सुलभ स्वच्छ भारत (अंक - 32)

Page 24

24 अंतरराष्ट्रीय

24 - 30 जुलाई 2017

कनाडा @ 150 वर्ष कनाडा स्थापना दिवस

सुंदरता और संपन्नता में दुनिया के अनूठे देश कनाडा ने अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं

क्षे

एसएसबी ब्यूरो

त्रफल के नजरिए से रूस के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा ने अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं। कनाडा समृद्ध देश तो है ही, साथ ही काफी खूबसूरत और शांतिप्रिय भी है। यहां एक ओर लाखों मील में फैला बर्फीला संसार है तो दूसरी ओर हैं लंबे-चौड़े समुद्री तट। बीच में कहीं हरे-भरे घास के मैदान हैं तो कहीं सदाबहार जंगल, मरुस्थल, लंबी-चौड़ी नदियां और झीलें भी हैं। कुल मिलाकर कनाडा ऐसा

समृद्ध, खूबसूरत और शांतिप्रिय देश है जहां आप बार-बार जाना पसंद करेंगे। ध्यान रखने लायक यह है कि कनाडा जाकर ही आप विश्व के सबसे बड़े जलप्रपात नियाग्रा के अद्भुत, अलौकिक और विकराल रूप को देख पाएंगे। भारत से कनाडा का एक खास रिश्ता है।

कनाडा में पंजाब की झलक साफ दिखती है। भारत और कनाडा का यह रिश्ता काफी पुराना है। हर साल भारत से करीब 30,000 लोग यहां जाकर बसते हैं। वैसे कनाडा बहु संस्कृतियों वाला देश है। यही कारण है कि शताब्दियों से लोग यहां रह रहे हैं और उनकी अलग संस्कृति की झलक साफ तौर

कनाडा आने के बाद यहां का संसद भवन अवश्य देखना चाहिए। यहां से आप नियाग्रा के रास्ते में वाइन के लिए मशहूर वाइनयार्ड होते हुए विख्यात नियाग्रा जलप्रपात देखने जा सकते हैं

एक नजर

कनाडा की खोज 1867 में हुई, जब ब्रिटिश व फ्रांसीसी यहां आए

कनाडा में पंजाब की झलक साफसाफ दिखती है हर साल भारत से करीब 30,000 लोग यहां जाकर बसते हैं


Issuu converts static files into: digital portfolios, online yearbooks, online catalogs, digital photo albums and more. Sign up and create your flipbook.