मद साहिब की जिंदगी से जुड़ी किताबें और पम्फलेट बांट रहे।

^

पठानकोट | डल्हौजी रोड स्थित शर्मा नर्सिंग होम के डाॅ. एेके शर्मा को पावरकॉम ने 88 लाख 68 हजार 370 रुपए का िबल भेजा है। बिल देखते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने एक्सईएन को शिकायत देकर बिल को रेक्टीफाई करने को कहा है। डाॅ. शर्मा ने बताया, उनके नर्सिंग होम में केवल दो एसी और कुछ कूलर ही लगे हैं और औसतन उनका बिल 10 से 12 हजार रुपए ही आता है, लेकिन इस बार तो पावरकाॅम ने कहर ढाह दिया। उनका बिजली का मीटर नंबर 10177985 है। उन्हें जो बिल दिया गया है उसमें पुरानी और नई मीटर रीडिंग के आंकड़े को देख कर बात समझ में आ जाती है कि कहीं न कहीं मीटर रीडिंग लेते समय ही गलती हुई

है। एसडीओ दिलजीत सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम के इलेक्ट्रानिक मीटर में कोई खराबी न हो या रीडिंग लेते समय कोई गलती न रह गई हो। इसकी जांच कराएंगे।


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.